कोरोना वैक्सीन न लेने वालों का वेतन रोक देंगे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कोरोना वैक्सीन न लेने वालों का वेतन रोक देंगे

आलोक कुमार 
पटना.देश भर में चरणबद्ध ढंग से कोविड वैक्सीन दिया जा रहा है.01अप्रैल से कोविड वैक्सीनेशन के फेज 3 की शुरुआत हो चुकी है. इस चरण में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. बिहार सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. सरकार ने सभी जिलों के डीएम और डीईओ को निर्देश जारी किया है कि राज्य के सभी शिक्षकों का भी टीकाकरण किया जायेगा. पुलिसवालों के लिए भी कोरोना का टीका लेना अनिवार्य कर दिया है. ऐसा नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी. 


बिहार सरकार के आदेश के बाद पश्‍च‍िम चंपारण में सभी पुलिसकर्मियों के लिए कोराेना का टीका लेना अनिवार्य कर दिया गया है. पश्‍च‍िम चंपारण के मेजर जितेन्द्र प्रसाद ने बताया कि एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश के आलोक में सभी पुलिसवालों को इसकी जानकारी दे दी गई है. अगर इस हफ्ते के अंत तक कोई पुलिसवाला टीका नहीं ले पाया तो उसकी वेतन रोक दी जाएगी. पुलिस लाइन में सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर दी गई है.  

पश्‍च‍िम चंपारण के एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश के बाद सभी पुलिसकर्मी टीका लेने के लिए पीएचसी में पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि शहरी पीएचसी में अब तक करीब एक हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है. हर रोज औसतन 50 लोगों का टीकाकरण होता है. सरकारी कर्मियों के साथ आम लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है. 

गौरतलब हो कि इससे पहले बुधवार को बिहार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने संयुक्त रूप से सभी जिलों के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिले में टीकाकरण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. शिक्षा विभाग की ओर से सभी शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण का निर्देश दिया गया है. 


आपको बता दें कि इंडिया में कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा ऐसे लोग शामिल, जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा है. इसलिए केंद्र सरकार ने इसी वजह से 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को हाई रिस्क ग्रुप में रखा है और 1 अप्रैल से इस एज ग्रुप के सभी लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है. क्योंकि कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्‍यादा असर 45 साल से ज्‍यादा उम्र वालों पर हो रहा है. 

भारत सरकार ने तय किया है कि 1 अप्रैल 2021 से 45 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के सभी नागरिकों को वैक्‍सीन दी जाएगी. कट-ऑफ डेट 1 जनवरी, 1977 है यानी अगर आपका जन्‍म इस तारीख से पहले हुआ है, तो आप टीका लगवा पाएंगे.अभी 45 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीका लग तो रहा है, मगर उन्‍हें ही जिन्‍हें कोई को-मॉर्बिडिटी है.इसके अलावा 60 साल से ऊपर के हर व्‍यक्ति को वैक्‍सीन लग रही है. 

मास्क व शारीरिक दूरी से कोरोना का भय दूर रहेगा.बगहा दो पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी सह कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नोडल पदाधिकारी डॉ. रणवीर ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने के साथ रोग प्रतिरोधी क्षमता को भी मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए दिनचर्या में आवश्यक बदलाव लाना होगा. सुबह उठकर गर्म पानी के सेवन करने के साथ रहन सहन में साफ सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है. गर्म व ताजा भोजन का उपयोग करने की सलाह देते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कम से कम दो बार भाप लेना आवश्यक है. 


डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना का प्रसार मुंह व नाक से निकलने वाली हवा से होता है. इससे बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है.फिलहाल बाजार में निकलने वाले अधिकांश लाेग मास्क नहीं लगा रहे हैं. कोरोना मरीजों का इलाज करनेवाले चिकित्सकों, वैक्सीनेशन या जांच में लगे स्वास्थ्यकर्मियों की बात छोड़ दी जाए तो मास्क की गंभीरता को कोई नहीं समझ रहा है.ऐसे में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. नियमित टीकाकरण के लिए क्षेत्र में निकले स्वास्थ्य कर्मियों यथा एएनएम व आशा के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने की अपील की जा रही है.स्वास्थ्य कर्मियों माध्यम से प्रभातफेरी आदि के द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जाता है. शहरी पीएचसी में अब तक करीब एक हजार लोगों का टीकाकरण हो चुका है.प्रतिदिन औसतन 50 लोगों का टीकाकरण होता है.सरकारी कर्मियों के साथ आम लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है. 


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :