गरीबों को बसाने का काम करे सरकार - सुदामा प्रसाद

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

गरीबों को बसाने का काम करे सरकार - सुदामा प्रसाद

मुजफ्फरपुर.शहर स्थित महाराजी पोखर के निकट बसे शहरी गरीबों की मुहल्ला सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत गरीबों को उजाड़ने नहीं बल्कि बसाने का काम करे. लेकिन इस योजना के तहत सभी जिलों में शहर से गांव तक दसियों लाख गरीबों को उजाड़ने का नोटिस थमा दिया गया है. 

उन्होंने आगे कहा कि इस संदर्भ नीतीश सरकार को सोचना चाहिए कि पोखर,नहर और सड़क के किनारे लाखों गरीब परिवार बसे हुए हैं जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है. सरकार उनको हटाने के पहले घर बनाने के लिए जमीन और पक्का मकान की व्यवस्था करे.सरकार स्मार्ट सिटी और सौन्दर्यीकरण के नाम पर झुग्गी- झोपड़ी में किसी तरह से जीवन बसर कर रहे शहरी गरीबों और फूटपाथी दूकानदारों को उजाड़ने में लगी है जिसका सड़क से सदन तक विरोध किया जायेगा. 

आगे माले विधायक ने कहा कि विधानसभा के भीतर बहस के दौरान हमने सरकार को चेताया था कि गरीबों और विकास के नाम पर बनी योजनाओं की गाज सबसे ज्यादा गरीबों पर ही गिरती है जिस पर रोक लगनी चाहिए.शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों एकड़  सरकारी जमीन और यहां तक झीलों व पोखर की जमीन पर भूमाफियाओं और दबंगों का कब्जा है. 

लेकिन उनको सरकारी नोटिस नहीं दी जाती है.उल्टे उन्हें अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त रहता है.उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला में 17 हजार एकड़ में फैले कांवर झील के 12 हजार एकड़ पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है लेकिन सरकार चुप है.उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि मुजफ्फरपुर शहर में भी जिला परिषद् व नगर निगम की जमीन को भूमाफियाओं ने अधिकारियों से सांठगांठ कर जैसे-तैसे कब्जा कर रखा है.शहर के भीतर की ऐसी सरकारी जमीनों को भूमाफियाओं से मुक्त कर शहरी गरीबों के बीच आवास के लिए आवंटित किया जाना चाहिए. 

मुहल्ला सभा का संचालन शहनवाज हुसैन नौशाद ने किया.सभा को माले नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, इंसाफ मंच के नेता आफताब आलम, फहद जमां, रेयाज खान, मजदूर नेता ऐक्टू के सचिव मनोज यादव सहित अन्य ने संबोधित किया. इस दौरान सभा में शामिल मुहल्ले की गरीब महिलाओं ने कहा कि पोखरा के सौन्दर्यीकरण के नाम पर प्रशासन द्वारा बार-बार उजाड़ने की धमकी दी जाती है.हम गरीबों से तरह-तरह का टैक्स लिया जाता है लेकिन शुद्ध पेयजल और शौचालय की भी समस्या बनी हुई है.लेकिन हम अपने घर व जमीन तथा  अधिकार के लिए आंदोलन तेज करेंगे. 


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :