कई जिलों में कम पड़ रही है वैक्‍सीन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कई जिलों में कम पड़ रही है वैक्‍सीन

आलोक कुमार  
पटना.पटना के अलावा, बेतिया, बक्सर,सासाराम जैसे कुछ जिलों में में वैक्सीन की कमी हो गई है. जानकारी यह भी है कि राजधानी पटना के महावीर वात्‍सल्‍य अस्‍पताल से भी लोगों को बगैर टीका लगवाए लौटना पड़ा था. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने टीके की कमी की बात को इनकार कर दिया था. 
बेतिया 
पश्चिम चम्पारण में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सतर्क होकर लगातार कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है. लेकिन नरकटियागंज में कोरोना वैक्सीन अचानक खत्म हो जाने से सरकार के स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की पोल खोल दी है. दर्जनों लोग टीका लगवाने के लिए अनुमण्डलीय अस्पताल में बने कोविड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन वैक्सीन खत्म होने के कारण टीकाकरण बंद रहा और दूर दराज से आए लोग निराश होकर वापस चले गए. 

बता दें कि कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग वैक्सीनेशन के लिए दूर-दराज से अनुमंडल अस्पताल पहुंच रहे हैं. ताकि वो कोविड-19 का टीका लेकर अपने आप को सुरक्षित कर सकें. ऐसे में वैक्सीन के खत्म हो जाने से उन्हें परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. 

दरअसल, कोविड स्वास्थ्य केंद्र में कोई विभागीय कर्मचारी भी नहीं है. जिसके कारण टीकाकरण कराने आये लोगों को सटीक जानकारी मिल सके. स्वास्थ्य प्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन खत्म हो गया है, जिसकी सूचना जिला अस्पताल को दे दी गयी है. वैक्सीन आने के बाद फिर से टीकाकरण शुरू किया जाएगा. 

बक्सर में 

कोरोना की वैक्सीन कम पड़ जाने के कारण गुरुवार को टीकाकरण का कार्य नहीं हो पाएगा. बुधवार को भी महज 14 सेंटरों पर ही टीकाकरण कराया गया. पिछले दिनों 12 हजार वैक्सीन पटना के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बक्सर जिले को उपलब्ध कराया गया.साथ ही साथ अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने का भी आदेश था. इसके चलते 38 से बढ़ाकर 68 सेंटरों पर टीकाकरण पूरे जिले में दो दिनों तक चला. इसी में 12 हजार वैक्सीन कम पड़ गई.ऐसे में, बुधवार को कम दवा रहने के कारण मात्र 14 सेंटरों पर ही टीकाकरण का कार्य कराया गया. इनमें बक्सर शहर में तीन और बाकी सभी पीएचसी पर टीकाकरण को नियमित किया गया. इसमें भी चौसा प्रखंड के पीएचसी पर आज टीकाकरण नहीं हो सका.यहां वैक्सीन पूरी तरह से खत्म मंगलवार को ही हो गया था.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए विभाग से बक्सर के लिए 40 हजार वैक्सीन की डिमांड की जा चुकी है. लेकिन, अभी तक इसे उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. वैक्सीन की कमी के चलते ही कम सेंटरों पर बुधवार को टीकाकरण कराया गया. कम वैक्सीन के कारण ही गुरुवार को टीकाकरण करना असंभव लग रहा है. जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी तो टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा.मालूम हो कि वर्तमान में बक्सर जिला में कुल 68 जगहों पर वैक्सीनेशन व कोरोना जांच की जा रही है. इसे बढ़ाकर 75 जगहों तक किया जाएगा. 

सासाराम 

कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़ते ही जिले में वैक्सीन की भी कमी हो गई है. वैक्सीन नहीं रहने के कारण आज कई प्रखंडों के टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण कार्य नहीं हो पाया. राजपुर समेत कई प्रखंडों मे लाभुक वापस लौट गए. हालांकि विभागीय निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग की टीम औरंगाबाद से वैक्सीन की एक हजार वायल प्राप्त कर ली है. पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण शुक्रवार को जिला मुख्यालय में महज चार स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा. जिसमें सदर अस्पताल के अलावा सदर पीएचसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौलिया व सागर शामिल है.कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच वैक्सीन समाप्त होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों व कुछ उप केंद्रों पर बने वैक्सीनेशन सेंटर से बैरंग लौटने पर कई लोगों में नाराजगी देखी गई.हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि जल्द ही वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है तथा सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण कार्य शुरू किया जाएगा. 


डीआइओ डॉ. आरकेपी साहु ने बताया कि वैक्सीन के अभाव में आज कई प्रखंडों में टीकाकरण कार्य नहीं हो सका. 65 में से सिर्फ 18 स्थानों पर ही टीकाकरण कार्य किया जा सका है.राज्य से एक हजार वैक्सीन वायल उपलब्ध कराई गई है, जिसे औरंगाबाद से प्राप्त कर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखी गई है. सरकार से और वैक्सीन की मांग की गई है.वरीय अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जिले को शीघ्र ही वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएगी. टीकाकरण कार्य में वैक्सीन मिलते ही तेजी आ जाएगी.वैक्सीन उपलब्धता के मद्देनजर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल चार केंद्रों पर ही टीकाकरण किया जा रहा है.जिसमें सदर पीएचसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौलिया व सागर शामिल है.कहा कि अबतक 113555 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. 

आज यहां टीका लग रहा है 

- सदर अस्पताल सासाराम 

- पीएचसी सासाराम 

-शहरी स्वास्थ्य केंद्र बौलिया-सासाराम 

- शहरी स्वास्थ्य केंद्र सागर-सासाराम 

इस बीच बिहार के कुछ जिलों में कोरोना वैक्‍सीन की कमी की खबरों के बीच शुक्रवार को यानी आज वैक्सीन की नौ लाख डोज मिलेंगी. इसके पहले प्रदेश को महज तीन दिन पहले आठ लाख वैक्सीन की डोज मिली थी.  जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे की फ्लाइट से वैक्सीन की खेप पटना पहुंच जाएगी. इससे पहले 7 अप्रैल को भी 8 लाख डोज बिहार को वैक्सीन मिला था. 

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि राज्य में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि राज्य को शुक्रवार को केंद्र से कोरोना वैक्सीन के नौ लाख डोज और प्राप्त हो जायेंगे.  

पटना के अलावा, सासाराम, बक्सर जैसे कुछ जिलों में में वैक्सीन की कमी हो गई है. जानकारी यह भी है कि राजधानी पटना के महावीर वात्‍सल्‍य अस्‍पताल से भी लोगों को बगैर टीका लगवाए लौटना पड़ा था. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने टीके की कमी की बात को इनकार कर दिया था. 

बता दें कि पटना एम्स में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई है. जिन्हें इलाज के लिये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. एम्स में कुल 112 कोरोना मरीज इलाजरत हैं. वहीं पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटे में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :