गंगा घाट पर वह देहमयी शाम..

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

गंगा घाट पर वह देहमयी शाम..

सतीश जायसवाल  
स्थानीय लोगों ने फ्रांसीसी दिनों के स्ट्रैण्ड को अब अपना गंगा घाट बना लिया है. और अब यही कहते हैं.   
चन्दन नगर हुगली जिले में है. और गंगा घाट के ठीक सामने, जो यहां से दिख रहा है वहाँ, से उत्तरी २४ परगना जिला लग जाता है. दिन भर घर से बाहर रहे काम-काजी लोग शाम के समय नदी पार करके अपने घरों को लौटते हैं. जैसे चिड़ियाँ अपने नीड़ों की तरफ लौटती हैं. और देर तक आकाश पर कलरव करती रहती हैं. नदी पार कराने   के लिए यहां स्टीमरें चलती हैं. 
रोजाना आना-जाना करने वाले लोगों के साथ मैंने भी नदी का एक फेरा लगाया. अभी तक मैं घाट से नदी को  देख रहा था. अब नदी से घाट की तरफ देख रहा था. नदी पर अँधेरा उतर रहा था. और घाट की तरफ रोशनियां हो रही थीं. रोशनियां पानी में उतर रही थीं. और नाव से उतरे हुए लोग अपने-अपने घरों को जाने की जल्दी में थे. रोशनियों में उनकी ये जल्दियाँ दिख रही थीं. और रोशनियों से थोड़ा दूर होते ही वो लोग छायाओं में तब्दील हो रहे थे. 
घाट पर मछलियों की एक दुकान लगी हुयी थी. और अभी-अभी नदी से निकाली गयी ताज़ी मछलियां दुकान पर मिल रही थीं. उस एक अकेली दुकान पर भीड़ थी. दिन भर के बाद घर लौट रहे अपने लोगों के लिए, वहां देहमयी बंग स्त्रियां मछली खरीद रही थीं. और दुकान की रौशनी में दूर से दिख रही थीं. मछलियां खरीदती हुयी स्त्रियों की देह गंगा के जल से छल-छल हो रही थीँ. और एक विपुल दृश्य की रचना कर रही थीं. दृश्य में संगीत की लयबद्धता थी. वह किसी संध्या राग में निबद्ध थी. और यहां तक सुनाई पड़ रही थी,जहां बैठकर हम चाय पी रहे थे. 
हमने वहीं, घाट पर एक गुमटी में बैठकर चाय पी. चाय के साथ सरसों तेल के झाल वाली मूडी भी खायी. और उस संध्या राग का स्पर्श किया.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :