लालू प्रसाद यादव को जेल या बेल

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू प्रसाद यादव को जेल या बेल

आलोक कुमार 
पटना.पटना.चारा घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर गुरूवार को सुनवाई होगी. शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव को जेल या बेल को लेकर संशय की स्थिति बन गयी है.इस समय लालू का पूरा परिवार भगवान की शरण में है.नवरात्रि और रमजान के पवित्र माह में लालू यादव के बेटे जहां मां अंबे और भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं वहीं उनकी लालू की बेटी रोहिणी आचार्य रोजा रख रहे हैं.लालू प्रसाद यादव के बच्‍चे ये पूजा-पाठ और रोजा अपने पिता की अच्‍छी सेहत और जेल से जल्‍द रिहाई के लिए कर रहे हैं. 

बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने डोरंडा ट्रेजरी से जुड़े केस की सुनवाई सप्ताह में दो दिन करने का निर्णय लिया है, जिससे इस केस में स्पीडी ट्रायल होना तय माना जा रहा है. अभी इस केस में लालू प्रसाद समेत 120 अभियुक्त ट्रायल फेस कर रहे हैं, जिन पर चारा खरीद के नाम पर करीब 139 करोड़ की अवैध निकासी डोरंडा ट्रेजरी से करने का आरोप है. दुमका केस में लालू प्रसाद के बेल पर हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. सजायाफ्ता लालू प्रसाद इन दिनों बीमार चल रहे हैं, जिनका इलाज एम्स नई दिल्ली में चल रहा है. 

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट राहत देने के मूड में नहीं दिख रही. ऐसा इसलिए क्योंकि कोर्ट में शुक्रवार फिर एक बार लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई को टाल दिया है. कोर्ट ने आज जमानत याचिका मामले में सुनवाई करते हुए सीबीआई और लालू यादव के वकील के पक्ष को सुना, जिसके बाद कोर्ट सुनवाई 16 अप्रैल तक टाल दिया. 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की रिहाई एंव अच्छी सेहत के लिए रोजे रखने की शुरुआत कर दी है. इस बीच झारखंड के मधपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को देवघर पहुंचे थे. वहां तेजस्वी ने भगवान शिव के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. वहीं, चैती नवरात्र पर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी अपने आवास पर मां अम्बे की पूजा पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं. 

बता दें कि लालू की बेटी रोहिणी ने सोमवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी थी कि अपने पिता का स्वास्थ्य ठीक होने और जेल से रिहाई के लिए रोजा रखेंगी. रोहिणी ने सोमवार को किए अपने ट्वीट में लिखा था, 'रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है. इस साल हमने भी फैसला किया है कि पूरे महीने अपने पापा के सेहतयाबी और सलामती के लिए रोज़े रखूंगी. पापा की हालत में सुधार हो और जल्दी न्याय मिल सके इसकी भी दुआ करूंगी. साथ ही मुल्क में अमन चैन हो इसलिए ईश्वर/अल्लाह से इसकी कामना करूंगी.' 

इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, साथ में चैती नवरात्र भी है, मेरे अंदर इतनी हिम्मत है कि मैं दोनों पावन पर्व पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर सकती हूं. मुझे किसी जहरीले परवरिश की नफरती सोच से कोई फर्क नहीं पड़ता. आप सभी को चैती नवरात्र की भी हार्दिक शुभकामनाएं. 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रोहिणी आचार्य के इस ऐलान के बाद निशाना साथा धा. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज जमानत पर उनकी रिहाई के लिए परिवार के जो सदस्य व्रत और रोजा दोनों रखने करने की बात कर रहे हैं, वे दरअसल किसी भी उपासना पद्धति के प्रति ईमानदार नहीं हैं. उससे कुछ होने वाला नहीं. लालू परिवार सत्ता और सम्पत्ति के लिए ईश्वर-छठी मइया और अल्ला को भी धोखा देने की कोशिश करता रहा है.' 

सुशील मोदी ने अन्य ट्वीट में लिखा, 'लालू प्रसाद न ठीक से हिंदू हो पाये, न इस्लाम की शिक्षा ग्रहण कर पाये. कोई भी धर्म गरीबों-दलितों को सताने की इजाजत नहीं देता. उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के तरत जो सजा मिली है, उसे पूरा कर अपने किए का प्रायश्चित करना चाहिए.' 

इस पर लालू की बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर कहा कि हमको व्रत और रोजा पर ईश्वर अल्लाह को धोखा देने की बात वही नाकाम व्यक्ति कर रहा है 
जो ना ठीक से बिहारी हुआ 
ना ही राजस्थानी! 
इस चुनाव में भी बुरा हाल हो गया! ना घर का रहा, ना घाट का! 
एक बात बताइये आपकी पत्नी मंदिर जाकर पूजा करती हैं 
हिन्दू धर्म पर ज्ञान दे रहे 
खुद ईसाई से शादी किये हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :