पप्पू यादव पीड़ितो की मदद में उतरे

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पप्पू यादव पीड़ितो की मदद में उतरे

पटना.पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के मैनपुरा स्थित एलसीटी घाट पर महादलित रहते हैं.सुरक्षा तटबंध से सटे रहने वाले महादलित पहले महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल की खाली भूखंड पर रहते थे.वहां भी महादलित आगलगी का सामना किये थे.उस समय झोपड़ी में सो रहे बालक जिंदे में जलकर जलकर मर गया.इस बार की आगलगी में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है. 

बता दें कि रविवार 11 अप्रैल की सुबह खाना पकाने के दौरान एक झोपड़ी में सिलेंडर फट गया.सिलेंडर फटने से झोपड़ी में आग लग गई. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग की चपेट में आने से 25 परिवारों से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं. आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुट गई.कुछ देर बाद आग पर काबू पाया जा सका. सूचना मिलने पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. 

बताया जाता है कि घटना दिन के करीब 11:30 बजे की है. महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल के सामने एलसीटी घाट पर बनी एक झोपड़ी में अचानक धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं.उक्त झोपड़ी के आसपास 25 परिवारों से अधिक झोपड़ियां थीं. आग की लपटें उठने के बाद उसमें रह रहे लोग किसी तरह भागकर बाहर निकले.आग लगने से आसपास के रहने वाले लोग भी बचाव कार्य में जुट गए. इसी बीच दो से तीन छोटा सिलेंडर फटने की बात सामने आई.पहले तो लोग खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग की लपटें अन्य झोपड़ियों तक पहुंच गईं. सड़कों पर भीड़ जमा होने से एक लेन बंद हो गई. 

सिलेंडर फटने की सूचना मिलने के पांच से सात मिनट बाद ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई.फायर मैन आग बुझाने में जुट गए.कुछ देर बाद स्थित सामान्य हो गई. आगजनी से कितने की क्षति हुई? इसका अग्निशमन विभाग आकलन कर रहा है. हालांकि घटना में किसी के जख्मी होने की बात सामने नहीं आई है.घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही. 

पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 22 सी की वार्ड पार्षद रजनी देवी के आदेश पर पार्षद प्रतिनिधि पप्पू राय ने 25 अग्नि पीड़ित परिवारों को भोजन की व्यवस्था करा दिये हैं. पीड़ितों की सहायता करने इनरव्हील क्लब पटना ने कदम बढ़ाये. इनके माध्यम से राशन वितरण किया गया. हरेक परिवार की स्थिति बहुत ही ज्यादा व गंभीर है.वहां पर एक भी परिवार नहीं है जिसका कुछ समान भी बचा हो .सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया. 

जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी आगे आए. उन्होंने जन अधिकार पार्टी की तरफ से सहायता राशि की सहायता प्रदान की.पप्पू यादव एलसीटी घाट जाकर अग्नि पीड़ित 25 परिवार को प्रति परिवार 3000 की सहायता प्रदान की। साथ ही आगलगी पीड़ित दुकानदारों को 5000 प्रति दुकानदार सहायता की.उन्होंने कहा कि आगे भी आपदाग्रस्त परिवार को हर सम्भव पार्टी की तरफ से सहायता दिया जाएगा.पप्पू यादव ने कहा कि शहर के आगलगी की घटना होती हैं. सभी नेताओं और आला अधिकारी को शहर में रहते हुए भी अभी तक कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पाई हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग हैं कि सरकार सभी अग्नि पीड़ितों के लिए सरकारी आवास और राशन की व्यवस्था तत्काल करें.  

बताया जाता है कि सुशीला देवी ठेला पर सब्जी बेचती थीं.उनका ठेला जल गया.उसी तरह राजेश पासवान हैं,जो ठेला चलाते थे.वह सीमेंट और अन्य सामान वगैरह ढोकर दो पैसा कमाते थे.इन दोनों का परिश्रम को नमस्कार व लोगों को खुद्दार बनाएं रखने के लिए इनरव्हील क्लब पटना ने ठेला खरीदकर दिया है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :