पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत

मुंगेर.कोरोना से बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की मौत हो गई.कुछ दिन पहले जेडीयू के तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का कोरोना से संक्रमित हो चुके थे, सांस लेने में उन्हें समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह 4:30 पर उन्होंने अंतिम सांस ली.वह 65 साल के थे.  

बिहार के चर्चित पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी नहीं रहे.शुक्रवार काे आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए.तारापुर विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी का सांस लेने में तकलीफ होने और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां कोरोना से पूर्व शिक्षा मंत्री की मौत हो गई.मंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद ही ने अपने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.उन पर भ्रष्टचार के आरोप लगे थे. 

मेवालाल चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक रहे. 2020 कि विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें शिक्षा मंत्री के पद की जिम्मेदारी दी गई थी.लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. मेवालाल चौधरी भागलपुर के सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे. कुलपति रहते हुए उन पर नियुक्ति घोटाले का आरोप लगा था. 

बता दें कि 2 वर्ष पहले बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड की पूर्व विधायक नीता चौधरी की मौत हो गई थी. पूर्व विधायक का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था.वर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी 
की पत्नी व तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी  
तारापुर की पूर्व विधायक नीता चौधरी बीते 27 मई को गैस जलाने के क्रम में आग लगने से बुरी तरह झुलस गई थी. उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई. आग लगने की इस घटना में नीता के पति और तारापुर के वर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी भी झुलस गए. पत्नी को आग से बचाने के दौरान मेवालाल चौधरी भी घायल हो गए. 

मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 में तारापुर सीट से चुनाव जीतने के बाद जेडीयू नेता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में जगह दी थी. हालांकि, 68 वर्षीय नेता के शिक्षा मंत्री बनने के बाद काफी विवाद हुआ था. विपक्ष ने दागी नेता को शिक्षा मंत्री बनाए जाने के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था. इसी का नतीजा था कि शिक्षा मंत्री बनने के चंद घंटों के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. 

जिला में 14 नया माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए. जिले में संक्रमण की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि महल अप्रैल माह में 840 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. एक अप्रैल को संक्रमितों की संख्या जिला में 4006 थी, जबकि 16 अप्रैल को यह अांकड़ा बढ़कर 4846 पहुंच गया है.संक्रमण की संभावना से लोग इस कदर भयभीत हैं कि जांच कराने वालों की भीड़ अस्पताल में लग रही है. 

सदर प्रखंड में 10 नए कंटनेमेंट जोन बने 
डीएम के आदेश पर नए 14 स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए. जिसमें सदर प्रखंड के 10 स्थान क्रमश: महुली अादर्शग्राम टीकारामपुर, माधोपुर नून इलेक्ट्रोनिक, हैप्पी बेकरी गांधी गली, अशोक स्तंभ चौक बाजार, दलहट्‌टा बिचली गली मोर, नीतिबाग रायसर, माधोपुर नया टोला, शास्त्रीनगर होंडा शोरूम, कल्लूबाड़ा, शास्त्रीनगर गली नंबर 4 शामिल है.इसके अलावा धरहरा प्रखंड के औड़ा बगीचा और बरईचक तथा महरना और बरियारपुर प्रखंड के नीरपुर को माइक्रो कंटनेमेंट जोन बनाया गया है। अभी जिले में 67 माइक्रो कंटनेमेंट जोन सक्रिय हैं. 

डीएम के अादेश पर अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा ने भारतीय रेड क्रास सोसाइटी, चैंबर आफ कामर्स, रॉटरी क्लब, नेहरू युवा केन्द्र, लायंस क्लब, नागरिक मंच, अंगिका महिला विकास संस्थान और गंगांजलि संस्था के अध्यक्ष व सचिव को पत्र प्रेषित कर कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार हेतु सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। ताकि लोग जागरूक हो सके। 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :