बिहार पंचायत चुनाव का फैसला अभी नहीं

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार पंचायत चुनाव का फैसला अभी नहीं

आलोक कुमार 
पटना.बिहार में पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. बिहार में बेकाबू कोरोना की रफ्तार के मद्देनजर बिहार पंचायत चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. कोरोना संकट के बीच बिहार निर्वाचन आयोग ने ये बड़ा फैसला बुधवार को लिया है. इसके साथ ही कल यानी 22 से लेकर 24 मार्च तक कर्मियों का ऑनलाइन चुनाव प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया गया है. 

बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. 15 दिनों बाद स्थिति की समीक्षा के बाद बिहार पंचायत चुनाव के बाबत कोई फैसला लिया जाएगा. माना जा रहा था कि इवीएम विवाद सुलझने के एक दो दिन में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती थी. लेकिन इसे अब कोरोना के कारण टाल दिया गया है. 

इस महामारी से आयोग कार्यालय के साथ-साथ विभागों एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी के संक्रमित होने की सूचना मिली है. ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2021 की अधिसूचना पर 15 दिनों के बाद परिस्थितियों की समीक्षा कर निर्णय लेने का निर्णय लिया गया है. 

पंचायत चुनाव की अधिसूचना के संबंध में बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि अप्रैल के अंत में अधिसूचना प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच पूरे देश सहित राज्य में कोरोना से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की सूचना मिलने लगी. इसके बचाव के लिए कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. जिला प्रशासन पूरी तरह से आमजनों को कोविड से सुरक्षा करने में व्यस्त है, जो एक अनिवार्य सेवा है. 

बताया जा रहा है कि बीते दिनों जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री संग बैठक में कोरोना संकट के बीच पंचायत चुनाव कराने में असमर्थता जताई थी. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने भी कहा था कि चुनाव के बारे में फैसला आयोग को लेना है. 

बता दें कि बिहार में कोरोना लगातार खतरनाक होता जा रहा है. आए दिन नये मामले और मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. सरकार के द्वारा लगाई गई तमाम पाबंदियों के बाद भी कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे. ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी सुरक्षा स्वयं करें. सरकार द्वारा बनाई गईं गाइडलाइंस का पालन करें, केवल जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और मास्क जरूर पहने. 

बिहार में पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. चुनाव आयोग  ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. बिहार के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 15 दिन बाद समीक्षा बैठक की जाएगी. उसके बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की ट्रेनिंग स्थगित की गई है. 

बिहार में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं कहने को तो सरकार ने राज्य में भले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया हो, लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. बिहार में मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 10 हजार 455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. राज्य में एक दिन में कुल 1,06,156 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में पहली बार 51 संक्रमितों की मौत हुई है. बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहली बार राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,06,156 नमूनों की जांच की गई जिसमें 10,455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. 



मरीजों का आंकड़ 55 हजार के पार 
राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 56,354 तक पहुंच गई है. विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 3,577 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट लुढ़ककर 82.99 प्रतिशत तक पहुंच गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 51 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 1,841 तक पहुंच गई है. 

200 से अधिक पुलिस संक्रमित 
राज्य में 200 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं. इस बीच, पुलिस मुख्यालय ने संक्रमित पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों को बेहतर इलाज के कवायद प्रारंभ कर दी है. इधर, वैसे पुलिसकर्मी जिनमें कोरोना के लक्षण दिखते हैं उन्हें होम क्वारंटीन में रहने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने संक्रमित पुलिस अधिकारियों और कास्टेबलों को बेहतर इलाज के लिए प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :