लूट का हथियार बना मास्क !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लूट का हथियार बना मास्क !

चंचल  
तमीज से पेश  आवो , हिटलर के कारिंदों . एक सतर में समझाओ - ' मास्क तुम्हे कॅरोना से बचायेगा , इसे अपने लिए लगाओ ' . लेकिन  मास्क तुम्हारे लिए ,लूट का हथियार बन गया है . मनमानी वसूली ? बेहिसाब   डंडे बाजी ? मास्क कानून का पुर्जा नही है कि वह टूट जाएगा तो निजाम खिसक जायगा , मास्क जिंदगी को सहूलियत दे रहा है . असम की महिलाओं ने किसी जमाने मे इसी तरह की बदतमीजी का जवाब दिया था , लबे सड़क नंगी हो गयी थी .  तवारीख ने दर्ज कर लिया है - महिलाएं नंगी नही हुई थी  , हुकूमत उघार हो गयी थी . पुलिस की वर्दी पहने कर एक मास्क  के लिए पुलिसिया रंग दिखाने लगे ? 

कितने का फाइन तय किया है सरकार ने ? इस  जजिया टैक्स लगाने  का हक इसे किसने  दिया ? कमबख्त ! संविधान तो पढ़ , नियम कानून तो देख , - अवाम की हिफाजत , सुरक्षा यह सब सरकार की जवाबदेही है . जिस दिन जनता अपने पर उतर आएगी , अपने वाजिब हक और हुक़ूक़ की बात करेगी तुम्हे हर कफ़न का जवाब देना पड़ेगा . मास्क क्या है ? पांच इंच लम्बा , साढ़े तीन इंच चौड़ा कपड़े का एक टुकड़ा जिसे दो नाडा कान में लटका देते हैं . कितनी कीमत बनेगी तुगलक के वारिस ? 500 या 1000 रुपया ?  किसने तय किया यह रकम ? जनसरोकार से जुड़े होते तो इसका आदर्श तरीका निकलता . 

हर चौराहे पर , हर गली के मोड़ पर जहां जहां पुलिस खड़ी रहती दस बीस रुपये के हिसाब से मास्क रखे रहते . जनता खुद आकर लेती . पहनती और आगे बढ़ जाती . इससे केवल  जिंदगी ही महफूज नही बनती पुलिस और अवाम के बीच एक रिश्ता बनता जो यकीनन जमराज वाला नही  होता .  भरोसा भी जरूरी है मास्क  तरह . जाओ केरल देख लो . 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :