सुविधाओं के अभाव में पलायन तो न हो

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सुविधाओं के अभाव में पलायन तो न हो

आलोक कुमार  
जमुई.खेल की दुनिया में बड़ा नाम रोशन कर पाने में कामयाब है श्रेयसी सिंह.वह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं.वह राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज हैं और 2018 के राष्ट्र मंडल खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.इससे पहले ग्लासगो में हुए 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था.उनके पिता दिग्विजय सिंह केंद्रीय मंत्री रहे थे. मां पुतुल सिंह भी सांसद रहीं हैं.खुद जमुई विधानसभा की विधायिका हैं. 

जमुई विधानसभा सीट से इंटरनेशल शूटर और बीजेपी प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने इतिहास रचते हुए जमुई विधानसभा सीट पर जोरदार जीत दर्ज किया है.उन्होंने जिले वासियों को यह भी संदेश देना चाहते हैं कि सुविधाओं के अभाव में जो लोग पटना और भागलपुर जाने को विवश हैं, उन्हें सभी सुविधाएं जमुई में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. 

कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर सदर अस्पताल, जमुई का निरीक्षण किया.विधायक पिछले15-20 दिनों से कोरोना महामारी को लेकर लगातार स्वास्थ्य कर्मियों, पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य मंत्री से संपर्क में हैं.शुरूआत से ही जमुई जिला में कोरोना जांच, इलाज के उपकरण और बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर रहा है. 

इसी क्रम में आज ही कोरोना मरीजों के लिए 40 और बेड बढ़ाए जायेंगे. जिससे कोरोना मरीजों के लिए जिला सदर अस्पताल में कुल बेड की संख्या 80 हो जाएगी. 

संक्रमितों के इलाज में बेहद कारगर Bi-PAP मशीन सदर अस्पताल, जमुई में उपलब्ध करवाने के बारे में BMSICL के मैनेजिंग डायरेक्टर और जिला चिकित्सा पदाधिकारी को जो सुझाव दिया गया था, उसके बारे में भी उन्होंने बताया कि जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा. 

साथ ही संक्रमित मरीजों का हाल चाल पूछने कोविड वार्ड भी गए. कोरोना हो या ना हो लोगों को यह विश्वास दिलाना. कोरोना महामारी है, मगर हम सब मिलकर इसका डटकर सामना करेंगे. विधायक श्रेयसी ने कहा कि आप सबों से अपील है कि अधीर ना हों. हम हर परिस्थिति में आपके साथ हैं और इसी उद्देश्य से कोविड वार्ड में PPE Kit पहनकर संक्रमित मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :