रेणु देवी को बेगूसराय और बांका का प्रभार दिया गया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

रेणु देवी को बेगूसराय और बांका का प्रभार दिया गया

आलोक कुमार 
पटना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाया है. कैबिनेट सचिवालय ने जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री का लिस्ट जारी किया है.डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद को पटना और मुंगेर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. वहीं रेणु देवी को बेगूसराय और बांका का प्रभार दिया गया है. 

बिहार के सभी जिलों के लिए जिला कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति के अध्‍यक्ष सह प्रभारी मंत्री के लिए नई सूची राज्‍य सरकार ने जारी कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में शामिल भाजपा के दो उप मुख्‍यमंत्रियों समेत प्राय: सभी मंत्रियों को जिलों का प्रभारी बनाया है. कैबिनेट सचिवालय ने शनिवार की शाम जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी कर दी है.कई मंत्रियों को एक से अधिक जिलों का प्रभार सौंपा गया है.जिलों में महत्‍वपूर्ण विकास और जनकल्‍याण की योजनाओं के कार्यान्‍वयन में जिला के प्रभारी मंत्री की महत्‍वपूर्ण भूमिका बतौर जिला कार्यक्रम कार्यान्‍वयन समिति के अध्‍यक्ष होती है. 

राज्य सरकार ने मंत्रियों को संक्रमण काल के दौरान जिला का प्रभारी मंत्री बनाया है.तारकेश्वर प्रसाद को पटना और मुंगेर का बनाया गया है.रेणु देवी को बेगूसराय बांका का बनाया गया है ,विजय कुमार चौधरी को नालंदा शेखपुरा का बनाया गया है,बिजेंद्र  यादव को पूर्णिया किशनगंज का बनाया गया. अशोक चौधरी को रोहतास जमुई,शीला कुमारी को लखीसराय,संतोष कुमार सुमन,मुकेश साहनी को मुजफ्फरपुर,मंगल पांडे को भोजपुर बक्सर,अमरेन्द्र  प्रताप सिंह को गोपालगंज और अरवल का बनाया गया है. 

रामप्रीत पासवान को कैमूर, जीवेश कुमार को सहरसा ,रामसूरत कुमार को भागलपुर, सैयद शाहनवाज हुसैन को गया, सरवन कुमार को समस्तीपुर,मदन सहनी को खगड़िया और प्रमोद कुमार को कटिहार का बनाया गया है. संजय कुमार झा को सुपौल मधेपुरा,लेसी सिंह को मधुबनी,सम्राट चौधरी, नीरज कुमार सिंह को नवादा, सुभाष सिंह को शिवहर,नितिन नवीन को पश्चिम चंपारण का और सुमित कुमार सिंह को सारण का बनाया गया. सुनील कुमार को पूर्वी चंपारण,श्री नारायण प्रसाद को सिवान,जयंत राज को वैशाली, आलोक रंजन को अररिया, मोहम्मद जमाल खान को सीतामढ़ी का और जनक राम को औरंगाबाद का बनाया गया है. 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :