बिहार में कोरोना के आंकड़ों का खेल

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में कोरोना के आंकड़ों का खेल

आलोक कुमार 
पटना.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार सरकार के द्वारा पिछले 3 दिनों से एक खेल खेला जा रहा है.खेला होवे की तर्ज पर बिहार में एक हजार कोरोना का केस घट रहा है और एक हजार जाँच बढ़ रहा है.ये गंदा खेल बिहार के लोग समझ रहे हैं. 

नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि मैं चुनौती देता हूँ किसी एक दिन के कुल जाँच के वास्तविक प्रतिवेदित नए मरीज़ों की संख्या बताएँ. मेरा दावा है कि पेश किये जा रहे आँकड़ों की संख्या दुगुनी से अधिक होगी.बिहार में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि, पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के सरकारी आंकड़े में कमी हो रही है. 

इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के आंकड़ों में आ रही कमी को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया है. तेजस्वी यादव ने कोरोना के आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही है.  

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दावा किया है कि बिहार में दोगुना से भी अधिक कोरोना संक्रमण का असली आंकड़ा है. सोमवार को बिहार सरकार (Bihar government) पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिछले 3 दिनों से एक खेल हो रहा है.  

अपने ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि 01मई को राज्य में कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की संख्या 13789 बताया और कुल जांच के आंकड़े 95686 बताया है. 14.41%.02 मई को 13534  बताया और कुल जांच के आंकड़े 89393 बताया है.15.14%.03 मई को 11407 बताया और कुल जांच के आंकड़े 72658 बताया है.15.70%.04 मई को 14794 बताया और कुल जांच के आंकड़े 94891बताया.  15.59%. 05 मई को 14836 बताया और कुल जांच के आंकड़े 95248 बताया.15.58 %.06 मई को 15126 बताया और कुल जांच के आंकड़े 105024 बताया.14.40%.इस बीच 7, 8 और 9 मई के आंकड़े पर प्रकाश डालते हुए तेजस्वी ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा किया है. 

गौरतलब है कि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 7 मई को राज्य में कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की संख्या 13466 बताया और कुल जांच के आंकड़े 107153 बताया है. 12.57 %.इसके साथ ही 8 मई को कोरोना पॉजिटिव होने वाले लोगों की संख्या 12948 और कुल जांच के आंकड़े 108010 बताया गया है.11.99%.वहीं, सरकार ने 9 मई को कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 11259 और कुल जांच के आंकड़े 109190 बताया है.10.31%. 

इस बीच बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है.लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से राहत भरी खबर सामने आ रही है.फतुहा की खबर है कि बहुत दिनों के बाद सोमवार को राहत देने वाली खबर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मिली है. केन्द्र में कुल 85 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई लेकिन जांच उपरांत एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया. 

हालांकि आरटीपीसीआर के तहत कुल 36 लोगों की सैंपल एकत्र किया गया. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीन सेंटर से भी सुखद खबर मिली है.कोरोना को हराने के लिए युवाओं का जत्था उत्साहित था तथा एक-दूसरे को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे थे.वैक्सीन सेंटर में कुल 350 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया, जिसमें 80 युवाओं की उत्साहित टीम शामिल थी.चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि वैक्सीन सेंटर में नये युवाओं का आना एक ऐतिहासिक पल व सुखद है.उनके अनुसार युवाओं के बीच वैक्सीनेशन के लिए और जागरुकता की जरुरत है. 

बीते 24 घंटे में सूबे में 10174 नए मामले सामने आए हैं.जबकि शुक्रवार को एक दिन में 13466 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी. आज 1,00,112 सैम्पल की जांच हुई है.इस तरह देखें तो संक्रमितों की संख्या में 3292 की कमी दर्ज की गई है. 

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना संक्रमण के 10174 नए मामले सामने आए हैं. पटना में संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा कमी हुई है. यहां एक दिन में कोरोना के 1745 नए मामले सामने आए हैं.जबकि बीते शुक्रवार को 2410 तो गुरूवार को 3665 संक्रमित मिले थे. 


वहीं बिहार के अन्य प्रभावित जिलों की बात करें तो भागलपुर में 435, बेगूसराय में 205, बांका में 82, सारण में 333, सहरसा में 283, शेखपुरा 96, वैशाली 417, प. चंपारण में 289, पूर्वी चंपारण 478, जहानाबाद 108, जमुई में 162, मुजफ्फरपुर 293, नालंदा 95, नवादा 75, मुंगेर 304, समस्तीपुर 463, दरभंगा 154, औरंगाबाद 226, अरवल 121, अररिया में 247, गया में 236, सुपौल 221, सीवान 242, पूर्णिया 313, रोहतास में 141, खगड़िया में 286, मधुबनी में 175, गोपालगंज में 541, कटिहार में 706 और सीतामढ़ी में 77 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 36 नए मामले सामने आए हैं. 

एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 105103 हो गई है.जबकि शुक्रवार को 115066 एक्टिव मामले थे. वहीं 24 घंटे में कुल 1,00,112 सैम्पल की जांच हुई है.अबतक कुल 4,93,189 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 81.97 हो गया है. शुक्रवार को रिकवरी रेट 79.16 प्रतिशत था. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :