भूख हड़ताल पर हूं, न ही दवा लूंगा-पप्पू

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भूख हड़ताल पर हूं, न ही दवा लूंगा-पप्पू

आलोक कुमार  
पटना.सुबह के 9 बजे से रात के 1 बजे तक 16 घंटे से मुझे बैठाकर रखा गया है.मैं शुगर का मरीज हूं, पांव की पूर्व में सर्जरी हुई थी. एक माह पहले गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई है.मुझे पूरा आराम करने डॉक्टरी सलाह दी गयी थी. मेरे सारे सहयोगी एक दाना-पानी नहीं पिये हैं.आखिर मेरा क्या जुर्म है? 

मुझे मधेपुरा के 32 साल पुराने मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। पूरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बैठाकर रखा। फिर ढूंढकर मामला निकाला गया। बीजेपी के दबाव में CM @NitishKumar जी इतने कमजोर पड़ जाएंगे यह अंदाजा नहीं था.आग्रह है कि कोविड मरीजों के उपचार में कोई कमी न रहने दें. 

आखिरकार मधेपुरा के पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 
पप्पू को आज सुबह ही पटना पुलिस कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के आरोप में अरेस्ट कर गांधी मैदान थाना लाई थी.  

पटना आई मधेपुरा पुलिस ने पप्पू यादव को आज गांधी मैदान थाना से अरेस्ट किया था.शाम तक मधेपुरा पुलिस की टीम वहां पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शाम 6 बजे के करीब मधेपुरा पुलिस पप्पू यादव को लेकर निकल गई. 

पप्पू यादव को लेकर पटना से निकली मधेपुरा पुलिस को वैशाली में थोड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा. हाजीपुर में NH पर पप्पू के समर्थक पहले से ही जमे हुए थे. पुलिस का काफिला आते देख सभी बीच सड़क पर खड़े हो गए.समर्थकों ने सड़क पर बैरिकेडिंग भी कर दी थी.कुछ उस गाड़ी पर चढ़ गए जिसमें पप्पू यादव बैठे गए. हालांकि काफिले के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने पप्पू के समर्थकों को तुरंत ही हटा दिया.इस दौरान एक समर्थक ने मीडिया से कहा कि जिस सरकार को हमने अपने सेवा के लिए चुना है, वही सरकार ऐसे आदमी को गिरफ्तार करा रही है, जो वक्त पर हमारी मदद कर रहा है. 

मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में दर्ज एक केस में पप्पू की गिरफ्तारी हुई है.जन अधिकार पार्टी के वकील शिवनंदन भारती ने कहा कि वो इसके खिलाफ पटना हाईकोर्ट जाएंगे .पप्पू यादव के खिलाफ मधेपुरा के कुमारखंड थाना कांड संख्या 9/89 दर्ज था, जिसको लेकर कोर्ट ने वारंट जारी किया है.ये समन 22 मार्च 2021 को न्यायालय ने जारी किया था. इसी मामले में पप्पू यादव की गिरफ्ताारी हुई है. 

मधेपुरा पुलिस ने आज ही पप्पू यादव को 32 वर्ष पुराने मामले में पटना से अरेस्ट किया था.पुलिस उन्हें लेकर रात 11 बजे के करीब मधेपुरा कोर्ट पहुंची थी. इस दौरान पटना से मधेपुरा के पूरे रास्ते पप्पू यादव के समर्थक उनके पुलिस के काफिले के साथ जुड़ते गए. मधेपुरा पहुंचते -पहुंचते यह काफिला 30 से अधिक गाड़ियों का हो गया था. मधेपुरा कोर्ट के बाहर भी पप्पू यादव के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी. 

पूर्व सांसद व जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की.उन्होंने पूर्व सांसद को रिमांड टू जेल का आदेश देते हुए न्यायिक हिरासत में बीरपुर (सुपौल) जेल भेजने को कहा.अब प्रशासन उन्हें बीरपुर जेल भेजने की तैयारी कर रहा है. 

मधेपुरा पुलिस द्वारा अरेस्ट किए जाने से पहले पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा-हम जेल जा रहे हैं तो चाहते हैं कि अब तेजस्वी यादव सड़क पर उतरें. हमारी पार्टी के नेता जमीन बेचकर सबको खाना खिलाएंगे. 

हमने डेढ़ महीने नीतीशजी की मदद की है.लोगों को अस्पताल पहुंचाया, बेड दिलवाया, दवा दिलवाई. 
मैं पटना में गरीब लोगों को खाना खिला रहा था, जिससे मुझे रोक दिया गया है.इसलिए अब मैं भी भोजन त्याग रहा हूं.हम नीतीशजी से आग्रह करते हैं, बिहार को प्राइवेट अस्पतालों से बचा लीजिए.मुझे पीरबहोर थाने से बेल मिल गया था.इसके बाद साजिशन मधेपुरा के मामले में अरेस्ट कराया जा रहा है. 

इस कोरोना काल में आदेश है कि किसी को इस तरह अरेस्ट नहीं करना है.फिर भी BJP के प्रेशर में आकर नीतीशजी मेरी बलि ले रहे हैं.मधेपुरा पुलिस का दावा है कि मुरलीगंज थाना में दर्ज केस नंबर 9/89 में इसी साल 22 मार्च को सुनवाई करते हुए मधेपुरा कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था.वारंट कुमारखंड आया था.इश्तिहार, कुर्की का नोटिस निकला था.इसलिए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ के नेतृव में कुमारखंड थाना की पुलिस और कमांडो वारंट लेकर पटना आए थे. 


एंबुलेंस विवाद में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ बोलना पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के लिए भारी पड़ गया है. दो दिनों पहले ही छपरा में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. आज सुबह पटना पुलिस उनके घर पहुंच गई.उन्हें पकड़ कर सीधे गांधी मैदान थाना ले आई.दूसरी तरफ लॉकडाउन उल्लंघन करने और PMCH के कोविड वार्ड में घूमने के मामले में उनके ऊपर मजिस्ट्रेट के बयान पर पटना के ही पीरबहोर थाना में FIR दर्ज कर दी गई है. 

छपरा के अमनौर में विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र परिसर में दो दर्जन एंबुलेंस खड़ी हुई थीं. इन्हें ढंक कर रखा गया था. यह छपरा के BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी का गांव है.पूर्व सांसद पप्पू यादव ने बीते शुक्रवार को इन एंबुलेंस से कवर हटाया था. उन्होंने इसका वीडियो भी पोस्ट किया था. यादव ने कहा था कि सांसद फंड (MPLADS) की दर्जनों एंबुलेंस यहां क्यों खड़ी हैं? इसकी जांच होनी चाहिए. 

पप्पू यादव की पत्नी और सुपौल की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने मीडिया में बड़ा बयान दिया है. रंजीत रंजन ने पप्पू यादव की जान को खतरा बताया है.उधर पुलिस कस्टडी से पप्पू यादव ने भी इसी बात दोहराया है और कहा कि सरकार उन्हें मारना चाहती है.पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में उनकी पत्नी रंजीत रंजन ने कहा कि 'पप्पू यादव लगातार अपने घर परिवार को छोड़कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे.ये पूरी दुनिया देख रही थी. जो हालात देश में और खासकर बिहार में है, उसे देखते हुए जनप्रतिनिधि होने के नाते आमलोगों की मदद करते हैं.' 

इस बीच पप्पू यादव को लेकर पटना जिला प्रशासन ने बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पीरबहोर थाना में केस संख्या 199/21 दर्ज किया गया है.इसके तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 143 /188 /269 /353 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51/ 52 /54 तथा महामारी रोग अधिनियम के 3/6 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बारे में पीएमसीएच नियंत्रण कक्ष के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मसौढ़ी रास बिहारी दूबे और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने पीरबहोर थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.माननीय सांसद और उनके कार्यकर्ताओं ने अधिसूचित आपदा काल में विधि व्यवस्था संधारण में बाधा पहुंचाया है.महामारी एक्ट 1897 का घोर उल्लंघन किया गया है.साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी कार्य में बाधा और एपेडमिक कोविड-19 महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया गया है. 


उल्लेखनीय है पप्पू यादव ने तीन दिन पहले सांसद मद से खरीदे गए एंबुलेंस के बेकार पड़े होने को लेकर खुलासा किया था. उन्होंने खुद उस स्थल पर पहुंचकर एंबुलेंसों की तस्वीर ली थी.उन्होंने राजीव प्रताप रूडी पर इसके लिए वीडियो के साथ गंभीर आरोप लगाए थे.ठीक इसी के बाद इसके बाद बिना अनुमति के सामुदायिक भवन में अपने समर्थकों के साथ जाने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ पप्पू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने पूरे देश के सभी नागरिकों, सभी राजनीतिक दल के साथियों, बुद्धिजीवियों, लेखकों-चिंतकों, इतिहासकारों, साहित्यकारों, शिक्षकों, छात्रों, किसानों, युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मां-बहनों, मीडिया के साथियों को दिल से आभार!आप सबने इतना प्रेम दिया इसके लिए आजीवन ऋणी रहूंगा. मेरा प्रणाम! 

वहीं कहा कि अभी से मेरे सहयोगी एवं मेरे परिजन मेरे विचारधारा के अनुरूप मेरा दृष्टिकोण आपसे साझा करेंगे.रिहा होने तक मेरे अभियान को वह जारी रखेंगे. मेरा अप्रत्यक्ष संवाद और सेवा की राजनीति जारी रहेगी.उसके बाद पुनः प्रत्यक्ष रूप से आपके बीच उपस्थित रहेंगे.आप सबों का स्नेह बना रहे.प्रणाम! 

उन्होंने खेद व्यक्त किया कि कोरोना मरीजों, उनके परिजनों एवं गरीब रिक्शा-ठेला चालकों, फुटपाथ पर बसर करने वाले मजदूरों बंधुओं को विगत एक सप्ताह से जन अधिकार सेवादल द्वारा भोजन मुहैया कराया जा रहा था.उसे प्रशासन ने बंद करवा दिया है. 

विष्णु कुमार ने कहा कि पप्पू यादव को रिहा करो और एम्बुलेंस चोर को गिरफ्तार करो! बिहार की जनता ऐसे नेक नेता के साथ हमेशा खडा रहेगी.बीजेपी की पोल खुले तो गिरप्तारी और कुत्ते की तलवा चाटे तो साझेदारी.वाह रे NDA & BJP की सरकार.... 
पप्पू यादव को रिहा करो. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :