महामारी से पीड़ित परिवारों को सहयोग

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

महामारी से पीड़ित परिवारों को सहयोग

आलोक कुमार 
पटना. एकता परिषद बिहार ने समयानुकूल कार्य में परिवर्तन करके कोरोना जांच अभियान में तेजी लाने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण पर जोर दे रही है.वहीं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है. शरीर में इम्यून पावर रहने से कई तरह की बीमारियों से सुरक्ष‍ित रखता है.बैक्टीरियल संक्रमण, फंगस संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है.  

एकता परिषद के राष्ट्रीय कोर टीम के सदस्य प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि पटना जिले के दानापुर, नौबतपुर बिहटा आदि प्रखंडों में रातदिन कार्यरत सामाजिक कार्यकर्ता परिश्रम कर रहे हैं.कोरोना और ब्लैक फंगस महामारी से पीड़ित परिवारों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता भी सक्रिय होकर महामारी पीड़ितों की सेवा में जुट गये हैं. 

श्री प्रियदर्शी ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ता शिव कुमार ठाकुर, विनोद प्रसाद,राजकुमार, नरेश मांझी आदि ने प्रखंड स्तर पर संचालित सामुदायिक किचन संचालन में सहयोग करना शुरू कर दिये हैं.वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को जाने के लिए प्रेरित करते हैं.केवल प्रेरित ही नहीं मगर कोरोना जांच एवं टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.वहीं ग्रामीणों को सरकार के द्वारा घोषित पीडीएस के राशन को उठाव करने पर बल दे रहे हैं.ऐसा करके ग्रामीणों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं. 

एकता परिषद  के राष्ट्रीय कोर टीम के सदस्य प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं की पटना टीम की बैठक मंजू डुंगडुंग की अध्यक्षता  में बैठक की गयी.इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया स्थानीय स्तर पर हम इस महामारी के दौरान सरकार और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना का मुकाबला करेंगे और लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे. 

भोजपुर जिले के सहार एवं अंगीआंव प्रखंड में एकता परिषद की सक्रिय कार्यकर्ता देवंती देवी द्वारा स्वास्थ्य टीम के साथ मिलकर स्वैठा पंचायत में स्वास्थ शिविर लगाया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने जांचोपरांत कोरोना का टीका लिया. 

जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड में हजारी वर्मा एकता परिषद के कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य टीम के साथ मिलकर धमना गांव में कैंप लगाया गया जिसमें 45 लोगों ने कोरोना की जांच कराकर एवं टीका दिया गया. 

मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की प्रखंड में कार्यकर्ताओं द्वारा 36 गांव में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया. कोरोना की जांच कराने एवं टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. 

दानापुर प्रखंड के शिवचक गांव में एकता परिषद के कार्यकर्ता नरेश मांझी के द्वारा प्रखंड स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ शिविर लगाया गया है. जिसमें ग्रामीणों की कोरोना जांच एवं टीकाकरण किया गया. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :