पॉजिटिव हो गए हैं सोशल एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पॉजिटिव हो गए हैं सोशल एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी

आलोक कुमार 
रांची.आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी (84 साल) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.अभी दो दिन पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने निर्देश पर उन्हें होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था.इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर हेनी बाबू कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. 

बता दे कि झारखंड में बरसों से आदिवासियों और अन्य वंचित समूहों के लिए काम करते रहे हैं. समाजशास्त्र से मास्टर्स करने के बाद उन्होंने बेंगलुरू में स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में काम किया. उसके बाद बिहार, जो अब झारखंड हो गया है, वहां आ गए. कुछ समय पादरी का काम किया. फिर झारखंड में विस्थापन विरोधी जनविकास आंदोलन की स्थापना की. ये संगठन आदिवासियों और दलितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ता है. स्टेन स्वामी रांची के नामकुम क्षेत्र में आदिवासी बच्चों के लिए स्कूल और टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी चलाते हैं. 

पिछले साल फादर स्टेन स्वामी को 08 अक्टूबर 2020 एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार किया था और वे 09 अक्टूबर 2020 से ही जेल में बंद थे.2018 में स्टेन स्वामी उन 16 शिक्षाविदों, वकील और कार्यकर्ताओं में से एक हैं, जिन्हें एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था. ये हैं 
'शहरी नक्सलियों' में आरोपी अरुण फरेरा, सांस्कृतिक समूह कबीर कला मंच के सदस्य रमेश गाइचोर, सागर गोरखे और ज्योति जगताप, सुरेंद्र गडलिंग, वर्नोन गोंसाल्वेस, गौतम नवलखा, पी वरवारा राव, शोमा सेन, सुधा भारद्वाज, विल्सन, सुधीर धवले और महेश राउत गिरफ्तार हैं.उन पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत कठोर यूएपीए क़ानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.  

फादर स्टेन पार्किंसन जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बावजूद उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी जाती रही है.इस बार उनकी स्वास्थ्य स्थिति अत्यधिक खराब होने के चलते हुए उन्होंने अदालत से जमानत की गुहार लगाई थी. 


मामले की पिछली सुनवाई में स्टेन स्वामी ने सरकारी जेजे अस्पताल में भर्ती होने की अदालत की सलाह से इनकार करते हुए कहा था कि वे ऐसी जगह भर्ती होने के बजाय कष्ट सहना पसंद करेंगे और संभवत: स्थितियां जैसी हैं, वैसी रहीं तो जल्द ही मर जाएंगे.19 मई को हाईकोर्ट ने सरकारी जेजे अस्पताल के डीन को स्वामी की मेडिकल स्थिति की जांच करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन कर 21 मई तक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.21 मई को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अदालत के समक्ष पेश किए गए स्वामी ने कहा था, ‘आठ महीने पहले यहां लाया गया था. जब मुझे तलोजा जेल लाया गया तो मेरी पूरी प्रणाली, मेरा शरीर काफी सक्रिय था, लेकिन इन आठ महीनों में मेरे शरीर के काम करने के स्तर में तेजी से गिरावट आई है.’उन्होंने हालांकि जेजे अस्पताल शिफ्ट करने के अदालत के सुझाव से इनकार करते हुए कहा था कि वह वहां शिफ्ट नहीं होना चाहते, क्योंकि वहां उन्हें परेशानी होगी और संभवतः जल्द ही उनकी मौत हो सकती है. 


इस बीच स्वामी के एक करीबी मित्र ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है.उन्होंने बताया, ‘हमने जेल अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है.जेल के अंदर, एल्गार परिषद मामले में अन्य आरोपियों द्वारा उनकी मदद की गई थी. हमने जेल अधिकारियों से कहा है कि स्वामी के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जाए. हमने अस्पताल से जेल अधिकारियों को सूचित करने का भी आग्रह किया है.’इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन लोगों को स्टेन स्वामी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ पता नहीं चल रहा है और वे इसे लेकर कोशिश कर रहे हैं. 


स्वामी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मिहिर देसाई ने स्वामी से बात करने और उन्हें इलाज के लिए मनाने के लिए स्थगन की मांग की थी.इसके बाद शुक्रवार को देसाई ने हाईकोर्ट को बताया था कि स्वामी होली फैमिली अस्पताल में इलाज कराने के लिए तैयार हैं और वह खुद ही इलाज का खर्च उठाएंगे.उन्होंने कहा कि उनके मुवक्किल का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है और यह जरूरी है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए, ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सकें. 

एक लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने सामाजिक कार्यकर्ता को राहत देते हुए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था.देसाई ने हाईकोर्ट को बताया था कि तलोजा जेल की स्थिति बेहद दयनीय है, जहां 3500 से अधिक लोग बंद हैं, लेकिन उनकी देखभाल करने के लिए महज तीन आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं.इन डॉक्टरों पर ये भी आरोप है कि वे कैदियों को एलोपैथिक की दवाएं दे रहे हैं, जबकि उन्होंने इसकी शिक्षा प्राप्त नहीं की है. वकील ने आरोप लगाया कि स्वामी के मामले में भी ऐसा किया जा रहा है.स्वामी को प्राइवेट अस्पताल में ट्रांसफर करने की याचिका पर एनआईए की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने हाईकोर्ट से कहा था कि अदालत का ऐसा निर्देश एक बुरी मिसाल कायम करेगा. इसी तरह की दलीलें तब दी गईं, जब स्वामी के सह-आरोपी और दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर हेनी बाबू कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.हालांकि अदालत ने अंततः बाबू को ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट करने का निर्देश दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें कोविड-19 और उनके गंभीर नेत्र संक्रमण दोनों के लिए पर्याप्त इलाज मिले. 

आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता स्टेन स्वामी की खराब हालत के बारे में तब पता चला जब उनके पुराने मित्र एवं सहयोगी फादर जोसेफ जेवियर ने बीते 14 मई को एक पत्र जारी किया.इसमें बताया गया कि स्वामी काफी ‘कमजोर’ हो गए हैं. वैसे तो उन्हें पहले से ही पार्किंसन की बीमारी थी, अब उनके दोनों हाथों में कंपकपी होने लगी है.  

फादर जेवियर ने कहा कि इसके चलते स्वामी रोजमर्रा के काम जैसे कि खीना, पीना, नहाना इत्यादि भी अपने से नहीं कर पा रहे हैं.उन्होंने बताया कि जब भी स्वामी बीमार होते थे, उन्हें तलोजा जेल से जेजे अस्पताल ले जाया जाता था, जो कि 55 किलोमीटर दूर है. पुलिस की गाड़ी में इतनी दूर अस्पताल ले जाना, उनके स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव डालता था. स्वामी के एक सहयोगी ने कहा कि उन्हें मेडिकल कार से ले जाना चाहिए था.स्वामी संभवत: सबसे वृद्ध कैदियों में से एक है. वैसे तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी के बीच जेलों को खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन ऐसे वक्त में भी प्रशासन ने स्टेन स्वामी को जमानत देना जरूरी नहीं समझा. 


मालूम हो कि नवी मुंबई के तलोजा जेल में बंद एक 22 वर्षीय कैदी की मौत अस्पताल में कोरोना से हो गई. मृतक के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों की लापरवाही से उसकी मौत हुई. 

परिजनों के आरोपों के घेरे में आए तलोजा जेल के अधीक्षक कौस्तुभ कुरलेकर ने कहा, 'विशाल आनंद दासारी नाम के कैदी ने मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल में बुधवार सुबह दम तोड़ दिया. कैदी को कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सेंट जॉर्ज अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. शिफ्ट किए जाने से पहले 30 अप्रैल को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कैदी पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत एक मामले में 2018 से जेल में बंद था.' 

यह कोई पहला मामला नहीं है जब तलोजा जेल में लापरवाही और जेल अधिकारियों पर अमानवीय होने के आरोप लगे हैं. इससे पहले, एल्गर परिषद-माओवादी लिंक मामले के एक आरोपी कवि-कार्यकर्ता वरवारा राव ने तलोजा जेल में स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ शिकायत की थी, जहां उन्हें जेल भेजा गया था. राव ने एक अदालत को सौंपे गए एक हलफनामे में कहा था कि कैदियों द्वारा सामना किए जाने वाले स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का समाधान करने के लिए केवल तीन आयुर्वेदिक चिकित्सक थे और तालुका जेल अस्पताल में कैदियों को उपस्थित होने के लिए कोई स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट या चिकित्सा विशेषज्ञ नहीं हैं. 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इससे पहले महाराष्ट्र के जेल अधिकारियों को कोविड की दूसरी लहर में कैदियों और जेल कर्मचारियों की मौत के बारे में सूचित किए जाने के बाद जेल के अस्पतालों में योग्य चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपलब्धता का विवरण देने के लिए कहा था.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :