गुलाम नबी आजाद की सीएलपी नेता के साथ बैठक

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

गुलाम नबी आजाद की सीएलपी नेता के साथ बैठक

आलोक कुमार 
पटना.कोरोना महामारी के इस संकट में राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व में कोविड रिलीफ टास्क फोर्स की अहम वर्चुअल बैठक हुई. जिसमें कोविड रिलीफ टास्क फोर्स के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और विधायक दल के नेता अजीत कुमार शर्मा से बिहार के हालात की समीक्षा की. 

कोविड रिलीफ को लेकर कांग्रेस के कोविड 19 रिलीफ टास्क फोर्स की राष्ट्रीय स्तर की अहम वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई.इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के राज्य अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की अहम बैठक कोविड -19 रिलीफ टास्क फोर्स के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने ली. 

वर्चुअल बैठक में कोविड को लेकर प्रत्येक राज्य की अद्यतन जानकारियों को साझा किया गया.साथ ही बैठक की अध्यक्षता कर रहें चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा और  विधायक दल के नेता अजीत कुमार शर्मा से बिहार के हालात की समीक्षा की. उन्होंने बिहार की स्थिति पर नजर बनाएँ रखने को कहा और कांग्रेस पार्टी के कोरोनाकाल में सेवा को निरंतरता बनाएं रखने को जरूरी सलाह भी दिए. 

इस दौरान वर्चुअल बैठक में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस  अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने राज्य के हालात की समीक्षात्मक रिपोर्ट भी पेश की. उन्होंने बताया कि राज्य के सरकारी आंकड़ों में मौत का हिसाब और वास्तविक मौतों में भारी अंतर है. राज्य की सरकार ने कोरोना से हुई मौतों को छिपाया है.बिहार में वैक्सीनेशन की स्थिति बदतर है 18 प्लस के लोगों को कई दिनों से टीका के अभाव में टीका नहीं लग रहा है .उन्होंने कोरोना से उपजे हालात में बिहार कांग्रेस द्वारा किये गए सेवा कार्यों और महत्वपूर्ण निर्णयों को भी बैठक में विस्तार से बताया. 

वर्चुअल बैठक में बिहार कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों द्वारा राज्य में किये गए सेवा कार्यों को बताया.उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार ने कोरोना के नाम पर विधायकों का फंड बगैर उनकी अनुमति के काट लिया, साथ ही उसका इस्तेमाल उनके सम्बंधित क्षेत्रों के विकास के लिए नहीं किये जाने के खिलाफ विधायकों ने आवाज उठाई. उन्होंने पार्टी के निर्देश पर अपने क्षेत्रीय विकास कोष से एम्बुलेंस देने की बात भी बताई. 

वर्चुअल बैठक की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय नेताओं के द्वारा कोविड रिलीफ को लेकर प्रत्येक राज्य में कमिटी का गठन किया गया था. इसी की कड़ी में आज देशभर के प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की अहम बैठक हुई. 

इस बैठक में कोविड-19 रिलीफ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन गुलाम नबी आजाद के अलावे अम्बिका सोनी, मुकुल वासनिक, पवन कुमार बंसल, के सी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी ,जयराम रमेश, मनीष छत्रथ, अजॉय कुमार, पवन खेड़ा, गुरदीप सिंह सप्पल और बी वी श्रीनिवास  भी शामिल हुए. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :