कांग्रेस भी भ्रष्ट है !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कांग्रेस भी भ्रष्ट है !

चंचल  
तारीख 17/18 मई 2011 .बनारस में उत्तर प्रदेश कांग्रेस का 83  अधिवेशन आयोजित था .उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सदर थी श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी .हम  भी कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने हाजिर थे .पहले दिन का उद्घाटन राहुल गांधी को करना था , वे मंच पर मौजूद थे .संचालन स्वयं रीता जी कर रही थीं .राहुल जी के उद्घाटन भाषण के बाद लोंगो को बरी बारी मंच पर बुलाया जा रहा था और लोग बोल  रहे थे .आजम गढ़ और मिर्जापुर के कई कांग्रेसी मित्र जो हमसे वाकिफ थे , वे बार बार रीता जी को कह रहे थे  - चंचल को बुलाओ .रीता जी हमसे अच्छी तरह परिचित थी, अपने पिता मरहूम हेमवती नंदन  बहुगुणा के जमाने से .वे  नही चाहती थी कि  चंचल मंच से बोले . कांग्रेस में गणेशी परम्परा पुरानी पद्धति है .रीता जी उसी परम्परा से आई थी .बहरहाल हम पहले दिन नही  बुलाये गए .दूसरे दिन समापन करना था कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोनिया गांधी जी को .पांडे जी संचालन कर रहे थे , सदारत शायद सलमान खुर्शीद कर रहे थे .हम मंच पर ही थे , पुनिया जी और सत्यदेव त्रिपाठी जी के बीच मे बैठा था .आजम गढ़ के राजमंगल सिंह जो मंच के ठीक सामने बैठे थे उन्होंने सलमान भाई से कहा चंचल को बुलाइये .सलमान भाई ने इशारा किया पांडे जी को और उन्होंने हमारा नाम लिया कि आइये और अपना विचार रखिये . 
बहरहाल   बोलते बोलते हमने यह कहा कि -   
   कांग्रेस भी भ्रष्ट  है , और यह सत्तर साल में जितनी भ्रष्ट हुई , प्रतिपक्ष जब सरकार में आये तो सत्तर दिन में ही सात सौ गुने  ज्यादा भष्ट हुए .भ्रष्टाचार सत्ता का स्थायी भाव  होता है .नेता और नीतियां उस पर अंकुश रखते हैं .'  
    दिलचस्प हुआ , जब हम खड़े हुए बोलने के लिए तब तक मंच के सामने बने मंच पर जमे मीडिया कर्मी अपने कैमरों के लेंस पर ढक्कन लगा कर बैठे सोनिया जी के बोलने का इंतजार कर रहे थे.लेकिन ज्योंही हमने कहा कि कांग्रेस भी भ्रष्ट है  , सारे कैमरे धड़ाधड़ खुलने लगे .सोनिया जी बैठी मुस्कुरा रही थी .हम बोल कर बैठे पुनिया जी , सलमान भाई , और कई लोन्हों ने तारीफ किया .हमारे बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदर रीता जी ने माइक पकड़ लिया और बोली चंचल जी ' स्लिप आफ टंग ' है .यानी जबान फिसल गई .इससे भी तीखी टिप्पणी किये जगदम्बिका पाल जी .बहरहाल जब बहस के केंद्र में हम थे और लोग कभी हमको कभी बोलने वालो को देख रहे थे .सलमान भाई का पंच और बिट बहुत तेज है .धीरे से  बोले  
           - अब काँग्रेस में हो .  
           - और हमे कांग्रेस में लाये है , सलमान  भाई  
हम बाहर निकलने लगे तो कई कैमरे हमारे इर्द गिर्द आकर रास्ता रोक लिए - रीता जी कह रही है कि आपकी जबान फिसल गई ?  
     - अगर किसी को जबान फिसलने की बीमारी है तो उसे राजनीति में नही , कचहरी में काजल बेचना चाहिए . 
    - क्या मतलब ?  
    -  हम अपने जबान को काबू में रखते हैं .और आप लोग एक ही सतर पर क्यों रुके पड़े हैं ? पूरी व्यख्या तो सुन लिए हैं न ? पूरा दीजिये .बहरहाल  
हम कांग्रेस में हैं और रीता जी और भाई जगदम्बिका तड़ीपार के साथ . 
    हमने यूँ ही  कांग्रेस की आलोचना नही किया था .यह कांग्रेस की रवायत का हिस्सा है .जब से इस रवायत  को चलन से बाहर किया गया स्वार्थी तत्वों की गणेशी परम्परा  ने कांग्रेस  को ढलान पर पहुचा दिया  .आज राहुल गांधी और प्रियंका  गांधी के अलावा  और कौई दिखता है सड़क पर ?  
     लेकिन इतना तय है तवारीख बेमानी नही करती .कल देश का मुस्तकबिल  इन्ही हाथों में  होगा .और मुल्क महफूज और मजबूत बनेगा .

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :