आज रंजीत कपूर का जन्मदिन है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आज रंजीत कपूर का जन्मदिन है

चंचल  
आज रंजीत कपूर का जन्मदिन है . पटकथा लेखक , फ़िल्म निर्माता , निदेशक , प्रसिद्ध रंगकर्मी और सबसे बड़ी बात एक नेक , मासूम और दयानतदार इंसान . दिल्ली  'कमाने ' के दौरान जब कलम की दुनिया मे प्रवेश लिया तो ' रंगमंच ' को अपने लेखन का विषय बनाया . स्वर्गीय सर्वेश्वर दयाल सक्सेना ने हमे इस तरफ घुमाने में बहुत मदद किये .  उसी जमाने मे ' सारिका ' बम्बई से दिल्ली आ गयी और इसके सम्पादन की जिम्मरवारी सम्भाली भाई अवधनारॉयन मुद्गल जी ने . मुद्गल जी ने हमे ' रंगमंच  का कालम लिखने को कहा .  
 ' सूत्रधार ' के नाम से हम कालम लिखते थे .   रंगमंच के नजदीक जाने का दूसरा कारण था रिहाइश . NSD , श्रीराम सेंटर ,  कमानी आडिटोरियम , LTG , सप्रू हाउस सब एक साथ एक जगह मंडी हाउस की शोभा बढ़ा रहे थे और हम इसी मंडी हाउस से चंद कदम की दूरी पर , रेलवे लाइन के उस पार महावत खान रोड पर रह रहा था . सुबह की पहली चाय मंडी हाउस स्थित नाथू स्वीट से शुरू  होती  और ' जलपान ' मंडी हाउस की किसी इमारत , लान , या सड़क पर से उठता . इसी दौरान भाई रंजीत से मुलाकात हुई और बहुत अच्छे दोस्त बन गए .  
वाकई वे खुशबुओं के दिन थे . कोई दिन ऐसा नही गुजरता था जब जम रंगमंच के किसी प्रदर्शन को न देख रहे हों . कमाल के ऐक्टर . भाई मनोहर सिंह , सुरेखा सीकरी जी , विवेक उपाध्याय , अनिल कपूर जो अब अन्नू कपूर हैं , के के रैना , पंकज कपूर, जहीर साहब   उत्तरा बावकर जी , डाली अहलूवालिया , अनंग देसाई , बाद में आये रवि झांकल , रवि शर्मा ,  सीमा विश्वास , सौरभ शुकला , वागीश सिंह , हेमा सहाय , युवराज शर्मा , प्रमोद माउथे , रघुवीर यादव , अनुपम श्याम , बल्लभ व्यास वगैरह . यकीन मानिए अनगिनत नाम है . इनसब में कई नाम ऐसे हैं जो बहुआयामी हैं . रंगमंच पर उनसे कोई काम ले लीजिये . मंच पर , नेपथ्य में . निर्देशन से लेकर पटकथा तक , कॉस्ट्यूम से लेकर सेट डिजाइन तक . इनमे यम के रैना , भानु भारती , वागीश सिंह , ब व कारंथ जी , भाई राम गोपाल बजाज और रंजीत कपूर .  
    रंजीत कपूर और उनका पान से घुला मुह उनकी शिनाख्त है . दोस्तबाज अव्वल नम्बर के . खाने खिलाने के शौकीन . एक दिन कैफ़ी आज़मी साहब की अचानक की आमद पर किचेन  में पक रहे मटन में मिर्च बढ़ानी पड़ गयी क्यों कि उस वक्त मटन  कहाँ से मिलता ? और मिर्च इतनी तेज की कैफ़ी साहब , शायरी  के बजाय एक  ऐसा जुमला बोल गए जो आज भी गाहे ब गाहे दुहराया जाता है क्यों कि वह बहु अनुभूत है , जुमला है -   मटन में और इश्क में आंसू न निकले तो वह अकारथ है .  
रंजीत भाई के अनगिनत नाटक देखे हैं हमने , आखरी था - द जनपथ किस . इसके बाद हम दिल्ली कमा कर गांव चले आये , लेकिन दोस्ती आज भी हमारे सिरहाने है , अब तक उसी तरह .  
     जन्मदिन की बधाई रंजीत भाई .  
 (शुक्रिया Grusha Ranjeet Kapoor  . आज रंजीत भाई का जन्मदिन है , की सूचना के लिए )

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :