पहले महंगाई ‘डायन’ थी, अब ‘भौजाई’ बन गई

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

पहले महंगाई ‘डायन’ थी, अब ‘भौजाई’ बन गई

आलोक कुमार 
पटना.देश में ईंधन की ऊंची कीमतों के पीछे मुख्य कारण केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उन पर लगाए गए कर हैं. भारत में दुनिया में सबसे अधिक फ्यूल टैक्स लगता है, जिसके कारण पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बहुत अधिक हैं. 

देश में बेतहाशा बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार 11 जून को बिहार में भी राज्यव्यापी प्रदर्शन आयोजित किया गया. सबसे पहले प्रदर्शनकारी कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे. यहां पर कांग्रेसी झंडा और नारा लिखित तख्तियां लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में पेट्रोल पम्प पर पहुंचे. इसके बाद पटना जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सदाकत आश्रम के पास अवस्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया गया. 

पेट्रोलियम पदार्थों में बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वैश्विक बाजार में कच्चे पेट्रो पदार्थों की मूल्य में कमी के बावजूद देश में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में हो रही बेतहाशा वृद्धि केंद्र सरकार की गैर जिम्मेदार रवैय्ये का परिणाम है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. 

उन्होंने कहा कि आम लोगों की समस्याओं को समझते हुए और केंद्र की नकारा नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने देशव्यापी विरोध दर्ज कराया है.प्रति बैरल न्यूनतम कीमत रहने के बावजूद भी तेल की कीमतों में कमी नहीं की जाती है साथ ही पेट्रोल, डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की कांग्रेस पार्टी मांग करती है.सरकार तेल कंपनियों के साथ मिलकर मुनाफाखोरी कमाने में लगी है. 

सौरभ चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि ले लो, ले लो ₹100 में 1 लीटर पेट्रोल ले लो, मोदी ले लो नीतीश ले लो,भक्तों ताली बजाओ.बहुत हुआ पेट्रोल -डीजल की मार,शर्म नहीं आती क्या तुझे मोदी सरकार ? 

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा पेट्रोल पंप के समीप प्रदर्शन किया गया.केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरे देश में मंहगाई बेलगाम हो गई है तथा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. 
 
इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डा0 समीर कुमार सिंह, विधायक प्रेम चन्द्र मिश्रा, राजेश राम, प्रतिमा कुमारी दास, इजहारूल हक, लाल बाबू लाल, चन्द्र प्रकाश सिंह, राजेश राठौर, रविन्द्र मिश्रा, आसित नाथ तिवारी, शशि रंजन, नागेन्द्र पासवान विकल, अरविन्द लाल रजक, उमेश कुमार राम,  मंजीत आनन्द साहू, दौलत इमाम, कुंदन गुप्ता, अशोक गगन, मृणाल अनामय, प्रदुम्न यादव,अमित कुमार, अजय कुमार चैधरी, विनोद कुमार पाठक, प्रयाग प्रसाद कुशवाहा, शशिकांत तिवारी, कमलदेव नारायण शुक्ला, अनोखा देवी,राजीव कुमार, फिरोज हसन, सुधा मिश्रा, मोहम्मद शाहनवाज, सिसिल साह, मुकुल यादव, रवि गोल्डन, रेणु सिंह, राजेन्द्र चैधरी, मनोज कुमार सिन्हा, अविनाश कुमार, अरूण पाठक, मृगेन्द्र सिंह, निरंजन कुमार, रमेश तिवारी के साथ पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन किया गया. 

बीजेपी वालों के लिए पहले महंगाई ‘डायन’ थी, अब ‘भौजाई’ बन गई है.इसके विरोध में पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल यादव के नेतृत्व में आज पेट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ स्थानीय डाकबंगला चौराहा पर प्रर्दशन किया गया. 

उक्त अवसर पर उपस्थित युवा कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल यादव ने कहा कि अप्रैल 2014 में मनमोहन सरकार में क्रूड आॅयल 108 डाॅलर प्रति बैरल था तब पेट्रोल 71 रू0 और डीजल 57 रू0 था और आज की मोदी सरकार ने 61 रू0 डाॅलर प्रति बैरल है तब देश में 100 रू0 से भी ज्यादा केन्द्र सरकार मनमाना रकम वसूल रही है. 

उन्होंने कहा कि आरटी.आई के रिपोर्ट के अनुसार भारत खुद 15 देशों को 34 रू0 पेट्रोल और 29 देशों को 37 रू0 डीजल बेचती है तो फिर सरकार अपनी जनता का आपदा में जेल क्यों काट रही है. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार 168 फीसदी टैक्स पेट्रोल-डीजल पर वसूला जा रहा है.32 रू0 के पेट्रोल और 53 रू0 की टैक्स जबकि 43 से 45 रू0 तक डीजल में टैक्स वसूला जा रहा है यह जनता का जेब काटना नहीं तो और क्या है. 

उन्होंने कहा कि मात्र 10 महीने में केन्द्र की मोदी सरकार ने 294000 करोड़ रूपया सिर्फ पेट्रोल और डीजल से वसूला है.कल जो भाजपा को महंगाई डायन लगती थी आज वहीं भाजपा को महंगाई डार्लिग क्यों लगने लगी.इस बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का कमर तोड़ दिया है. ईंधन के बढ़े दाम को अविलम्ब वापस लेना चाहिये.  

इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दौलत इमाम, प्रदेश महासचिव श्रीकृष्ण हरि, अरफराज साहिल, निशांत सिन्हा, पटना ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष बिट्टू यादव, अजिष्णु भारती, आयुष भगत, विशाल यादव,मुकेश एवं शिव किशोर के अलावे बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :