आरक्षित श्रेणी के 152 छात्र अनारक्षित श्रेणी में हुए उतीर्ण- सुशील मोदी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

आरक्षित श्रेणी के 152 छात्र अनारक्षित श्रेणी में हुए उतीर्ण- सुशील मोदी

आलोक कुमार 
पटना.राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए के 15 वर्षों में शैक्षिक -सामाजिक सशक्तिकरण के कारण बीपीएससी की परीक्षा में आरक्षित श्रेणी के 152 छात्र अनारक्षित श्रेणी में  उतीर्ण हुए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का नाम लिये बिना कहा कि अपने को आरक्षण का मसीहा समझने वालों ने तो पंचायत चुनाव में एससी, एसटी, ओबीसी का छीन लिया था आरक्षण, सवर्णों के आरक्षण का किया विरोध था. 

संभावित केंद्रीय मंत्री बनने वाले सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 15 वर्षों के एनडीए के शासनकाल में एससी, एसटी,बीसी व ओबीसी के सामाजिक,शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए जो विभिन्न योजनाएं चलाई गई,आज उसी का नतीजा है कि बीपीएससी की परीक्षा में आरक्षित श्रेणी के 152 छात्रों ने अपनी मेरिट से अनारक्षित श्रेणी में उतीर्णता प्राप्त की है. 

उन्होंने कहा कि ऐसे छात्रों में बैकवार्ड कैटोगरी के 130, ईबीसी के 18, एससी के 3 और एसटी के 1 छात्र सामान्य श्रेणी में उतीर्ण होने में सफल रहे हैं. 

आगे कहा कि बीजेपी को सीख देने वाले राजद को अगर आरक्षण के क, ख, ग...का भी ज्ञान होता तो अपने शासनकाल में 23 वर्षों बाद हुए पंचायत चुनाव न तो एससी, एसटी,ओबीसी को आरक्षण से वंचित करते और न ही बीपीएससी के हालिया परीक्षा परिणाम पर बेतुका सवाल उठाते. 

इस पर सौरभ सुमन ने कहा कि राजद तुम जैसे नेता का बाप है.तुम्हारे जैसे बहुत लोगों ने वहीं क ख ग सीखे हैं.तुम्हारी तो लालू के नाम से ही हाफ पैन्ट गिल्ली हो जाती है सेक्रेटरी. तुम्हारे इसी बेतुका बातों से तुम्हे किनारे कर दिया गया. 

बीपीएससी के हाल में आए परिणाम से यह स्पष्ट है कि आरक्षित वर्ग की कोई हकमारी नहीं हुई है बल्कि 710 आरक्षित सीट के अलावा उन्हें 152 अतिरिक्त सीटों पर नियुक्ति मिली है.राजद देश की एकमात्र पार्टी है जिसने केंद्र सरकार द्वारा सवर्णों को दिए गए आरक्षण का संसद में विरोध किया था 

छोटा मोदी ने कहा कि काफी वर्षों बाद बीपीएससी के जरिये हुई 1465 पदों की नियुक्ति में आरक्षित श्रेणी में ईबीसी के 270, एससी के 248, बीसी के 133, एसटी के 10 व बीसी महिला के 49 यानी कुल 710 पदों के अतिरिक्त 152 छात्रों को सामान्य श्रेणी में मिली सफलता वाकई बड़ी उपलब्धि है. 

इस पर सुधांशु यादव ने कहा कि सर्वथा जायज है परंतु अब भी 90% से अधिक सवर्ण बिरादरी के लोग ग्रेड A वाली मलाईदार पद पर विराजमान है यदि आरक्षण इतनी रुकावट है अधिकांश तर्क वादी बुद्धिजीवी वर्गों के लोगों के लिए तो बात साफ-साफ है की जनसंख्या अनुपात में सीट का बंटवारा हो जाए इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :