यूपी में अभियान छेड़ेगा जनतंत्र समाज

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

यूपी में अभियान छेड़ेगा जनतंत्र समाज

नई दिल्ली .जनतंत्र समाज की वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण चर्चा तेरह जून को हुई थी. इसकी अध्यक्षता माननीय हीरेमठ जी ने किया था. इसमें माननीय पंचोली जी (महासचिव)के अलावा प्रो आनंद कुमार, अनिल सिंहा, अरविंद अंजुम, अमित श्रीवास्तव, दिलीप कामत, घनश्याम, जागृति राही, कुलदीप सक्सेना,मणिमाला, मनिषा बनर्जी, पुतुल,रामकिशोर, शाहिद कमाल, तेजेंद्र सिंह आहूजा, उज्जैनी चटर्जी, वर्तिका मणि, वासंती दीघे,आदि ने अपने विचार रखे तथा कई अन्य लोग भी शामिल हुए थे. 
 इस चर्चा मे पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये, जो निम्नलिखित हैं. 
1- आज भारतीय लोकतंत्र पर पूंजीपतियों का शिकंजा हो गया है जिसके चलते असमानता, साम्प्रदायिकता, जातिवाद आदि बढता जा रहा है और लोकतांत्रिक संस्थायें कमजोर होती जा रही हैं. इस दृष्टि से आगामी 2024 मे होने वाले आमचुनाव के पुर्व चुनाव सुधार के लिए चर्चा करने और जनदबाव बनाने के लिए आपातकाल दिवस  26जून 2021 को देश भर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं का सम्मेलन गूगल मीट पर किया जाये. 
2- वर्तमान राष्ट्रीय संकट के दौरान  केंद्र सरकार की अक्षमता और लापरवाही से लाखों भारतीयों की अकाल मृत्यु हो गयी है. अत: मोदी सरकार को इस्तीफा देकर एक नयी राष्ट्रीय सरकार का गठन करना चाहिए. ऐसी एक अपील आपातकाल दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जून को हीरेमठ जी( अध्यक्ष) जारी करें. 
3- उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण चुनाव में विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जाना चाहिए. यह काम किसान आन्दोलन की मदद से किया जा सकता है. इसके लिए पंचोली जी (महासचिव) तेजेंद्र सिंह आहूजा, आनंद कुमार, मणिमाला तथा अन्य साथी किसान नेताओं से संपर्क करेंगे. 
4-यूपी मे किसानों, मजदूर संगठनों तथा अन्य सामाजिक संगठनों को जोड़कर एक संयुक्त मोर्चा बनाया जाये. यह यह मोर्चा बंगाल की तरह  यूपी  के चुनाव मे " No Vote To BJP" का अभियान चलाये.महामारी, महिलाओं के उत्पीड़न और गन्ना किसानों के बकाये को भी मुद्दा बनाया जाये. इसके अलावा कुछ जिलों मे कोरोना से मरनेवालों की वास्तविक संख्या का पता लगाया जाये. जिसके आधार पर ज्यूडिशियल कमीशन की मांग की जा सके. इसकी जिम्मेदारी जागृति राही, राम किशोर, कुलदीप सक्सेना और पुतुल जी संभालेंगी. जरूरत पड़ने पर इसमें आर्थिक मदद की जाये . 
5- जनतंत्र समाज का एक वेबसाइट बनाया जाये. इसमें जनतंत्र समाज का इतिहास, महत्वपूर्ण कदम, संलेख, जांच रपट, नियम, चित्र , पदाधिकारी, सदस्यता सूची, न्यूज लेटर आदि डाला जाये. इसका संचालन अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव, वर्तिका मणि और उज्जैनी चटर्जी करेंगी. पंचोली जी और मणिमाला जी इसका मार्गदर्शन करेंगी. इसके प्रारंभिक खर्च के लिए हीरेमठ जी और सहयोगी 15000 रुपए देंगे. 
6- वर्किंग कमेटी की अगली चर्चा गूगल मीट पर आगामी 20 जून 2021 रविवार को संध्या 5 बजे से होगी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :