टीकाकरण में देश के दस जिलों में शामिल हुआ पटना

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

टीकाकरण में देश के दस जिलों में शामिल हुआ पटना

आलोक कुमार 
पटना.देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया जा रहा है.पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कोरोना वैक्सीन की 84 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं. टीकाकरण का रिकॉर्ड बनने पर प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताते हुए वेलडन इंडिया कहा है. इस अभियान में लगे देशभर के 441 जिलों की उपलब्धि सूची बनायी गयी है.इसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले जिले हैं- मुंबई ,पुणे ,कोलकाता, चेन्नई, थाने ,नॉर्थ 24 परगना, इंदौर, जयपुर 1 ,नागपुर और पटना. 

राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले पटना जिले के  जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह को श्रेय दिया गया.इनके नेतृत्व में पटना जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान में शानदार एवं उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिए संचालित टीकाकरण अभियान के लिए पटना जिला को देश के टॉप 10 जिलों में शामिल किया गया है. जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों ने  इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना की है तथा उन्हें शानदार उपलब्धि की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. जिलाधिकारी डॉ.सिंह ने भी अधिकारियों एवं कर्मियों की कर्तव्य परायणता एवं टीम भावना की सराहना  करते हुए बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर अर्जित स्थान से हम सबों को दोगुने उत्साह ,उमंग ,जुनून एवं जज्बे से कार्य करने तथा सर्वोत्कृष्ट  स्थान प्राप्त करने की प्रेरणा मिलती है. 

जहां पटना में उत्सव है.वहीं बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह 155 वें स्थान पर,भोजपुर (आरा) के सांसद भाजपा सांसद आरके सिंह केंद्र सरकार में मंत्री 204 स्थान पर और बक्सर के सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे 278 स्थान पर हैं .मुश्किल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा 130 वें स्थान पर है.उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के गृह जिले पश्चिमी चम्पारण 165 वें स्थान पर है.उप मुख्यमंत्री तारकेशवर प्रसाद के गृह जिले कटिहार 209 वें स्थान पर हैं. 

पटना10,पश्चिम चम्पारण 78,सारण 80, दरभंगा 86,मुजफ्फरपुर 88,सिवान 92, गया 93, मधुबनी 96, समस्तीपुर 100, पुर्णिया 112, भागलपुर 124, नालंदा 130, वैशाली 140,बेगूसराय 155, पश्चिमी चम्पारण 165, रोहतास 171, सीतामढ़ी 183, भोजपुर 204, गोपालगंज 207, कटिहार 209, सुपौल 255, नवादा 258, औरंगाबाद 261, सहरसा 262, अररिया 263, बांका 265, मधेपुरा 275, बक्सर 278, जमुई 294, कैमूर 320, मुंगेर 323, किशनगंज 327,खगड़िया 330, जहानाबाद3 65, शिवहर 403, लखीसराय 411,शेखपुरा 427 और अरवल 432 स्थान पर है. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :