अब कोरोना के लिए भी लाटरी !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अब कोरोना के लिए भी लाटरी !

आलोक कुमार 
शिवहर. कोरोना महामारी के इस दौरान में जानलेवा बीमारी से लड़ने और बचने के लिये टीका लेने की सलाह दी जा रही है. सरकार द्वारा जहां एक तरफ जोर शोर से टीकाकरण किया जा रहा है तो दूसरी और टीका लेने के लिये लोगो को प्रेरित भी किया जा रहा है. प्रचार-प्रसार के माध्यम से टीका लेने के लिये लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है, इन सब के बिहार के शिवहर जिले में अनोखी मुहिम शुरू की गई है जहां आपको कोरोना का टीका लेने पर इनाम में सोने का सिक्का भी मिल सकता है.वहीं सहरसा जिले में सरसों तेल व साबुन गिफ्ट देकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. 

इन दिनों लोग कोरोना वायरस की मार को झेल रहे हैं.हालांकि देश और प्रदेश में धीरे धीरे संक्रमण की रफ्तार घट रही है. मगर आने वाले कोरोना की तीसरी लहर से सहम जा रहे हैं.आने वाले वायरस की चेन को पूरी तरह से तोड़ने के लिए सरकारें कर्फ्यू, लॉकडाउन सहित दूसरे ऐहतियात भरे कदम भी उठा रही है. इन सब के बीच वायरस से बचाव के लिए देश और प्रदेश में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन का भी काम चल रहा है. लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रही हैं. कोरोना वैक्सीन के प्रति लोग जागरूक बने इसके लिए बिहार में एक अनोखी पहल शुरू की गई है. यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को सोने का सिक्का तक इनाम में मिल सकता है.वहीं सहरसा जिले में सरसों तेल व साबुन गिफ्ट देकर लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि देश और प्रदेश के शहरों में तो लोग वैक्सीन को लगवा रहे हैं लेकिन गांवो में वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम फैले हुए हैं. गांवों में जागरूकता की कमी है जिसे देखते हुए सरकार और कई सामाजिक संगठन इन दिनों लोगों को वैक्सीन के फायदे बताने में जुटे हुए हैं. इसके लिए जोर शोर से प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है. बिहार के शिवहर जिले में लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन के लिए आएं इसके लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है. 

इस पहल में 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र के छह लोगों को कोविड का टीका लेने वालों को को छह एस्पांसरों द्वारा कई प्रकार के गिफ्ट दिए गए. इस गिफ्ट में एक सोने का सिक्का भी शामिल किया गया. कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण में तेजी लाने की इस तरह के बिहार में यह पहली अनोखी पहल है. कोरोना टीका लेने वाले भोला प्रसाद को शिवहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रसीडेंट ने 1 ग्राम सोने का सिक्का दिया. वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन लगवाने पर जीतू मांझी को गैस का कनेक्शन पूरे किट के साथ दिया गया. 

सुमरिया देवी को भी गैस कनेक्शन के साथ एक सिलेंडर और चूल्हा दिया गया. वैक्सीन लगवाने पर किरण देवी सवेरा स्वयंसेवी संगठन ने एक सूटकेस दिया. जयलिसिया देवी को वैक्सीन लगवाने के इनाम में वाटर फिल्टर दिया गया. नजमा खातून को स्टैंड पंखा ईनाम के तौर पर दिया गया. डीएम सज्जन राज शेखर ने बताया कि इस तरह इनाम वितरित करने का एक मात्र मकसद शिवहर में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण में तेजी लाना है. 

जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम अगले 8 सप्ताह तक चलेगा. उन्होंने जानकारी दी कि जो लोग शुक्रवार तक टीका लगवाएंगे उनकी लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर लॉटरी के जरिये चयनित व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे लोगों में टीका के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण भी संभव हो पाएगा. 

जो 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीका लेंगे उनमें से डाटाबेस के आधार पर लॉटरी निकाल कर चयनित व्यक्तियों को पुनः गिफ्ट दिया जाएगा. डीएम ने बताया है कि मार्च से लेकर अब तक जितने भी 45 वर्ष के अधिक लोग टीका लेने वाले लाभार्थी थे उनके डेटाबेस के आधार पर प्रखंड स्तर पर चयनित किया गया था उन्हें विभिन्न एस्पॉंसरों के द्वारा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया है. डीएम ने जिले वासियों से आग्रह किया है कि अगर 45 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो टीका लें, आप भी लॉटरी के माध्यम से चयनित हो सकते हैं और आपको भी गिफ्ट दिया जा सकता है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :