जनता से माफी मांगनी चाहिए-सुशील मोदी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जनता से माफी मांगनी चाहिए-सुशील मोदी

आलोक कुमार  
पटना.कोरोना की भयावह दूसरी लहर की पूरी अवधि में बिहार से गायब रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सरकार पर आरोप लगाने से पहले बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.यह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी  का कहना है. 
उन्होंने कहा कि विरासत में मिली झांसे की राजनीति से परे तेजस्वी को ईमानदारी से स्वीकार करना चाहिए कि जनता से कट कर नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद के दायित्व निर्वाह में वे पूरी तरह विफल रहे हैं. आगे कहा कि दो महीने के लंबे प्रवास के बाद बिहार की धरती पर पदार्पण करने वाले नेता प्रतिपक्ष हर संकट व चुनौतीपूर्ण मौके पर बिहार और बिहारियों के बीच रहने के बजाय किसी अज्ञात वास में रहते हैं. 

आगे कहते हैं कि बिहार में बाढ़ की विभीषका या चमकी बुखार का कहर हो, यहां तक कि सदन की कार्यवाहियों के दौरान भी अक्सर नेता प्रतिपक्ष का दर्शन दुर्लभ रहता है.लालू परिवार के नाम लेकर चमकने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री का कहना कि भ्रष्टाचारजनित अकूत बेनामी सम्पत्ति के कंगूरे पर खड़े तेजस्वी यादव को सरकार के हर काम में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार ही दिखता है. 


उन्होंने कहा कि जिसके माता-पिता के राज में बिहार के अस्पतालों में रुई-सुई भी नदारद थी,उसके लिए यह स्वीकार करना वाकई कठिन है कि सरकार के सतत प्रयास से बिहार में एक दिन में 7.29 लाख लोगों को टीका लगाया गया है, संक्रमण दर घट कर 0.25 और रिकवरी रेट बढ़ कर 98.28 प्रतिशत हो गई है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :