और पुलिस ने मूर्ति को जब्त कर लिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

और पुलिस ने मूर्ति को जब्त कर लिया

पटना.एनडीए का ही हिस्सा है सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी.उन्हे यूपी मिशन के तहत में कार्यक्रम करने से रोका गया.यूं कहे कि उनको पैर पसारने देने के मूड में नहीं है योगी सरकार. वे फूलन देवी के प्रतिमा का अनावरण 25 जुलाई को करने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने आज मूर्ति को जब्त कर लिया है. 

यूपी मिशन में जुटे बिहार सरकार के मंत्री और सन ऑफ मल्लाह नाम से मशहूर मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. दरअसल, 25 जुलाई को मुकेश सहनी की पार्टी पूरे राज्य में फूलन देवी के पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाने में जुटी है. इसी कड़ी में खुद मुकेश सहनी वाराणसी में फूलन देवी के प्रतिमा का अनावरण 25 जुलाई को करने वाले थे, लेकिन इससे पहले पुलिस ने आज मूर्ति को जब्त कर लिया है. 

बिहार के कैबिनेट मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी के यूपी मिशन पर पेच फंस गया है. मुकेश साहनी यूपी के 18 मंडलों में 25 जुलाई को शहादत दिवस मनाने वाले हैं. सभी मंडलों में इस दिन पूर्व सांसद फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला लिया गया है. 

रुस्तमपुर के शिवपुरी कॉलोनी में स्थित निषाद राज मंदिर में फूलन देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज मूर्ति स्थापित किया जाना है. स्थापना की सारी तैयारियां हो चुकी हैं. निषाद विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पुन्नू लाल निषाद ने बताया कि मूर्ति 30 फ़ीट ऊंची है. वीरांगना की पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण मुख्यअतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पुत्र  मल्लाह मुकेश साहनी करेंगे. 

उन्होंने बताया कि फूलन देवी की जो मूर्ति बनायीं गई है वह अपने आप में अद्वितीय है. इसको बनाने के लिए हवाईजहाज़ बनाने में जो मटेरियल इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने बताया कि मूर्ति मुम्बई में तैयार की गई है. मूर्ति 100 साल से अधिक समय संरक्षित की जा सकती है. 

वाराणसी में खुद मुकेश साहनी को आना है और यहां पर प्रतिमा का अनावरण करना है. वाराणसी में सूजाबाद के शिव मंदिर के समीप फूलन देवी की प्रतिमा लगनी है. गुरुवार को प्रतिमा तय स्थान पर लगने के लिए पहुंची लेकिन पुलिस वाले प्रतिमा उठा ले गए. इसे लेकर वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया.विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया और प्रतिमा वापस लौटाने की मांग करने लगे. फिलहाल पुलिस परमिशन नहीं होने की बात कह रही है. 

सूजाबाद पुलिस चौकी पर पहुंचे विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी का कहना था कि कार्यक्रम के परमिशन की प्रक्रिया चल रही है.प्रतिमा अभी स्थापित नही की गयी थी.इसके बावजूद पुलिस द्वारा प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लेना गलत था. 

दूसरी ओर एसीपी कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. वीआईपी पार्टी के लोगो के पास न तो प्रतिमा स्थापना का कोई परमिशन है और न ही सभा का.ऐसी स्थिति में प्रतिमा का स्थल पर रखना गलत था. पुलिस का कहना है कि ग्रामीण वहां मूर्ति नहीं लगने देना चाहते थे.इलाके के लोगों से वीआईपी पार्टी के लोगों का विवाद होता देख मूर्ति वहां से हटाकर चौकी पर ले आई गई. संबंधित लोगो के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है. 

वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुचित साहनी का कहना था कि एसडीएम को परमिशन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था. जिस पर स्थानीय थाने ने जांच में पाया कि मूर्ति लगने से सूजाबाद में तनाव बढ़ सकता है. सूजाबाद के प्रधान बनारसी निषाद का कहना है कि समाज फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करना चाहता है तो हमें कोई एतराज नहीं है. 

सूजाबाद से सटे डोमरी गांव के प्रधान छोटेलाल पटेल का कहना है कि बगल में शंकर जी मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है. पास में मूर्ति स्थापित होने से मंदिर का भी नए रूप में निर्माण हो जाएगा. सूजाबाद में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करने वाले वीआईपी कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुचित साहनी, मंडल अध्यक्ष अरविंद निषाद, प्रदेश सचिव ओपी कश्यप ,उपाध्यक्ष हरिशंकर निषाद ,जिबोध निषाद, अमित चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश निषाद आदि लोग थे. 

एसीपी कोतवाली  प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि  बिना अनुमति सार्वजनिक स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने की शिकायत पर पुलिस ने रोका है. ऐसा करने वालों ने लिखित माफीनामा देकर गलती स्वीकार की है. पुलिस ने चेतावनी देकर विधिक कार्रवाई नहीं की है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :