और वीआईपी के अध्यक्ष को वीआईपी बनने नहीं दिया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

और वीआईपी के अध्यक्ष को वीआईपी बनने नहीं दिया

आलोक कुमार 
पटना.विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष है मुकेश साहनी.बिहार में बीजेपी कोटा से कैबिनेट मंत्री है.उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल तेजी से सक्रिय हो रहे हैं.उसमें वीआईपी भी शामिल है.रविवार को वाराणसी में पूर्व सांसद फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने  मुकेश सहनी आए थे.मुकेश सहनी को यूपी में वीआईपी बनने नहीं दिया गया. पुलिस द्वारा वाराणसी न जाने देने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट में ही रोक दिया.इसके आलोक में पूरा इलाका को छावनी में तब्दील कर दिया. 

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल तेजी से सक्रिय हो रहे हैं.रविवार को वाराणसी में पूर्व सांसद फूलन देवी का शहादत दिवस मनाने आए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को होटल डी पेरिस में पुलिस ने नजरबंद कर दिया और होटल के इर्दगिर्द फोर्स तैनात कर दी गई. इसके साथ ही पार्टी के मुखिया मुकेश साहनी के स्वागत में शहर की सड़कों पर लगाए गए बैनर-पोस्टर को पुलिस ने जेसीबी की मदद से उतरवा दिया. 

इंडिगो एयरलाइंस के विमान द्वारा मुकेश सहनी नई दिल्ली से वाराणसी पहुंचे थे.इंडिगो का विमान 2.10 बजे लेकर पहुंचा. बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर बिहार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश साहनी को भी पुलिस ने वाराणसी नहीं जाने दिया. पुलिस का कहना था कि पार्टी की ओर से कार्यक्रम के आयोजन के लिए मांगी गई अनुमति को स्वीकार नहीं किया गया है, इसलिए यह कार्रवाई की गई है. एयरपोर्ट पर लगभग सवा दो घंटे की हुज्जत के बाद 4:36 बजे मुकेश ने बाबतपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी.इस बीच VIP केे कार्यकर्ताओं ने नजरबंद किए गए नेताओं और पार्टी अध्यक्ष को वाराणसी ने आने देने के विरोध में छावनी क्षेत्र में जमकर हंगामा किए. पुलिस की कार्रवाई की चेतावनी के बाद सभी शांत हुए. 

बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री और VIP के अध्यक्ष मुकेश साहनी को वाराणसी में फूलन देवी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था. इसके साथ ही दोपहर 3:30 बजे वाराणसी के छावनी क्षेत्र में उन्हें पत्रकारों से बातचीत करनी थी. उधर, छावनी क्षेत्र स्थित होटल डी पेरिस में ठहरे VIP के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पप्पू चौहान ने कहा कि वह, पार्टी पदाधिकारी और कुछ कार्यकर्ता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए रुके हुए हैं. हमने सारे बड़े कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. 

VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनगर क्षेत्र के सूजाबाद में पूर्व सांसद फूलन देवी की लोकार्पण रविवार को करने वाले थे.हालांकि इससे पहले ही बीती 22 जुलाई को पुलिस ने प्रतिमा को जब्त कर लिया था.पुलिस का कहना था कि बगैर प्रशासनिक अनुमति के प्रतिमा नहीं स्थापित करने दी जाएगी. 

यूपी में निषाद राजनीति का बड़ा असर है. इस कांड का बिहार सरकार पर असर हो सकता है.इसका असर यूपी में संभावित गठबंधनों पर भी होगा. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :