चतुर्थ स्तंभ के लिए सुविधा उपलब्ध कराएगा-सिंह

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

चतुर्थ स्तंभ के लिए सुविधा उपलब्ध कराएगा-सिंह

आलोक कुमार 
गया.आज प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण किया गया.राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवंबर 2020 को मीडिया प्रतिनिधियों के द्वारा जिले में शीघ्र प्रेस क्लब के निर्माण का अनुरोध किया गया था.इस जिले के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि वर्षो से गया के मीडिया प्रतिनिधियों की मांग आज पूरी हुई है.आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रेस क्लब लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के लिए सुविधा उपलब्ध कराएगा. 

जिला पदाधिकारी ने प्रेस क्लब के निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रेस क्लब के निर्माण के लिए जमीन में कुछ समस्याएं थी, जिनका निराकरण करते हुए प्रेस क्लब का निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब के निर्माण में 76 लाख की लागत से मॉडल स्टीमेट के अंतर्गत प्रेस क्लब का निर्माण कराया गया है. शहर के बीचों बीच यह प्रेस क्लब अपने बहुउद्देशीय कार्य मे सफल होगा. प्रेस क्लब के निर्माण में मीडिया प्रतिनिधियों नगर निगम, राजस्व विभाग, जनसंपर्क विभाग, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा सहयोग मिला है. 

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवंबर 2020 को मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा जिले में शीघ्र प्रेस क्लब के निर्माण का अनुरोध किया गया था. जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि अगले वर्ष प्रेस क्लब बनकर तैयार हो जाएगा. प्रेस क्लब शहर के बीचो बीच एवं समाहरणालय के निकट होने से पत्रकारों को प्रेस क्लब आने एवं जाने में सुविधा होगी. जिला पदाधिकारी ने आशा व्यक्त किया कि प्रेस क्लब के निर्माण से गया में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक सकारात्मक परिवर्तन होगा. 

बता दें कि प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए गया जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह, पूर्व गया जिलाध्यक्ष स्व. सुरेंद्र कुमार सिंह तथा तत्कालीन महासचिव श्याम भंडारी के कार्यकाल में पहल शुरू की गई थी.इसके बाद से लगातार निवर्तमान अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गठित जिला इकाई द्वारा प्रयास जारी रहा. बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वर्तमान प्रदेश महासचिव सह इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन(आइजेयू) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रंजन सिन्हा द्वारा लगातार क्लब भवन के लिए मॉनीटिरिंग की जाती रही. आज जिला इकाई और प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के यूनियन नेताओं का प्रयास फलीभूत हुआ है. 

इस अवसर पर नगर आयुक्त नगर निगम, गया, सहायक समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीजीएम, भवन निर्माण निगम, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :