क्यों मशहूर हो रही है लल्ला की बिरयानी !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

क्यों मशहूर हो रही है लल्ला की बिरयानी !

अंबरीश कुमार  
आजादी से पहले पाकिस्तान की तरफ जाने वाले स्टेशनों पर हिंदू चाय पानी अलग से मिलता था . वैसे आज भी हिंदू भोजनालय वाला बोर्ड तो मिल ही जाता है . आज के माहौल में हिंदू पर कुछ ज्यादा ही जोर चल रहा है . पर दिक्कत तो खानपान को लेकर आती है .   अपने ज्यादातर हिंदू मित्र घनघोर किस्म के मांसाहारी है जबकि कई मुस्लिम शुद्ध शकाहारी है .ताहिरा हसन से लेकर वजिहा तक .इन लोगों के साथ जब भी दावत आदि का कार्यक्रम बनता है तो बड़ा ध्यान रखना पड़ता है .मांसाहारी व्यंजनों पर अमूमन लिखने से बचता हूं क्योंकि कई लोग बहुत कुढ़ते भी है .फिर भी कभी कभार लिख देता हूं.जिसने गोरखपुर में तरकुल्हा देवी को चढ़ाया खसी का प्रसाद नहीं खाया वह क्या जाने मिटटी की हांडी में बने बकरे का स्वाद .कभी कोलकता में दुर्गा पूजा के दौरान सोलह आना बंगाली के सामिष व्यंजनों का भी स्वाद लेकर देखें . बिरयानी का जायका अलग अलग शहरों के हिसाब से भी बदल जाता है .  हैदराबाद की कच्ची बिरयानी तो मद्रास के साहूकार पेट की मसालेदार बिरयानी .  कोलकाता से लेकर मुर्शिदाबाद की बिरयानी में मछली भी मिल जाएगी . केरल की बिरयानी का स्वाद एकदम अलग है तो आंध्र की बिरयानी में मिर्च का ज्यादा इस्तेमाल मिलेगा .  लखनऊ में पुलाव मिलेगा जो बहुत ही नफीस किस्म का जायका लिए होगा । पर यह सब पुरानी बात है . अब लोग धरम करम का भी ध्यान रखते हैं .  झटका और हलाल का भी ध्यान रखने लगे हैं .  
कई मित्र बहुत शौकीन हैं .कल बकरीद में नैनीताल के बोट हाउस क्लब पर जब मछली और बकरे की डिश मांगी तो बताया गया दोनों नहीं है .सावन चल रहा था इसलिए मछली नहीं थी .खैर सब ने लेमन चिकन ,लह्सुनी चिकन से लेकर तंदूरी चिकन के साथ बकरीद बनाई .फिर चर्चा चली बिरयानी की .एक जानकार मित्र ने बताया कि लखनऊ में अगर हिंदू के हाथ बनी बिरयानी खानी है तो टुंडे ,रहीम ,इदरीस ,दस्तरख्वान आदि को भूल जाएं .अब कभी चौपटिया की लल्ला की बिरयानी खाकर देखें .अद्भुत स्वाद ,शुद्ध हिंदू हाथ से बनी .लल्ला भईया तिलक लगाते हैं और हाथ पर कलावा बंधा रहता है पर इन्ही हाथों से वे जो बिरयानी बनाते हैं उसका एक चौथाई हिस्सा रोज मुंबई चला जाता है ,खाने के भी कद्रदान कम नहीं है .दूकान बहुत दूर गली में है इसलिए जुमैटो या काका वालों से मंगवा कर स्वाद लें .पता है Bal Mukund Bajpai Marg, Tambaque Mandi, Chaupatiyan, Chowk, Lucknow,  
कल अलग अलग विधि से खसी बनाने पर कुछ टिप्स देंगे .दरअसल रात मित्र लोगों ने रामगढ़ टूरिस्ट रेस्ट हाउस में चिकन मसाला के साथ भट की दाल के डुबके ,चुड़कानी और भांग के बीज की चटनी जैसे पारम्परिक व्यंजनों के साथ चिकेन डाक बंगला भी बनवाया .अपने को भट की दाल की चुड़कानी सबसे ज्यादा पसंद आई .बहरहाल लखनऊ में है तो लल्ला की बिरयानी का स्वाद जरुर लें .

  • |

Comments

खान पान पर आपके लेख ज्ञानप्रद रहते हैं। हमारी पत्नी होम शेफ हैं। केवल प्रायर आर्डर पर ही बनाती हैं।चूंकि हर आर्डर फ्रेश बनता है इसलिए जोमैटो,स्विगी पर नहीं है। केवल चुनिंदा ग्राहक हैं। अधिकतर रेफरल से ही आते हैं। हम लोग केवल अच्छे कद्रदानो के लिए ही बनाते हैं। उनके सुझावों का भी स्वागत करते हैं। कभी सेवा का मौका दें। @Meenu'skitcen, गोमती नगर मे घर से ही करते हैं। नम्बर 9839628250 और 8707067753 है। आपको काम

Replied by rakesh.2309@gmail.com at 2021-09-16 22:29:53

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :