क्या सिर्फ़ कल्पना है योगी सरकार से ब्राह्मणों की नाराज़गी ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

क्या सिर्फ़ कल्पना है योगी सरकार से ब्राह्मणों की नाराज़गी ?

डा रवि यादव  
पिछले दो साल से विशेषरूप से विकरू , कानपुर के विकास दुबे काण्ड के बाद से उत्तर प्रदेश के कई ब्राह्मण नेताओ और ब्राह्मण संगठनों द्वारा प्रदेश में ब्राह्मणों के साथ उपेक्षा , भेदभाव और उत्पीड़न के आरोप लगाए जाते रहे है , साथ ही भाजपा द्वारा इसे अफ़वाह कल्पना और राजनैतिक एजेंडा कह कर ख़ारिज किया जाता रहा है . 
ब्राह्मण उपेक्षा का आरोप लगाने वालों के जो तर्क है वे पूर्णत: निराधार नहीं है .19 मार्च 2017 को योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और एक माह बाद ही अप्रेल में गोरखपुर निवासी पूर्वांचल के सबसे बड़े बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के घर पुलिस कार्यवाही हुई .कई दशक से हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र प्रताप शाही पूर्वांचल की राजनीति को प्रभावित करते रहे है और योगी आदित्यनाथ के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहे है .हरिशंकर तिवारी और उनके विधायक पुत्र विनय शंकर तिवारी ने पुलिस कार्यवाही को योगी के इशारे पर बदले की भावना से किए जाने का आरोप लगाया . 
इसके बाद रायबरेली में पाँच ब्राह्मणों की हत्या के बाद पुलिस के रूख पर सबाल उठे .फिर एटा में एक ही ब्राह्मण परिवार के पाँच लोगों की हत्या हुई वहाँ भी पुलिस की निष्क्रियता विवादित रही . 
महोबा निवासी व्यापारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर एसपी पर छः लाख रुपए महीना रिश्वत लेने का आरोप लगाया उसके बाद उनकी हत्या हो गई .अभी तक आरोपी गिरफ़्दार नहीं हुए है . 
विकरु कानपुर कांड के प्रमुख आरोपी के साथी अमर दुबे से घटना के दो दिन पूर्व शादी कर आइ ख़ुशी दुबे पर गम्भीर धाराओं में मुक़द्दमा है ख़ुशी नाबालिग़ है और अभी तक जेल में है .विकरु काण्ड में ही एक अन्य नाबालिग़ प्रभात मिश्रा का सीने में पाँच गोलियाँ दाग़ कर एनकाउंटर किया गया जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं था . 
एटा में पुलिस ने घर में घुसकर वक़ील राजेंद्र शर्मा को जिस बर्बर तरीक़े से पीटा उसकी मिशाल मिलना मुश्किल है .शर्मा के परिवार के सदस्यों से भी मारपीट , अभद्रता की गई और कोई सुनवाई नहीं हुई .हाईकोर्ट ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया तब प्रशासन ने कार्यवाही की खानापूर्ति की . 
पूर्वांचल के ज्ञानपुर भदौहीं से निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा पर पुलिस कार्यवाही और वही भदौही के पड़ौसी जौनपुर में हत्याके आरोपी 25 हज़ार के इनामी धनंजय सिंह की पत्नी का भाजपा के सहयोग से निर्दलीय ज़िलापंचायत अध्यक्ष चुना जाना और ब्रिजेश सिंह की क़रीबी का भाजपा से ज़िलापंचायत अध्यक्ष चुना जाना हरिशंकर तिवारी और विजय मिश्र पर कार्यवाही को बाहुबलियों पर कार्यवाही पर संदेह उत्पन्न करता है . 
उत्तर प्रदेश के प्रमुख यूट्यूब चेनल भारत समाचार और उसके प्रमुख ब्रिजेश मिश्रा पर आयकर का छापा और इसी बीच रीता बहुगुणा का घर जलाने का आरोपी , हत्या , अपहरण , मारपीट के 29 मामलों में आरोपी अनुभवी हिस्ट्रीशीटर जितेंद्र *सिंह* बबलू को भाजपा में शामिल कर पदाधिकारी बनाना सिर्फ़ संयोग है या प्रयोग यह ब्राह्मण समुदाय समझने में सक्षम है किंतु इतना तो तय है कि जो धुँआ दिखाई दे रहा है वह बग़ैर आग के नहीं है . 
सरकार जहाँ ब्राह्मणों के लिए अभूतपूर्व काम करने का दावा करती है तो कुछ अन्य लोग विशेष रूप से पिछड़ों और दलितों के लिए काम करने का दावा करने वाले या काम करने वाले , वर्तमान सरकार द्वारा ब्राह्मणों के लिए अबतक की किसी भी अन्य सरकार से अधिक काम करने का आरोप लगाते है.इसमें संदेह भी नहीं कि सरकार द्वारा बहुत से महत्वपूर्ण पदो पर ब्राह्मणों को नियुक्त किया गया है . 
किंतु आलोचकों और सरकार का किसी भी अन्य सरकार से अधिक का दावा पूर्णत: सच नहीं है . 
कांग्रेस की स्पष्ट बहुमत की अंतिम सरकार राजीव जी के नेतृत्व वाली सरकार थी तब अधिकांश प्रदेशों में भी कांग्रेस सरकारें थी तब महत्वपूर्ण पदों पर ब्राह्मण बहुतायत में थे .अविभाजित यूपी के सीएम एनडी तिवारी , अविभाजित बिहार के जगन्नाथ मिश्रा , अविभाजित एमपी के विद्या चरण शुक्ल , राजस्थान हरदेव जोशी , कर्नाटक विपक्ष के पंडित रामकृष्ण हेगड़े , आंध्रा पंडित एनटी रामाराव सहित 70% सीएम , राज्यपाल और न्यायिक पदों पर ब्राह्मण थे . 
सुख दुःख सापेक्षिक होते है और जब ब्राह्मण पूर्व से तुलना करते है तो भाजपा सरकारों में अतिमहत्वपूर्ण पदों पर ब्राह्मणों से अधिक प्रतिनिधित्व क्षत्रिय और वैश्य को मिला हुआ है और शायद यह भी उनके असंतोष का बड़ा कारण है . 
अब तीन सबाल है जिनका उत्तर राजनैतिक विश्लेषक और पार्टियाँ जानना चाहती है .क्या ब्राह्मण नाराज़ है ? यदि हाँ तो वह यूपी में भाजपा के विरोध में वोट देगा ? और हाँ तो किस पार्टी को ?  
पहले प्रश्न का उत्तर परिस्थितियो /घटनाओं के आलोक में स्पष्ट है कि ब्राह्मण नाराज़ है .सरकार में मिला प्रतिनिधित्व और सरकार की कुछ कार्यवाहियाँ व कुछ घटनाओं पर प्रतिक्रिया ब्राह्मणों की अपेक्षाओ के अनुरूप नहीं रही, विशेषरूप से तब जब भाजपा को मज़बूत करने में उनकी भूमिका सर्वाधिक रही है .भाजपा द्वारा प्रस्तावित प्रबुद्ध सम्मेलन ब्राह्मणों की नाराज़गी की तसदीक़ है . 
दूसरे प्रश्न का जवाब भी स्पष्ट है कि असंतोष के बावजूद अधिकार ब्राह्मण भाजपा को ही वोट देंगे किंतु निश्चित ही पिछले चुनाव से कम और भाजपा के विरोध में वोट देने वालों से से अधिक संख्या उन लोगों की होगी जो असंतुष्ट होने पर भी वोट तो भाजपा को ही देंगे किंतु चुनाव के प्रति उदासीन होंगे अतः पिछले वार की तरह सामाजिक उत्प्रेरक की भूमिका से दूर रहेंगे .पिछले राजस्थान विधान सभा चुनाव में एक नारा लगा था “ मोदी तुम से बेर नहीं , वसुंधरा की ख़ैर नहीं “ एक स्थित ऐसी भी हो सकती है . 
तीसरे प्रश्न का जवाब भी बहुत कठिन नहीं है ब्राह्मण किसी भी अन्य समुदाय से अधिक शिक्षित है और इसलिए सामाजिक राजनैतिक रूप से सर्वाधिक जागरूक है उन्हें किसी नैरेटिव या प्रचार से प्रभावित नहीं किया जा सकता जो भी लोग भाजपा या योगी जी के विरोध में वोट देंगे वे उस पार्टी को ही देंगे जो भाजपा को हराती दिखाई देंगी . 

 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :