ये देश कैसे बेच रहे हैं ,यह तो समझना चाहिए !

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

ये देश कैसे बेच रहे हैं ,यह तो समझना चाहिए !

संदीप पांडे /संजय सिंह 

नई दिल्ली .कहते थे देश नहीं बिकने दूंगा पर सबकुछ तो बिकने लगा है .बीएसएनएल की कीमत पर अंबानी की कंपनी सबसे आगे निकल गई और अब यह बिकने के लिए तैयार है .ज्यादातर सरकारी उपक्रम जो मुनाफा देते थे उन्हें पहले घाटे में पहुंचाया गया फिर बेचने की तैयारी है .ये सब आम जनता के लिए था जो अब निजी क्षेत्र में जा रहा है . एक तथ्य जिसपर मीडिया और इस वजह से लोगों ने भी ध्यान नहीं दिया वह था कि जब नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्य मंत्री होते हुए 2014 में भारत के प्रधान मंत्री पद की शपथ लेने अहमदाबाद से दिल्ली आए तो उन्होंने अडाणी के हवाई जहाज का इस्तेमाल किया. इस बात के निहितार्थ अब समझ में आ रहे हैं जब यह स्पष्ट है कि यदि किसी एक आदमी को भाजपा सरकार का सबसे ज्यादा लाभ मिला है तो वह है गौतम अडाणी.

2019 में भारी बहुमत से विजय के बाद जो सरकार बनी है उसमें एक मंत्रियों के समूह को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे तेजी से सार्वजनिक उपक्रमों जैसे आयल एण्ड नैचुरल गैस कमीशन, इंडियन आयल, गैस अथारिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड, नेश्नल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कार्पोरेशन, नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन, कोल इण्डिया, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड व अन्य का विनिवेश करें. हलांकि यह प्रकिया तो नरसिंह राव की सरकार के समय में ही शुरू हो गई थी जब उन्होंने निजीकरण, उदारीकरण व वैश्वीकरण की आर्थिक नीति अपनाई थीं, किंतु अंतर यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन नीतियों को अति तेजी से लागू कर रही है और ऐसे क्षेत्रों में लागू कर रही है जो अभी तक इससे बचे हुए थे, जैसे रक्षा क्षेत्र. रक्षा सचिव को यह आदेश दिए गए हैं कि वे सौ दिनों के अंदर 15 अक्टूबर, 2019 तक आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड का कार्पोरेटीकरण कर दें. ममता बैनर्जी ने हाल ही में एक पत्र लिखकर प्रधान मंत्री से मांग की है कि वे आर्डनेंस फैक्ट्री के कार्पोरेटीकरण व निजीकरण की प्रक्रिया को तुरंत वापस लें. नीति आयोग जैसी एक गैर संवैधानिक इकाई संसदीय समिति से ज्यादा ताकतवर दिखाई पड़ती है क्योंकि उसी की संस्तुति पर यह कदम उठाया गया है जबकि संसदीय समिति इस पक्ष में नहीं थी.

      हाल के अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार अपने द्वारा संचालित उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी घटा कर 51 प्रतिशत से भी कम करने पर विचार कर रही है जो कि केन्द्रीय सार्वजनिक उपक्रम कहलाने के लिए न्यूनतम अनिवार्य भागीदारी है.  प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली सरकार ने 2014-19 के दौरान रु. 2.82 लाख करोड़ की सार्वजनिक उपक्रमों की हिस्सेदारी बेची, जो कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के 2009-2014 के दौरान बेची गई रु. 1 लाख करोड़ की हिस्सेदारी से करीब तीन गुणा थी. अब अगले पांच वर्ष का लक्ष्य तय किया गया है कि अपने राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए जरूरत पड़ने पर सरकार अपनी हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक घटा कर रु. 3.25 लाख करोड़ की हिस्सेदारी बेचेगी. भविष्य में सरकार सार्वजनिक उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी 26 प्रतिशत तक भी घटाने पर विचार कर सकती है. तब वे सार्वजनिक उपक्रम कहलाए भी नहीं जा सकेंगे!


       2006 में इंडियन आयल में सरकार की भागीदारी 82 प्रतिशत थी जो 2014 में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने पर 68.57 प्रतिशत हो गई थी, और अब 2019 में मात्र 52.17 प्रतिशत रह गई है. विचित्र बात है कि इंडियन आयल ने अडाणी गैस लिमिटेड के साथ मिलकर इण्डियन आयल अडाणी गैस लिमिटेड नामक संयुक्त उपक्रम बनाया है. शहरों में पाइप के माध्यम से खाना पकाने वाली गैस की आपूर्ति के ज्यादातर ठेके इस संयुक्त उपक्रम अथवा अडाणी गैस लिमिटेड को सीधे मिल रहे हैं. शहरों में गैस आपूर्ति करने वाली अब अडाणी गैस लिमिटेड सबसे बड़ी कम्पनी बन कर उभर रही है. सरकारी कम्पनियों इण्डियन आयल व गैस अथारिटी आॅफ इण्डिया लिमिटेड ने 20 वर्ष तक अडाणी के ओडिसा स्थित ढामरा लिक्वीफाइड नैचुरल गैस टर्मिनल को बढ़ावा देने के लिए उससे प्रति वर्ष 30 लाख टन व 15 लाख टन गैस खरीदने का अनुबंध कर लिया है.

    2013 में अडाणी समूह पूरे भारत में शहरों में गैस आपूर्ति, कोयला खनन, कृषि उत्पाद, ताप विद्युत, सौर ऊर्जा, विद्युत वितरण व पानी के जहाज में ईधन भराई जैसे क्षेत्रों में 44 परियोजनाएं संचालित कर रहा था. 2018 तक उसने इन क्षेत्रों में तो अपनी पैठ मजबूत की ही, नए क्षेत्रों जैसे हवाई अड्डा प्रबंधन, अपशिष्ट जल प्रबंधन व प्रतिरक्षा क्षेत्र में विस्तार करते हुए कुल परियोजनाओं की संख्या 92 कर ली है. इसके अलावा उसकी विदेशों में भी परियोजनाएं हैं. पूंजीनिवेश हेतु उसने बैंकों से जो ऋण लिया है वह कुल करीब रु. एक लाख करोड़ पहंुच गया है और अडाणी समूह सबसे ज्यादा ऋण लेने वाली भारतीय कम्पनियों में शामिल है.


       जबकि अडाणी को लाभप्रद परियोजनाओं में सरकारी कम्पनियों के साथ शामिल कराया जा रहा है, जहां मुनाफे की गारंटी नहीं है वैसी प्रचार प्रधान परियोजनाओं जैसे उज्जवला की जिम्मेदारी पूरी तरह सार्वजनिक उपक्रमों व वितरकों पर डाल दी गई है. पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस के मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया है कि उज्जवला योजना के तहत मात्र 21.16 प्रतिशत लोगों ने ही सिलिंडरों का पुनर्भरण कराया. साल में एक सिलिंडर भी भरने को पुनर्भरण मान लिया गया है. जबकि एक आम मध्यम वर्गीय परिवार साल में 7-8 सिलिंडर का पुनर्भरण करवाता है. इस योजना का घाटा वितरकों को वहन करना पड़ा क्योंकि पहला सिलिंडर व चूल्हा मुफ्त दिये जाने के बाद उनकी कीमत दूसरे सिलिंडर से वसूली जानी थी जो ज्यादातर लोगों ने लिया ही नहीं.


       नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के वर्तमान व पूर्व नेताओं की आलोचना का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं. खासकर उनके निशाने पर रहते हैं जवाहरलाल नेहरू. हमारी नेहरू की आर्थिक नीतियों से असहमति हो सकती है किंतु आज नरेन्द्र मोदी जिन संसाधनों का विनिवेश कर रहे हैं उनका निर्माण तो स्वतंत्र भारत की पहली सरकार ने ही किया था अथवा वे एक मजबूत सार्वजनिक उपक्रम पक्षीय नीतियों के क्रम में ही निर्मित हुए थे. किंतु विडम्बना यह है कि नरेन्द्र मोदी राष्ट्रवाद की राजनीति की आड़ में राष्ट्रीय सम्पत्ति को बेचने का काम कर रहे हैं जिससे उनके विपक्षियों या उनके दल के लोगों के लिए भी किसी भी प्रकार कर सवाल खड़ा करना मुश्किल हो गया है.

   निर्लज्ज तरीके से निजी कम्पनियों को बढ़ावा देने का एक अन्य उदाहरण दूरसंचार क्षेत्र से है जिसमें रिलायंस जियो जैसी नई कम्पनी को 4जी स्पैक्ट्रम की सुविधा दे दी गई और सार्वजनिक उपक्रम भारत संचार निगम लिमिटेड को उससे वंचित रखा गया. मजे की बात है कि जियो, जिसे प्रधान मंत्री ने व्यक्तिगत रूप से बढ़ावा दिया है, भारत संचार निगम लिमिटेड के ही 70,000 टावरों का इस्तेमाल कर आज उसपर हावी होने ही हैसियत में आ गई है.

   देश के इतिहास में पहली बार आर्डनेंस फैक्ट्री के 82,000 कर्मचारी, केन्द्र सरकार के आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के कार्पोरेटीकरण के प्रस्ताव के विरोध में, 20 अगस्त, 2019 से एक माह हड़ताल पर जा रहे हैं. आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड भारत का सबसे बड़ा व विश्व का 37वां बड़ा हथियार निर्माता है. राष्ट्र की सुरक्षा हेतु तैयारी में उसके महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता. सरकार अपने इस विभाग को एक सार्वजनिक उपक्रम बनाना चाह रही है जबकि शेष सार्वजनिक उपक्रमों में वह विनिवेश की प्रक्रिया चला रही है. अतः कार्पोरेटीकरण का अगला तार्किक चरण निजीकरण है क्योंकि वैसे भी नरेन्द्र मोदी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में 49 प्रतिशत विदेशी पूंजी निवेश का रास्ता खोल दिया है. इसके अलावा किसी भी कम्पनी की आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के पास जो साठ हजार एकड़ भूमि है उसपर नजर होगी क्योंकि अब जगह जगह कड़े प्रतिरोध की वजह से किसानों से भूमि अधिग्रहण करना थोड़ा मुश्किल हो गया है.


       आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड के महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कारगिल युद्ध में, जिसकी हाल ही में नरेन्द्र मोदी ने बड़े जोश-खरोश के साथ सालगिरह मनाई, जबकि आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड ने जरूरी हथियारों या उपकरणों की आपूर्ति दोगुणी कर दी थी, रु. 2,175.40 करोड़ के 129 निजी कम्पनियों को दिए गए ठेकों में से 81 प्रतिशत युद्ध समाप्त होने के छह माह बाद फलीभूत हुए.       इस बात की क्या गारंटी है कि यदि प्रतिरक्षा क्षेत्र कार्पोरेटीकरण-निजीकरण के लिए खोल दिया जाए तो कुछ दिनों के बाद गिनी चुनी बड़ी निजी कम्पनियों का एक गिरोह बाजार को अपनी गिरफ्त में नहीं ले लेगा? उदाहरण के लिए भारत के पानी के बाजार पर पेप्सी-कोका कोला ने कब्जा कर लिया है. पूर्व का अनुभव यह दिखाता है कि बड़ी निजी कम्पनियां निर्माण के बजाए उप ठेके देकर या आयात के भरोसे उत्पादन करती हैं. क्या यह राष्ट्रहित में होगा?


       यह अस्पष्ट है कि नरेन्द्र मोदी देश की सुरक्षा को निजी कम्पनियों के हवाले गिरवी रखने को कैसे जायज ठहराएंगे जिनके अस्तित्व का मुख्य उद्देश्य सिर्फ मुनाफा कमाना है? वे खुद यह कह चुके हैं कि भारत कभी अक्रांता देश नहीं रहा है. भारत कभी अमरीका नहीं बन सकता जिसके हथियार उद्योग को जीवित रखने के लिए नियमित युद्ध होते रहने जरूरी हैं. दुनिया ने देखा है कि 2003 में अमरीका ने सरे आम झूठ बोल कर कि इराक में व्यापक नरसंहार के शस्त्र हैं उसपर हमला बोल दिया. विचारणीय सवाल यह है कि जब सब कुछ जो बेचा जा सकता है बिक चुका होगा तब नरेन्द्र मोदी क्या बेचेंगे? वे जो चीजें बना रहे हैं, जैसे सरदार पटेल की एकता की मूर्ति, उनका ता कोई बिक्री मूल्य है नहीं.नरेन्द्र मोदी एक से ज्यादा तरीकों से इस देश को खतरनाक रास्ते पर ले जा रहे हैं.

(संदीप पाण्डेय सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के उपाध्यक्ष हैं तथा संजय सिंह आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद हैं.)

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :