गांधीवादी पत्रकार कुमार प्रशांत के खिलाफ एफआईआर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

गांधीवादी पत्रकार कुमार प्रशांत के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्ली .राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के दो कार्यकर्ताओं ने गांधी पीस फाउंडेशन के प्रमुख कुमार प्रशांत के खिलाफ ओडिशा के दो अलग-अलग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में विनायक दामोदर सावरकर के खिलाफ गलत प्रचार करने और “देश के खिलाफ षड्यंत्र” करने का आरोप लगाया गया है.

द लीफलेट में छपी खबर के मुताबिक गांधी कथा कार्यक्रम की मीडिया रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. इस कार्यक्रम को कुमार प्रशांत ने भुवनेश्वर में 16 से 18 अगस्त के बीच संबोधित किया था.एआईआर में गांधीवादी कुमार प्रशांत के पर आरएसएस के खिलाफ गलत बयानबाजी और जम्मू और कश्मीर की जनता को भड़काने का आरोप लगाया गया है.पहली एफआईआर सांप्रदायिक तनाव झेल रहे कंधमाल जिला मुख्यालय फुलबनी के आदर्श पुलिस स्टेशन में और दूसरा कटक के लालबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर ओडिशा सरकार की ओर से गठित आयोजक समिति के निमंत्रण पर गांधी कथा को संबोधित करने के लिए कुमार प्रशांत ओडिशा पहुंचे थे.गांधीवादी कुमार प्रशांत ने कहा था कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में आरएसएस की कोई भूमिका नहीं है और अंडमान की सेल्यूलर जेल से रिहा होने के लिए सावरकर ने ब्रिटिश राज के साथ सहयोग किया था.उन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने को अलोकतांत्रिक बताते हुए जम्मू कश्मीर के लोगों को विश्वास में नहीं लिए जाने की आलोचना की थी और इसे देश के विभाजन में मोहम्मद अली जिन्ना की भूमिका से जोड़ा था.


एफआईआर में कहा गया है, गांधी पीस फाउंडेशन के प्रमुख कुमार प्रशांत ने वीर सावरकर को कलंकित किया है जिनका चित्र संसद के केन्द्रीय कक्ष की शोभा बढ़ा रहा है.आरएसएस के प्रवक्ता रविनारायण पांडा ने कहा कि दोनों एफआईआर आरएसएस से जुड़े लोगों के द्वारा दर्ज की गई है.पांडा ने कहा, कुमार प्रशांत जानकार हैं. उन्होंने लोगों को आरएसएस और उनके प्रतीक पुरुषों के बारे में गुमराह नहीं करना चाहिए. उन्हें ऐसे साहित्य को पढ़ना चाहिए जो भारत छोड़ो आंदोलन में संगठन की भूमिका के बारे में बताती है. उन्हे यह भी जानना चाहिए कि साल 1925 में आरएसएस के गठन से पहले वह कांग्रेस के एक प्रमुख नेता थे.


गांधी पीस फाउंडेशन के समन्वयक बिश्वजीत रॉय ने कहा कि प्रशांत जी गलत इतिहास नहीं बता रहे हैं. यह सबकुछ सार्वजनिक रूप से पहले से उपलब्ध है.कल सच कहने के कारण ही वरिष्ठ गांधीजन, कॉलमिस्ट, लेखक, गांधी शांति प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उड़ीसा के अतिथि श्री कुमार प्रशांतजी पर कंधमाल जिले के आदर्श टाउन थाना और कटक जिले के लाल बाग पुलिस स्टेशन पर FIR दर्ज़ किया गया.

सच हमेशा सच ही होता है, चाहे उसके लिए कितना भी लाठी, बोली, पुलिस की धमकी क्यों न दिया जाए. सत्य को चाहने वाले और सत्य के साथ रहने वाले लोकतंत्र प्रेमी, दलगत राजनीति से ऊपर इंसानियत को स्थापित करने के प्रयास में अपना जीवन खपाने वाले कुमार प्रशांतजी पर लगाये इन आरोपों का मैं निंदा करता हूं. जिन लोगों को आपत्ति है, उन्हें अपनी आपत्ति इतिहास के साक्ष्यों के साथ देने चाहिए न कि इस तरह से बेतुके सवाल खड़े करके. सभी को कार्यक्रम का वीडियो फुटेज देखना चाहिए और यह जरूर तय करना चाहिए कि सच में क्या कुछ गलत भी बोला गया है या फिर भावुकतापूर्ण प्रलाप ही ये लोग कर रहे हैं.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :