बिहार का चुनावी माहौल गरमाया

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार का चुनावी माहौल गरमाया

आलोक कुमार 
पटना.  का लुफ्त लोग टी-20 में उठाते हैं. चुनाव के समय फ्लिडिंग करते नेताओं को देखकर लोग खुश हो जाते हैं. इस समय सत्ताधारी और विपक्ष के बीच 15-15 साल का दंगल जारी है.दोनों बढ़त लेने को आतुर हैं.जहां सत्ताधारी 15 साल की  उपलब्धि गिनते-गिनाते थक नहीं रही हैं.वहीं विपक्षी सरकार की विफलता को ताली-थाली बजाकर उजागर करने लगी है.प्रजातंत्र में चुनाव के समय राजा बन जाने वाले लोग सत्ताधारी एनडीए सरकार के द्वारा 2005 से विकास गाथा सुनाने पर चुटकी लेने लगे हैं.ध्रुव सिंह ने कहा कि श्रीमान् आपकी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल की समाप्ति  के बाद चुनाव से पूर्व इतनी लम्बी लिस्ट नहीं दिखाई थी ; फिर अब क्या ऐसी जरूरत महसूस हुई ? जनता के पास सबका लिस्ट है. उन्हें निर्णय लेने दें कि बिहार में किन्हें लाना है ?                                

अब तक सरकार ने कहा कि लाखों लोगों का नियोजन/नियुक्ति सरकारी सेवाओं/योजनाओं में  लोगों का जीवन बदलने की अथक कोशिश कर रही है. बड़े, मध्यम और बेसिक आय वाले रोजगार देने के लिए बड़े पैमाने पर अलग-अलग तरीके से लोगों के सम्मानजनक आय सुनिश्चित करने, आर्थिक रूप से सबल बनाने की कोशिश सरकार ने किया है.आम जनता को निम्नलिखित सेवाओं में भागीदार बनाने के अलावे लम्बी फेहरिस्त है. जिसकी संक्षिप्त सूची निम्न है. 1. शिक्षकों की बहाली, 2. प्रोफेसर की बहाली, 3.रसोइया की बहाली, 4.आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं की बहाली, 5.आशा की बहाली, 6.ममता की बहाली, 7.डॉक्टर की बहाली, 8.नर्स की बहाली, 9.पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली, 10. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों(डीलरों)की बहाली, 11.न्यायमित्रों की बहाली, 12. न्याय सचिव की बहाली, 13. विकासमित्र की बहाली, 14.टोलासेवक की बहाली, 15. तालिमी मरकज स्वंयसेवक की बहाली, 16. उर्दू अनुवादकों की बहाली, 17.आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की बहाली, 18. भारी संख्या में विभिन्न विभागों में डाटा एंट्री आपरेटरों की बहाली, 19. ड्राइवर की बहाली, 20.कंडक्टर की बहाली, 21.खलासी की बहाली, 22. होमगार्ड की बहाली, 23.सिपाही की बहाली, 24.दारोगा की बहाली, 25. बिजली विभाग में विभिन्न पदों पर बहाली, 26. किसान सलाहकार की बहाली, 27. कृषि समन्वयक की बहाली, 28. तकनीक सहायकों की बहाली, 29 लैब टेक्निशियन की बहाली, 30. विभिन्न विभागों में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की बहाली, 31. सफाई कर्मचारियों की बहाली, 32. गोपाल मित्र की बहाली, 33. पशु चिकित्सकों की बहाली, 34.नगर प्रबंधकों( सिटी मैनेजर) की बहाली, 35. अमीन की बहाली, 36. पंचायत सेवक की बहाली, 37.कर्मचारी की बहाली, 38. रोजगार सेवक की बहाली, 39. मनरेगा तकनीकी सहायक की बहाली, 40. जूनियर इंजीनियर की बहाली, 41. वस्तु विशेषज्ञों की बहाली, 42. मनरेगा पीओ की बहाली, 43. इंदिरा आवास सहायक की बहाली, 44.इंदिरा आवास पर्यवेक्षक की बहाली, 45. वसुधा केंद्र संचालक की बहाली, 46.ग्रामीण विकास पदाधिकारी की बहाली, 47. सीओ की बहाली, 48.बीएओ की बहाली, 49. बीईओ की बहाली, 50. न्यायिक मजिस्ट्रेट की बहाली, 51. कलर्क की बहाली, 52. पल्स पोलियो अभियान मे विभिन्न प्रकार के कर्मचारियों की बहाली, 53. नगर निकाय मे विभिन्न प्रकार की कर्मचारियों की बहाली, 54. लोहिया स्वच्छता योजना/ स्वच्छ भारत मिशन  के तहत प्रेरक की बहाली, 55. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के माध्यम से प्रत्येक पंचायत मे पाँच -पाँच बेरोजगार को रोजगार हेतु गाड़ी खरीद पर अनुदान, 56. मुख्यमंत्री युवा कौशल विकास केंद्र में विभिन्न प्रकार के कर्मचारियों की बहाली, 56. नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी की बहाली, 57. कार्यपालक सहायक की बहाली, 58. ईंजीनियर की बहाली, 59. सांख्यिकी मित्र की बहाली, 60. सांख्यिकी पदाधिकारी की बहाली, 61.अस्पताल प्रबंधकों की बहाली की गई, 62. राज्य के सभी वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है, 63. राज्य के सभी विधवाओं को विधवा पेंशन योजना के माध्यम से पेंशन दी जाती है, 64. राज्य के सभी विकलांगों को विकलांग पेंशन दी जाती है, 65. राज्य के सभी जेपी सेनानियों को पेंशन दी जा रही है, 66. राज्य के सभी पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक मासिक मानदेय दी जाती है, 67. राज्य के सभी ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों को मासिक मानदेय दी जाती है, 68. राज्य के सभी नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों को सम्मानजनक मासिक मानदेय दी जाती है, 69. चौकीदार की बहाली की गई, 70. स्वछता अभियान के तहत सभी प्रखंडों मे प्रखंड समवन्यको की बहाली की गई, 71. जीविका परियोजना के तहत विभिन्न प्रकार के पदों पर बहाली की गई, 72. पंचायत स्तरीय तकनीकी सहायकों की बहाली, 73. विधानसभा में ड्राइवरों की बहाली, 74. वनपाल की बहाली, 75. वनपोषक की बहाली, 76. दलित,आदिवासी,अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं को अपनी उद्योग लगाने के लिए पांच लाख रूपये का अनुदान राशि सहित दस लाख रुपये का ऋण हजारों लोगों को मुहैया कराया गया, 77. अंडा फार्म हाउस, मछली पालन, मुर्गी पालन, डेयरी उद्योग को लगाने हेतु बेरोजगार युवाओं को अनुदान राशि सहित ऋण मुहैया कराया गया, 78. कृषि आधारित उद्योगों राईस मिल इत्यादि का निर्माण कराया गया, 79.पंचायत स्तर पर आर.टी.पी.एस काउंटर को सुचारू एवं सफल संचालन के लिए तकनीकी सहायकों एवं कर्मचारियों की बहाली की गई, 80. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार दिलाया गया, 81.सभी वार्डो मे नल जल योजना के सफल संचालन के लिए मोटर ऑपरेटर सह सुरक्षा गार्ड की बहाली की प्रकिया शुरू है.

इतने बड़े पैमाने पर अलग-अलग कामों में राज्य सरकार द्वारा नौकरी सृजन, रोजगार सृजन अपने-आप में एक रिकॉर्ड है.सेवा ही धर्म है.यही हमारा संकल्प है.इस पर रविन्द्र कुमार  ने कहा कि श्रीमान् जी इतनी लम्बी पोस्ट लिखने की क्या आवयश्कता थी एक लाईन में ही लिख सकते थे कि  रोजगार के नाम पर हमने शिक्षक से लेकर डॉक्टर तक को बंधुआ मजदूर बनाया.आपकी इस इस करदानी से बिहार दो पीढ़ीयां  बर्बाद हो गई .             

शिव कुमार शंकर कहते हैं कि सांख्यिकी स्वंसेवक का दर्द आप क्या जानिएगा, यदि आपके दिल में थोड़ी भी दया रहती तो सबको यूं रोड पर लाकर नहीं छोड़ देते. आपने तो सभी के मुंह का निवाला छीन लिया.अरे कभी फुर्सत मिले तो जाके उसके आंखों में देखिए कितना दर्द को लिए यहां वहां वो अपनी रोजी रोटी की तलाश में दर दर भटक रहा है.      

गुलशन कुमार कहते हैं कि बिहार के लोग फिर भी पलायन को मजबूर क्यों? पिछले 30 साल में बिहार में कोई कम्पनी ओपन नहीं हुए बल्कि बंद हो गए.अगर आप फिर भी रोजगार की बात कर रहे तो ये दुर्भाग्य है.इलेक्शन के समय में बहुत बड़ा बड़ा वादा करते है और जनता को लॉलीपॉप थमा देते है.सोअब समय आ गया है बदलाव का.आए सब मिल कर इस निकम्मी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएं.

 अजीत कुमार ने कहा कि 94 लाख की बहाली पिछले 2 साल से लटकी हुई है.इस पर आपका क्या कहना है? वहां से इतनी बड़ी लिस्ट हम लोग को थमा दी है.कितनी है बहाली हमने करवाया तो पिछले 2 साल से कक्षा 1 से 8 तक का नियोजन लटका हुआ है उसके बारे में आपका क्या कहना है जल्दी करवाइए नहीं तो इलेक्शन में मुंह के भल्ले खाना पड़ेगा.

अमोद कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जितने भी प्रेरक स्वच्छताग्रही कार्य किए हैं उन्हें कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है.काेर्स पूरा करने में अपना तन मन निछावर कर दिए फिर भी कोई स्थान नहीं मिल रहा है और माननीय मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हमने इतने लोगों को रोजगार दिया तो प्रेरक स्वच्छताग्रही को क्यों नहीं अस्थाई कर्मी का दर्जा दिया जा रहा है?सरकार कोई मानदेय क्यों नहीं दे रही है ? उन्हें प्रताड़ित करके क्यों हटाया जा रहा है?

सुमन कुमार ने कहा कि मान्यवर साक्षर भारत के प्रेरक समन्वयक के बारे में भी सोचे 18000 हजार प्रेरक समन्वयक का परिवार का क्या होगा ! जबकि आपकी हर महत्वाकांक्षी योजना को डोर टू डोर पहुंचाने का काम किया है, चाहे शराब बंदी , दहेज प्रथा , मानव श्रृंखला , बापू आपके द्वार , जिला लोक निवारण , सात निश्चय योजना। इन सारी कुरीतियों के प्रति हम सभी प्रेरक अपनी ईमानदारी से बढ़ चढ़ कर काम किया ! और सरकार के द्वारा हम सभी को मिला क्या बेरोजगारी ! मान्यवर बहुत आशा और विश्वास है कि आप शासक नीतीश बाबू हैं? हम सभी प्रेरक समन्वयक को पुनः बहाल कर हम सभी को ऊर्जा प्रदान करें श्रीमान् !           

आशुतोष नंदन कहते हैं कि 2015 में इन तथाकथित रोजगार प्राप्त युवाओं के नियमितीकरण हेतु HLC कमिटी का गठन किया गया था. जिसका प्रतिवेदन आने के बाद भी आज तक ये युवा नियमितीकरण/वेतनमान की आशा में टकटकी लगाए हुए बैठे है.कही विधानसभा चुनाव 2020 में आपको इनका आक्रोश ना झेलना पड़े, इसलिए अनुरोध है कि इन युवाओं के नियमितीकरण का प्रस्ताव पारित करते हुए अपने कथनी और करनी के अंतर को मिटाने का अंतिम प्रयास मात्र कर लीजिए.       

अरविंद कुमार शर्मा कहते हैं कि 57 नंबर में आप जनता को बता रहे है कि कार्यपालक सहायक का बहाली किए 2018 वाला पैनल के आधा युवा नियोजन की आस में बैठे हैं.इस पैनल को नियोजन करवाए उसके बाद प्रचार कीजिए। हम लोग दो साल से इंतजार कर रहे हैं.अंचल कार्यालय एवं पंचायती राज में एक -एक कार्यपालक सहायक नियोजन जल्द से जल्द करवा दीजिए तब जदयू सरकार शासन में आ सकेगी.

 अनामिका रानी  ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी 18000 आरक्षण रोस्टर पर बहाल किए गए साक्षरता प्रेरक समन्वयक जो अल्प मानदेय पर पंचायत में 7 साल काम किया। निरक्षरता का कलंक मिटाया साथ ही दहेज प्रथा बाल विवाह नशा मुक्त समाज भी बनाया.बापू आपके द्वार मानव श्रृंखला बहुत से ऐसी योजना में हम लोग ने काम किया.उसके बावजूद 31 मार्च 2018 से बेरोजगार कर दिया गया महाशय हम लोगों को फिर से शिक्षा विभाग में समायोजन करें.

अनवर हैयात कहते हैं कि पुल बांध लगातार टूटते रहते हैं।घोटाले लगातार होते रहते हैं.हत्या, लूट, डकैती की खबरों से रोज अखबार भरा रहता है.प्रचार में सिर्फ कहने को सुशासन है.पर आम आदमी हमेशा डरा रहता है.शिक्षा बदहाल है, किसान लाचार है, मजदूर बेहाल है, महिलाओं पर अत्याचार है,हालात बदतर लगातार है,गरीब पर महंगाई की मार है,छात्र लाचार है, वास्तविक में ये हमारा बिहार है....!              

संतोष कुमार कहते हैं श्रीमान से आग्रह है की सभी वार्ड  मे पूर्व से कार्यरत वार्ड सचिव को भी नियमित कर दिया जाये, जिससे आपके महत्वांकाक्षी योजना का पूरी  दुनिया मे प्रसंशा हो और नल जल और पक्की गली नाली  तथा अन्य योजना सुचारु रुप से चलती रहे और बेरोजगारो को रोजगार मिलते रहे  बिहार कौशल विकास  योजना से प्रशिक्षित blood टेक्नीशियन को भी रोजगार दिया जाये.
 अंत में बेरोजगार अमीर शेख कहते हैं कि देश की परीक्षा के अब आठ चरण हो चुके हैं।1. प्री. 2. मेन्स 3. इंटरव्यूह 4. धरना 5. लाठीचार्ज 6. हाईकोर्ट 7. सुप्रीम कोर्ट 8. सीबीआई जाँच.पढ़ेगा युवा, लड़ेगा युवा फिर जान बची तो नौकरी करेगा युवा और चाचा कह रहे हमने नौकरी दी है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :