एक फकीर को महात्मा गांधी बना दिया है

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

एक फकीर को महात्मा गांधी बना दिया है

आलोक कुमार

चनपटिया. चनपटिया विधानसभा के प्रत्याशी हैं मनीष कश्यप. उन्होंने नोटरी के समक्ष शपथ पत्र दाखिल करके कहा है कि मैं अपने सभी 24 वादों को 5 साल केअंदर पूरा करूंगा.अगर मैं अपने वादों को पूरा नहीं कर पाया तो अगली बार चुनाव नहीं लडूंगा. मुकेश कश्यप कहते हैं कि एक गरीब निर्दलीय प्रत्याशी हूं. बावजूद इसके इतनी बड़ी रैली कर पाया.यह आपने चंपारण में तो क्या पूरे बिहार में नहीं देखा होगा.आंखें फाड़ कर विरोधियों आप सभी देख ले इस रैली में जितना भी मोटर साइकिल दिख रहा है उसमें ₹1का भी तेल मनीष कश्यप ने नहीं डलवाये हैं. जितने भी युवा दिख रहे हैं उनके पॉकेट में खाने के लिए ₹1 भी मनीष कश्यप ने नहीं रखा है. यह बिहार का चंपारण है यहां पर जब लोग तन,मन और धन से साथ देते हैं. तो गुजरात से आया हुआ एक फकीर मोहन दास को महात्मा गांधी बना देते हैं.


चनपटिया विधानसभा के प्रत्याशी मनीष कश्यप ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के 250 युवाओं ( प्रत्येक वर्ष 50युवाओं ) को रोजगार केन्द्र के द्वारा उनके पंचायत में रोजगार दिया जाएगा.प्रत्येक पंचायत में एक खेल का मैदान और 400 मीटर का दौड़ने का ट्रैक और उसके चारों तरफ से दिवाल बनवाया जाएगा. चनपटिया,चुहड़ीऔर सरिसवा बाजार में महाविघालय का स्थापना कराया जाएगा. 100 दिन के अंदर चनपटिया,चुहड़ी बाजारऔर सरिसवा बाजार में कृषि बाजार और कृषि केन्द्र खोला जाएगा.

चीनी मिल के द्वारा गन्ना किसानों का समय पर गन्ने का भुगतान किया जाएगा. किसानों का फसल बीमा, फसल क्षति,दाखिल खारिज तथा अन्य प्रकार की ब्लाॅक में रही समस्या को दूर किया जाएगा. 100 दिन के अंदर युवाओं को विघालय,महाविघालय और बिहार बोर्ड में रहे समस्या को दूर करने के लिए युवा समस्या निवारण केन्द्र बनाया जाएगा. चनपटिया विधानसभा के लोगों को बाढ़ से बचाने के लिए, हिन्द केसरी बांध का निमार्ण करवाया जाएगा.

किसी भी प्रकार के आपदा से लोगों को बचाने के लिए चनपटिया विधानसभा आपदा केन्द्र का निमार्ण कराया जाएगा. बाढ़ के समय प्रत्येक घरों के लोगों तक 24 घंटेके अंदर किसी भी हाल में मदद पहुंचाया जाएगा.प्रत्येक गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना तथा हर एक केन्द्र पर एक डाक्टर और एक नर्स की व्यवस्था करायी जाएगी. चनपटिया, सरिसवा और चुहड़ी बाजारके सभी सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण 50 से 100 बेड का एक-एक अस्पताल बनाया जाएगा. 100 दिनों के अंदर,बाहर के अस्पतालों में (पटना,दिल्ली,मुबंई के बड़े सरकारी अस्पताल ) सुचारू रूप से व्यवस्था कराने केलिए मदद केन्द्र का स्थापना किया जाएगा.

100 दिन के अंदर सेना तथा अर्द्धसैनिक बल के जवानों के परिवार वालों को किसी भी प्रकार का समस्या ना हो इसके लिए एक ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा और उनके परिवार वालों के समस्याओं का समाधान किया जाएगा. सरिसवा में बरसों से लंबित थाने का निर्माण कराया जाएगा तथा चनपटिया और मझौलिया प्रखंड परअत्यधिक दबाव को कम करने के लिए सरिसवा में एक नया प्रखंड का निर्माण कराया जाएगा. चनपटिया,चुहड़ीऔर सरिसवा बाजार के विकास के लिए बाजार से बाहर बाईपास रोड का निमार्ण कराया जाएगा.जिस वजह से इन तीनों बाजारों का परिसीमन बहुत बड़ा हो जाएगाऔर यहां के व्यापारी वर्गों का विकास होगा ताकि लोगोंको जाम से मुक्ति मिलेगा.


चनपटिया,चुहड़ी और सिरसवा तीनों बाजार के लिए बाईपास रोड का निर्माण होगा. हर गांव में नाला और पक्की सड़क का निर्माण होगा. हर गांव को  प्रखंड और जिला के मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा. हर गांव में एक पुस्तकालय और एक सभी सुविधा सुविधा से सुसज्जति जिम (व्यायाम स्थल ) खोला जाएगा. 100 दिन के अंदर सरकारी बैंको में फैले व्यापक अनियमिता और भ्रष्टाचार को खत्म किया जाएगा और भ्रष्ट बैंक के अधिकारियों पर कार्रवाई किया जाएगा. हर महीने में एक निर्धारित जगह पर चनपटिया विधानसभा के लोगों की समस्या को समाधान करने के लिए जनसंवाद आयोजित किया जाएगा.हर महीने के  प्रत्येक पंचायतों का भ्रमण किया जाएगा.

 सात नवंबर को तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर चुनाव होगा. तीसरे चरण में वाल्‍मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड़, बाजपट्टी, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकाहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बायसी, कसबा, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा, आलमनगर, बिहारीगंज, सिंधेश्वर, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महशी, हायाहाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढनी, मुजफ्फरपुर, महुआ, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, मोरवा और सरायरंजन सीटों पर मतदान होगा.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :