यह महाजंगल राज नहीं है क्या ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

यह महाजंगल राज नहीं है क्या ?

आलोक कुमार 

नरकटियागंज.आखिर वह कौन नकाबपोश दबंग हैं जो विधायक को धमका रहा है? बिहार चुनाव के पूर्व विधायक को धमकी भरा पत्र लिखा.हमलोगों के लक्ष्य में विधायक का नाम रश्मि वर्मा लेकर कहा है कि तुम्हारे वजह से काफी दिक्कत और मुश्किल होगा और हम वह बर्दाश्त नहीं करेंगे.तुम अगर चुनाव नहीं लड़ोगी और नोमिनेशन नहीं करोगी तो यह तुम्हारे बच्चों के जानमाल के लिए अच्छा होगा. इसे हमारी दबंगई समझो या सलाह क्योंकि राजनीति में सब जायज है.अब चुनाव पश्चात मोबाइल से पहली बार रंगबाजी 22 नवम्बर को तो दूसरी बार धमकी 07 दिसम्बर को रंगदारी मांगी गयी. 15 दिनों में दो बार विधायक को  सुनियोजित साजिश के तहत डराने की कोशिश हो रही है. लेकिन विधायक डरने वाली नहीं हूं.वह कहती हैं कि मैं स्वयं एसपी से मिलकर शिकायत की हूं.पुलिस मामले की जांच कर रही है. 



सनद रहे कि एनडीए नेताओं ने चुनावी समर के दौरान वर्ष 1990 से 2005 तक के शासक पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी को 15 साल के महाजंगल के संचालक कहते थकते नहीं थे.इन दोनों के पुत्र तेजस्वी यादव को महाजंगल का युवराज कहने लगे.इनका सत्ता में आगमन होने से महाजंगल राज का पुनरागमन हो जाएगा.अब नागरिक पूछने लगे हैं कि आपने महाजंगल का भय दिखाकर सत्तासीन तो जरूर हो गये हैं. बलात्कार, हत्या, अपहरण,फिरौती आदि का बाजार गरम है.अब तो खुलेआम विधायक से रंगबाजी मांगी जा रही है.



नरकटियागंज की विधायक रश्मि वर्मा से एक बार फिर बदमाशों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. मामले में विधायक ने सीधे एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से मिलकर शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. विधायक ने बताया कि सुबह 11: 30 बजे अज्ञात मोबाइल नंबर 6299381643 से फोन आया. आरोपित ने गाली- गलौज की और 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. जान से मारने की धमकी भी दी.

विधायक ने बताया कि करीब एक घंटे में रंगदारी के लिए तीन फोन कॉल्स एक हीं नंबर से आए.आखिरी कॉल को विधायक ने रिकॉर्ड भी किया है. करीब दो मिनट की ऑडियो है, जिसे एसपी को भी सुनाया है.

बदमाश से विधायक ने रंगदारी की रकम कहां देनी है, जानने की कोशिश की तो बदमाश ने कहा - रकम तैयार रखो.बदमाश ने अपना नाम मुन्ना यादव बताया है.



बता दें कि इससे पूर्व 22 नवंबर को भी विधायक से मोबाइल पर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी.मामले में पुलिस ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी मुन्ना खां को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था.अब इस ताजा मामले में पुलिस जांच कर रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र हीं आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बीते 22 नवंबर को  नरकटियागंज की भाजपा विधायक  से  25 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी.उस वक्त विधायक अपने मायके गोरखपुर में छठ करने के लिए गईं थीं। वहां से अपनी निजी सवारी से  पटना जा रही थी. मोबाइल नंबर 9693761337 से रंगदारी की मांग की गई थी.रकम नहीं देने पर विधायक और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. लेकिन इस बार, विधायक नरकटियागंज में भगवती सिनेमा रोड में अवस्थित अपने आवास पर थीं.उसी वक्त बदमाश ने रंगदारी के लिए कॉल किया. 

बता दें कि रविवार 22 नवम्बर 2020 को उस समय की है. जब विधायक रश्मि वर्मा अपने मायके गोरखपुर से पटना जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में आरोपी युवक ने उनके मोबाइल नंबर पर कॉल करके इस वारदात को अंजाम दिया. विधायक रश्मि वर्मा के प्रबंधक मथुरा सिंह ने इस मामले में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी.


बिहार के बेतिया में भारतीय जनता पार्टी  के एक विधायक से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने वाले शख्स को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा. विधायक रश्मि वर्मा ने फौरन इस बात की शिकायत पुलिस से की थीं. मामले को गंभीरता से लेते हुए बेतिया के एसपी और डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए. और जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया. पुलिस सर्विलांस के जरिए आरोपी तक जा पहुंची और नरकटियागंज से ही आरोपी मुन्ना को पुलिस ने सिम कार्ड और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. नवनिर्वाचित रश्मि वर्मा से रंगदारी मांगने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस मोबाइल से फोन कर रंगदारी मांगी गयी उस मोबाइल धारक को शिकारपुर पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ली है. गिरफ्तार मोबाइल धारक महेशपुर गांव निवासी मुन्ना खान है.

विधायक ने कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत मुझे डराने की कोशिश हो रही है. लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं.मैं एसपी से स्वयं मिलकर शिकायत की हूं.पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि नरकटियागंज की विधायक से मोबाइल पर रंगदारी मांगे जाने की शिकायत मिली है.शिकारपुर थाने में इस मामले में कांड दर्ज की जा रही है. पुलिस  मामले की जांच कर रही है.शीघ्र हीं आरोपित गिरफ्तार किया जाएगा.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :