जेके टायर ने नई टीम पेश की की

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

जेके टायर ने नई टीम पेश की की

जेके टायर ने एफएमएससीआई नेशनल रैली चैंपियनशिप में स्टार चालकों से से सजी टीम के साथ ट्रैक पर उतरेगा. इस टीम में गौरव गिल और अमित्राजीत घोष और उनके मशहूर नेविगेटर्स मूसा शरीफ और अश्विन नाइक के साथ-साथ देश के लगभग सभी टाप रैली चालक शामिल हैं.

अर्जुन पुरस्कार से नवाजे जा चुके और कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन गौरव गिल ओवरआल वर्ग में टीम की चुनौती की अगुआई करेंगे. गिल महेंद्रा एक्सयूवी 300 की सवारी करेंगे और इस सफर में उनके दोस्त व पूर्व टीममेट अमित्राजीत घोष होंगे. घोष भी रैली चैंपियन रह चुके हैं और इस तरह दोनों मिलकर एक लगभग अजेय टीम का हिस्सा होंगे. जेके टायर मोटरस्पोटर्स के प्रमुख संजय शर्मा ने बताया कि गिल और घोष देश के सबसे अच्छे चालकों में से एक हैं. हम भारतीय रैली में हमेशा बेहतर और मजबूत होकर लौटना चाहते हैं और दिशा में इन दोनों चालकों का फीडबैक और इनकी सलाह हमारे लिए काफी अहम है.

शर्मा ने कहा कि हम इन दोनों को अपनी चुनौती की अगुआई करते देख कर खुश हैं. सिर्फ यही नहीं. इन मुश्किल हालात में भारत की बेहतरीन प्रतिभाओं को जेके टायर का साथ मिला है, जो कि देश में खेलों के क्षेत्र का सबसे बड़ा आयोजन है. हमने इस साल नेशनल रैली के लिए 24 सदस्यीय टीम चुनी है. जो रैली के दौरान हमारे रंगों से सराबोर होंगे.


इस साल जेके टायर के रंगों में दिखाई देने वाले अन्य माहिर चालकों में मंगलोर के डीन मास्कारेनहास का भी नाम शामिल है. डीन आईएनआरसी चैंपियन रह चुके हैं और इस साल पर आईएनआरसी में अपने नेवीगेटर श्रुप्था पाडिवाल के साथ दिखेंगे. उनके अलावा कूर्ग के सुहेम कबीर, कोच्चि के फेबिद अहमर और मैसूर के सैयद सलमान का नाम प्रमुख हैं. इन सब के अलावा स्थानीय प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उन्हें निखारने के अपने मिशन पर बने रहते हुए जेके टायर ने इस साल पूर्वोत्तर की चार स्थानीय टीमों को सपोर्ट करने का फैसला किय है. इनमें एक आल गर्ल्स टीम भी शामिल है.

 इस आल गर्ल्स टीम में फुर्पा सेरिंग अपने नेवीगेटर यशवर्धन कुमार, नाबम आशा अपनी नेवीगेटर डिंकी वर्गीज के साथ, हागे नाकू अपनी नेवीगेटर हागे बीटू और पेम सोनम अपनी नेवीगेटर लेनिन जोसफ के साथ आईएनआरसी में दिखेंगी और आशा है कि इन्हें अरुणाचल प्रदेश के स्थानीय लोगों का अपार समर्थन मिलेगा. आईएनआरसी का आगामी सीजन 16 दिसंबर से अरुणाचल प्रदेश में शुरू होगा. यहां एक के बाद एक दो राउंड होंगे और फिर रैली तीसरे राउंड के लिए कोयम्बटूर शिफ्ट हो जाएगी. इसके बाद फाइनल राउंड का आयोजन बंगलुरू में होगा.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :