सोन नदी पर बने नये पुल का उद्घाटन

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सोन नदी पर बने नये पुल का उद्घाटन

कोईलवर.सोननदी पर बना कोईलवर रेल सह सड़क पुल का निर्माण 1856 में शुरू हुआ था.यह एक ऐतिहासिक धरोहर है.वर्ष 2020 में इसकी उम्र 158 साल हो गई है.पुल का आइडिया तत्कालीन अंग्रेज लोटिस गेस्टर का था.इस पुल में 28 पिलर हैं. पुल के ऊपरी हिस्से में रेलमार्ग निचले हिस्से में टू लेन की सड़क है.जिसमें उत्तरी लेन 3.03 मीटर दक्षिणी लेन 4.12 मीटर चौड़ा है.पटना राजधानी को कई जिलों को जोड़ने का एकमात्र लाइफलाइन हैं. 

पुल दिन पर दिन कमजोर की स्थिति में पहुंचता जा रहा है. ब्रिटिश हुकूमत में 28 पिलरों पर अवस्थित इस पुल के पिलरों की मरम्मत कभी नहीं कराई गई. पुल के पिलरों के 100 और 200 मीटर क्षेत्र में बालू खनन पर हाईकोर्ट रोक के बावजूद अक्सर बालू खनन होता रहा है.जिससे पुल की मजबूती पर असर पड़ता रहा है.1856 में ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था. 04नवम्बर1862 को उद्‌घाटन हुआ.

आज गुरूवार 10 दिसम्बर,2020 ऐतिहासिक दिन रहा.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोईलवर में सोन नदी पर कोईलवर में बने नये पुल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश समेत एनडीए के कई मंत्री और नेता वर्चुअल तौर पर मौजूद रहे.आरा जिले के कोईलवर में इस पुल उद्घाटन के साथ ही इस पर आवागमन शुरू हो गया है.


सोन नदी पर 158 वर्षों बाद नये पुल की सौगात मिली है. पुल पर आवागमन शुरू होने से दक्षिण व मध्य बिहार के शहरों - पटना, आरा, बक्सर, छपरा के बीच यातायात सुगम हो गया. पुल बनने से अब निर्माण सामग्री बालू, गिट्टी आदि की ढुलाई में सुविधा होगी. 

एनएच-30 पर अवस्थित पटना से बक्सर परियोजना के बीच बने इस पुल के अपस्ट्रीम का निर्माण 266 करोड़ की लागत से हुआ है.पुल की लंबाई 1.52 किलोमीटर है.अभी इसके 16 मीटर चौड़े तीन लेन का अपस्ट्रीम हिस्सा बनकर तैयार है. वहीं, डाउनस्ट्रीम के तीन लेन पुल का उद्घाटन बाद में होगा. डाउनस्ट्रीम लेन का निर्माण अक्टूबर, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है.  

पुल की अभी एक लेन ही चालू हुई है. पुल की उत्तरी लेन का कार्य चल रहा है, जिसके 37 में से 11 स्पैन पर कार्य पूर्ण हो चुका है. डेढ़ मीटर की फुटपाथ की व्यवस्था भी की गई है. नया पुल 37 खंभे पर टिका है.


राजधानी पटना को आरा, बक्सर, कैमूर और रोहतास समेत उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले आरा के कोइलवर स्थित सोन नदी पर बने कोईलवर पुल का भार अब कम हो जाएगा. दरअसल कोईलवर पुल के समानांतर दूसरा पुल बनकर तैयार है. सोन नदी पर बन रहे नए सिक्स लेन के पुल का दक्षिणी लेन बनकर तैयार हो चुका है.कुछ दिन पहले इस पर ट्रायल रन भी शुरू कराया गया था जो फिलहाल 5 दिसंबर से बंद करा दिया गया.लेकिन आज यानी 10 दिसंबर को इस पुल के तीन लेन का उद्घाटन किया गया.

महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम से हो सकता है नामकरण

सिक्सलेन पुल ट्रायल सफल होने के बाद पुल का विधिवत उद्घाटन 10 दिसंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाथों उद्घाटन हो गया.केंद्रीय मंत्री और आरा सांसद आरके सिंह ने इस पुल का नामकरण महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर कराने का भरोसा दिया था.इस पुल के चालू होने से परिवहन क्षेत्र में नई क्रांति देखने को मिलेगी. इस पुल शुरू होने से दक्षिण बिहार के शाहाबाद और छपरा जिले के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के हजारों वाहनों को रोजाना आवा गमन में सुविधा मिलेगी.



पटना से दक्षिण बिहार समेत उत्तर प्रदेश के कई जिले को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के कारण यह पुल लाइफ लाइन बन जाएगी.इसके अलावा नए पुल पर आवागमन शुरू हो जाने से पुराने अब्दुल बारी सिद्दीकी पुल पर वाहनों का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा. जिससे पुराने पुल की जर्जर हो चुकी सड़क को भी बनाने में मदद मिलेगी.फिलहाल नए पुल से लोग आरा की ओर से पटना आ सकेंगे और पटना से आरा की तरफ जाने के लिए कोईलवर पुल का ही इस्तेमाल करना होगा.

वर्चुअल उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, अश्विनी चौबे व वीके सिंह, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय, विप कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह सहित सरकार में शामिल अन्य मंत्री एवं इलाके से जुड़े सांसद-विधायक मौजूद रहे.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :