अडानी का विरोध हम क्यों करते है ?

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अडानी का विरोध हम क्यों करते है ?

आराधना भार्गव

मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के चैसरा ग्राम में सन् 1986-87 में थर्मल पाॅवर बनाने के लिए मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल ने चैसरा, डागावानी पिपरिया, थांवरी टेका, हीवरखेड़ी धनौरा, पिण्डराई सराफ, खामीहीरा के किसानों की जमीनें यह कहकर अधिग्रहित की, कि अधिग्रहित  की गई प्रत्येक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे, किसानों को मुफ्त में बिजली देंगे. तथा लागत मूल्य पर बिजली बेचेंगे. 27 साल तक किसान अधिग्रहित की गई भूमि के कब्जे में रहे उनसे उनकी जमीन का कब्जा नही लिया गया.

2010 में भारती जनता पार्टी की सरकार जब सत्ता में आई तो मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल ने वह जमीन चुपचाप अडानी को बेच दी जमीन अपने नाम पर करवाने के पश्चात् अडानी की गुड़ागर्दी शुरू हुई, छोटे झाड़ के जंगल जो 52 एकड़ में थे जिनमें पेड़ लगे हुए थे बिना अनुमति के जंगल कटवाकर चार मंजिल बिल्डिंग का निर्माण करवाया. तहसीलदार चैरई द्वारा बिल्डिंग को तोड़ने तथा 6 लाख रूपये जुर्माने का आदेश देने के पश्चात् भी आज दिनांक तक बिल्डिंग नही तोड़ी गई. दूसरी बिल्डिंग किसान को बिना मुआवजा दिये गुण्ड़ागर्दी करके बना ली, जमीन का मालिक आज भी दर दर भटक रहा है.

ग्राम हीवरखेड़ी के खसरा नम्बर 328, 353, 436, 465, 479/1, 479/2, 497 रकबा 1.902 जो आम रास्ता एवं पानी के नीचे का खसरा नम्बर 277, 279, 280, 320, 325, 394, 396, 397, 398, 399, 400/1, 400/2, 400/4, 417, 423/2, 425/1, 425/2,  432, 434, 436, 438, 445, 449/1, 490, 510/1, 510/2, रकबा 13.084 जो घास में दर्ज है जिस पर किसान अपने जानवर चराता था जो चरनोही की जमीन थी उस पर भी  जोर जबरदस्ती से कब्जा करके रातोरात  अपने नाम पर गौतम अडानी ने रजिस्ट्री करवा ली.

ग्राम चैसरा में सार्वजनिक रास्ते, सार्वजनिक पीने के पानी के कुँए तथा सार्वजनिक मरघट पर भी अडानी ने कब्जा कर लिया. आदिवासियों की जमीन पर गौर आदिवासी कब्जा नही कर सकता उसके पश्चात् भी आदिवासी की जमीन पर अडानी ने कब्जा कर लिया है. पी राजगोपाल द्वारा निकाली गई यात्रा जब छिन्दवाड़ा पहुँची और अडानी द्वारा सार्वजनिक रास्तों पर कब्जा करने के पश्चात् उस यात्रा को भी नही जाने दिया. 2 घण्टे तक यात्रा रास्ते पर रूकी रही  प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के पश्चात् यात्रा आगे की और बढ़ी. ग्राम चैसरा में यात्रा का रात्रि विश्राम का आयोजन था. यात्रा पर हमले की योजना अडानी द्वारा बनाई गई, किन्तु डाॅ. आशीष पुलिस अधिक्षक बहुत कर्मठ और ईमानदार आॅफिसर थे उन्होंने यात्रा को पूरी पुलिस सुरक्षा प्रदान कराई. दूसरे दिन डाॅ. सुनीलम्जी के साथ पी. राजगोपाल अडानी के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने गए किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही हुई.

01 मई 2012 को आस्ट्रेलिया से एक महिला पत्रकार अडानी द्वारा किसानों की हड़प्पी हुई जमीनों को देखने के लिए आई उस पर भी अडानी के गुड़ों ने अपने सुरक्षा गार्ड के माध्यम से हमला करवाया जिसकी प्रथम सूचना पत्र मेरे द्वारा दर्ज करवाया गया. जिस पर मुझे क्रमांक/पुअछि/जिविशा/नोटिस/258/2/12 दिनांक 02.05.2012 विदेशी नागरिक की सूचना देने के संबंध में नोटिस देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया.

28 मई 2011 से अडानी पाॅवर प्लांट से प्रभावित किसानों के गांव में पदयात्रा करने की तैयारी को लेकर 22.05.2011 को ग्राम भूला मोहगांव में रूआबसिंग पटेल के घर पर मीटिंग रखी गई थी जिसमें किसान संघर्ष समिति के संस्थापक अध्यक्ष तत्कालीन विधायक डा सुनीलम् जी को भी आमंत्रित किया था. मीटिंग स्थल के पास 4 गाड़ियों में अडानी के आदमी काला ग्लास चढ़ाकर घूमते रहे, पूर्णिमा वर्मा तथा अमूलक सरदार जो कि अडानी गुप का वाईस प्रेसीडेण्ट था, गांव में देहसत का वातावरण बनाता रहा. मीटिंग समाप्त होने के पश्चात् मैं तथा   सुनीलम जी  एवं किसान संघर्ष समिति के कार्यकर्ता शाम 5 बजे छिन्दवाड़ा की तरफ लौट रहे थै तब रास्ते में अमूलक सरदार, पूर्णिमा वर्मा, साकेत जैन वा अन्य लगभग 15 लोगों ने मुझ पर व सुनीलम् पर लोहे की राड, पत्थर, बांस की लकड़ी तथा बैल्ट से लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर प्राण घातक हमला किया. घटना स्थल से छिन्दवाड़ा मात्र 14 किलोमीटर की दूरी पर था पर पुलिस को आने में लगभग चार घण्टे लगे. तब तक हम लोग घटना स्थल पर तड़पते रहे. छिन्दवाड़ा जिले के किसान आज भी अडानी पावर प्लांट के खिलाफ संघर्ष कर रहे है किसानों कें संघर्ष के परिणाम स्परूप आज दिनांक तक अडानी थर्मल पाॅवर प्लांट की एक भी ईंट नही लग पाई है.

अगर तीन किसान विरोधी कानून निरस्त नही किये गये तो अडानी और देश में गुण्डागर्दी करके जल, जंगल और जमीन  पर अपना कब्जा करेंगे. छिन्दवाड़ा इसका जीता जागता उदाहरण है. इस कारण हम अडानी और का विरोध कर रहें है. अडानी के गुण्ड़ो ने साबरमति आश्रम में सुश्री मेधा पाटकर पर भी प्राणघातक हमला किया था. कोरोना काल में 15 करोड़ युवा बेरोजगार हुए, और अडानी ग्रुप ने 6 लाख करोड़ रूपये का मुनाफा कमाया. अडानी को देश की जनता से मतलब नही है उसे तो मुनाफा कमाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्रछाया में सार्वजनिक सम्पत्ति को हड़प्पने की योजना बना रहे अडानी से हमें अपने जल, जंगल और जमीन रेल, सार्वजनिक सम्पत्ति को बचाना है इसलिए हम अडानी का विरोध करते है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :