सेबेस्टियन युग की शुरूआत

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

सेबेस्टियन युग की शुरूआत

पटना.राजधानी पटना बांकीपुर में है महाधर्माध्यक्ष निवास स्थान.इससे बिशप हाउस भी कहा जाता है.बिशप हाउस स्थित चर्च में मिस्सा पूजा की गयी.नवनियुक्त आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी.इस अवसर पर निवर्तमान आर्चबिशप विलियम डिसूजा, मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप काजिटेन फ्रांसिस ओस्ता के अलावे बिशप और फादर साथ दिया.नवनियुक्त आर्चबिशप  सेबेस्टियन कल्लूपुरा का स्वागत कर सेबेस्टियन युग की शुरूआत और  निवर्तमान आर्चबिशप विलियम डिसूजा को धन्यवाद देकर विलियम युग का अंत हो गया.

इलाहाबाद धर्मप्रांत को विभक्त कर 10 सितम्बर 1919 को पटना धर्मप्रांत को सृजन किया गया.तब से पटना धर्मप्रांत के बिशप अंग्रेज ही बनते आ रहे थे.पटना धर्मप्रांत के बिशप अगस्टीन विल्डरमूथ येसु समाजी ने इस्तीफा लिखकर पोप जोन पौल द्वितीय को 28 मार्च 1980 को भेज दिया.पटना धर्मप्रांत के स्थापना के 61 साल के बाद किसी भारतीय को बिशप बनने का मौका मिला.पोप जोन पौल द्वितीय ने पटना धर्मप्रांत को विभक्त कर मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत बना दिया.पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप बनने का गौरव बेनेडिक्ट जॉन ओस्ता येसु समाजी को प्राप्त हुआ.इनको 21 जून 1980 को बिशप के रूप में अभिषेक कर दिया गया.वहीं दूसरे बिहारी जौन बापतिस्ट ठाकुर को मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के बिशप बना दिया गया.इसके बाद बेतिया,भागलपुर,बक्सर आदि धर्मप्रांत का बिशप बनने का मौका नहीं दिया गया.एक तरह से सूखा कर दिया गया.

पटना,बेतिया,भागलपुर,बक्सर,मुजफ्फरपुर और पूर्णिया धर्मप्रांतों को जोड़क पटना महाधर्मप्रांत बना दिया गया है.पटना धर्मप्रांत के प्रथम बिहारी बिशप  बेनेडिक्ट जौन ओस्ता येसु समाजी को ही पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप बनने का गौरव प्राप्त हुआ.पटना महाधर्मप्रांत के प्रथम आर्चबिशप  बेनेडिक्ट जौन ओस्ता के सेवानिवृत होने के बाद द्वितीय आर्चबिशप विलियम डिसूजा बने.द्वितीय  आर्चबिशप विलियम डिसूजा के सेवानिवृत होने के बाद तृतीय आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा बने हैं.बता दें कि प्रथम आर्चबिशप  बेनेडिक्ट जौन ओस्ता और द्वितीय  आर्चबिशप विलियम डिसूजा येसु समाज के सदस्य हैं.जबकि तीसरे आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा धर्मप्रांतीय पुरोहित हैं.ये लोग अधिकतम 75 (जन्मतिथि) साल तक ही पद पर बने रह सकते हैं.

पूर्व आर्चबिशप स्वर्गीय बेनेडिक्ट जॉन ओस्ता का जन्म 15 अगस्त 1931को बेतिया,बिहार में हुआ था.येसु समाज में 20 जून 1950 में प्रवेश किया.09 जून 1963 में विधिवत पुरोहित बने.पटना धर्मप्रांत के प्रथम भारतीय (बिहारी) बिशप 21 जून 1980 को बने.1999 में प्रथम बिहारी पटना महाधर्मप्रांत का आर्चबिशप बने. वे 2007 में सेवानिवृत्त हो गए.उनके पद पर 01 अक्टूबर 2007 को पटना का आर्चबिशप विलियम डिसूजा घोषित किये गये.सेवानिवृत आर्चबिशप बेनेडिक्ट जॉन ओस्ता का निधन 30 जनवरी 2014 को हो गया.वे 82 वर्ष के थे.केवल 8 साल ही आर्चबिशप रहे.

पूर्व आर्चबिशप विलियम डिसूजा का जन्म 05 मार्च 1946 को मदनटयार, कर्नाटक में हुआ था.उनका पुरोहिताभिषेक 03 मई 1976 में हुआ.उनको संत पापा ने 12 दिसंबर 2005 को बक्सर का बिशप घोषित किये थे. 25 मार्च 2006 को बिशप के रूप में अभिषेक किया गया.01 अक्टूबर 2007 को पटना का आर्चबिशप घोषित किया गया.09 दिसंबर 2007 में पदभार ग्रहण किये.09 दिसंबर 2020 को पोप फ्रांसिस द्वारा डिसूजा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया था.वे 13 साल आर्चबिशप रहें.



नवनियुक्त आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पोप फ्रांसिस ने पूर्व आर्चबिशप विलियम डिसूजा का  सहायक बिशप मनोनीत किये थे. उनके द्वारा इस्तीफा देने पर पोप फ्रांसिस ने बिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा को पटना महाधर्मप्रांत का आर्चबिशप  09 दिसंबर 2020 को घोषित किया.आर्चबिशप सेबेस्टियन कल्लूपुरा का जन्म 14 जुलाई 1952 को केरल के पलाई डायोसेज़ के टेकोय में हुआ.उनका पुरोहिताभिषेक 14 मई 1984 में हुआ.उनको संत पापा ने 07 अप्रैल 2009 को बक्सर का बिशप घोषित किये. 21 जून 2009 को पदभार ग्रहण किये.

पूर्व आर्चबिशप विलियम डिसूजा का कोदजुटोर

29 जून 2018 को घोषित हुए.कोदजुटोर का पदभार 10 अगस्त 2018 ग्रहण किये.09 दिसंबर, 2020 को पटना महाधर्मप्रांत के आर्चबिशप घोषित हुए. 29 दिसम्बर 2020 को पदभार ग्रहण कर लिये.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :