बिहार में कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में कई आईएएस अधिकारी इधर से उधर

आलोक कुमार 

पटना.वर्ष 2020 के अंतिम दिन बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. कई आईएएस औार आईपीएस अधिकारी बदले गए हैं.देर रात सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से सामान्य प्रशासन और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक समेत कई अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिए गए हैं.उनके पास अतिरिक्त प्रभार के तौर पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन के अलावा अब निगरानी विभाग भी रहेगा.विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह निगरानी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं.


मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव के प्रभार में रहेंगे.उन्हें बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक समेत कई अन्य जिम्मेदारियां दी गई हैं.


मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह अब पटना के नये डीएम होंगे. वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार की अन्य विभागों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है.



पटना के डीएम कुमार रवि अब भवन निर्माण विभाग में सचिव होंगे. विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह को निगरानी विभाग के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. कोसी प्रमंडल के आयुक्त के सेंथिल कुमार को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है.

तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त पंकज कुमार को एससी-एसटी कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. पूर्णिया प्रमंडल की आयुक्त सफीना ए एन को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में सचिव, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक बड़बड़े को मगध प्रमंडल का आयुक्त, मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुवा आव को शिक्षा विभाग का सचिव, सूचना एवं प्रावैद्यिकी के विशेष सचिव मनीष कुमार को तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया.

एससी-एसटी विकास निगम के एमडी दिवेश सेहरा को वित्त विभाग का सचिव, जीविका के परियोजना निदेशक बाला मुरुगन डी को ग्रामीण विकास का सचिव, कृषि विभाग की विशेष सचिव पूनम को सारण प्रमंडल का आयुक्त, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम साह को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है.


गोपालगंज के डीएम मो अरशद अजीज को ईख आयुक्त, भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार को मुजफ्फरपुर का डीएम, शिवहर के डीएम अवनीश कुमार सिंह को जमुई का डीएम, मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ.चंद्रशेखर सिंह को पटना का डीएम, रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित को उद्योग विभाग में तकनीकी निदेशक बनाया गया है.

मधुबनी के डीएम देऊर नीलेश रामचंद्र को सारण का डीएम, अरवल के डीएम रविशंकर चौधरी को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव, भवन निर्माण निगम के एमडी अमित कुमार को मधुबनी का डीएम, जमुई के डीएम धर्मेंद्र कुमार को रोहतास का डीएम, कैमूर के डीएम नवल किशोर चौधरी को गोपालगंज का डीएम बनाया गया है.

मधेपुरा के डीएम नवदीप शुक्ल को कैमूर का डीएम, सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन को भागलपुर का डीएम, आपदा प्रबंधन में संयुक्त सचिव श्याम बिहारी मीणा को मधेपुरा का डीएम, गोपालगंज के डीडीसी सज्जन आर को शिवहर का डीएम, भागलपुर की नगर आयुक्त जे प्रियदर्शिनी को अरवल का डीएम, कटिहार की डीडीसी वर्षा सिंह को भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.


शोभा ओहटकर को डीजी होमगार्ड, निर्मल कुमार आजाद को एडीजी रेल, रविन्द्रण शंकरण को एडीजी एटीएस बनाया गया है. वहीं एडीजी में प्रोन्नत किए गए नैय्यर हसनैन खां को एडीजी ईओयू, सुनील कुमार को एडीजी विशेष निगरानी इकाई, डॉ. कमल किशोर सिंह को एडीजी एससीआरबी, पारस नाथ को एडीजी बजट, अपील एवं कल्याण, अनिल किशोर यादव को एडीजी कमजोर वर्ग, बच्चू सिंह मीणा को एडीजी विशेष शाखा (सुरक्षा) बनाया गया है.पूर्णिया के आइ;जी रत्न संजय कटियार आधुनिकीकरण, आईजी में प्रोन्नत हुए विकास वैभव को विशेष सचिव, गृह विभाग, विजय कुमार वर्मा को आईजी (प्रशिक्षण), सुरेश प्रसाद चौधरी को आईजी पूर्णिया रेंज, मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज को डीआईजी सारण, प्रणव कुमार प्रवीण को डीआईजी कोसी क्षेत्र, शफीउल हक को डीआईजी मुंगेर बनाया गया है.

वहीं रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह को कमांडेंट बीएमपी-9, निताश गुड़िया को एसएसपी भागलपुर, सारण की एसपी धुरत सायली सबलाराम को नवादा,  नवादा के एसपी हरि प्रसाथ एस को नालंदा, नालंदा के एसपी निलेश कुमार को एसपी एसटीएफ, भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती को रोहतास, एसपी सहरसा राकेश कुमार को कैमूर, रेल में तैनात आदित्य कुमार को एसएसपी गया, एसपी नवगछिया स्वपना मेश्राम जी को कमांडेंट बीएमपी-2 बनाया गया है.बीएमपी-7 के कमांडेंट आनंद कुमार को एसपी गोपालगंज, सिटी एसपी भागलपुर सुशांत कुमार सरोज को एसपी नवगछिया, एसपी गोपालगंज मनोज कुमार तिवारी को कमांडेंट बीएमपी-8, एसपी कैमूर दिलनवाज अहमद को कमांडेंट बीएमपी-7, एसपी पूर्णिया विशाल शर्मा को कमांडेंट बीएमपी-6, एसपी विशेष शाखा कार्तिकेय के शर्मा को शेखपुरा, एसपी शिवहर संतोष कुमार को छपरा, एसपी शेखपुरा दया शंकर को पूर्णिया, पदस्थापना की प्रतीक्षा में रहीं लिपि सिंह को सहरसा, राकेश कुमार दूबे को एटीएस और एसडीपीओ फुलवारीशरीफ संजय भारती को शिवहर का एसपी बनाया गया है.  

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :