नशामुक्ति ब्रांड एंबेसडर बन गयी हैं ज्योति पासवान

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

नशामुक्ति ब्रांड एंबेसडर बन गयी हैं ज्योति पासवान

दरभंगा.और नशामुक्ति ब्रांड एंबेसडर बन गयी हैं ज्योति पासवान.इसके पहले विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देने वाली ज्योति पासवान को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मंत्रालय का ब्रांड एंबेसडर बनाने का सपना को धरातल पर उतार नहीं सकें.इस बीच भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का ऐलान भी कर दिया. 

मोहन पासवान को साइकिल पर बिठा कर गुरुग्राम से तकरीबन 1200 किलोमीटर का सफर तय कर दरभंगा लाने में कामयाब हुई थीं.वह साइकल गर्ल ज्योति अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मजबूरी में धैर्य न खोते हुए ज्योति ने अपने हिम्मत को बरकरार रखा और गुरुग्राम से दरभंगा तक का सफर तय किया वो भी अपने बीमार पिता को साइकिल पर बिठा कर. तब ज्योति को इस अपने साहसिक काम के बाद देश विदेश में खूब सुर्खियां मिली थी.

दरभंगा के सिरहुल्ली गांव की ज्योति लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल के कैरियर पर बिठाकर लगातार 1200 किलोमीटर दम लगाती, पैडल मारती हुई गुड़गांव से दरभंगा पहुंच गई. ज्योति की प्रशंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवंका ट्रंप ने भी की है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ज्योति को एक लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

अब ज्योति को समाज कल्याण विभाग ने भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है. इतना ही नहीं पटना से चलकर खुद समाजिक सुरक्षा के निदेशक दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के बुनियादी केंद्र पहुंच ज्योति पासवान को न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि ज्योति को पचास हजार की आर्थिक मदद करते हुए एक चेक भी दिया. साथ ही पढ़ाई में मदद के लिए एक स्मार्ट फोन भी दिया. साइकिल गर्ल ज्योति के साथ आये उनके पिता मोहन पासवान को भी सम्मानित किया गया.

सामाजिक सुरक्षा के निदेशक दयानिधान पांडे ने ज्योति के हिम्मत की खूब तारीफ की. साथ ही उसे भारत सरकार के नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का ऐलान भी किया. उन्होंने बताया कि ज्योति की कीर्ति अब पूरे दुनिया में फैल गई है. इसलिए रील वाले हीरो की जगह रियल होरो को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है. ज्योति युवाओं के लिए एक प्रेरणाश्रोत है.वहीं ज्योति पासवान भी इस सम्मान से गदगद होती दिखाई दीं. ज्योति पासवान ने इस सम्मान के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद किया और अपनी खुशी जाहिर की.



  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :