मंगलवार को मंगल होने वाले हैं नये मंत्रियों का

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

मंगलवार को मंगल होने वाले हैं नये मंत्रियों का

आलोक कुमार

पटना.रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश से मुलाकात की थी.सोमवार को घोषणा कर दी गयी नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय हो गया है.मंगलवार को  राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान 11. 30 बजे नये मंत्रियों को शपथ दिलायेगें.

रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश से मुलाकात की थी. इन नेताओ की मुलाकात के बाद यह कयास लगाये जाने लगा कि बीजेपी और जदयू के बीच मंत्रिमंडल को लेकर आम सहमति बन गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को खुशखबरी मिल जाएगी.सीएम नीतीश कुमार के द्वारा संकेत देने के बाद यह साफ हो गया कि जल्द ही मंत्रिमंडल में कई नये चेहरो को जगह मिल सकती है.राजपूत कोटे से, सुमित सिंह, जो पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं. सुमित ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतकर आने के बाद जेडीयू का दामन थामा था. जमुई के चकाई से विधायक बने, सुमित सिंह चिराग पासवान के धुर विरोधी माने जाते हैं. इस वक्त नीतीश मंत्रीमंडल में 13 मंत्री शामिल हैं, विस्तार के बाद 23 और मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश है. अगर नीतीश की पिछली सरकार को देखें तो उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 35 मंत्री शामिल थे.

रविवार की शाम मुलाकात के बाद एनडीए गठबंधन के दो बड़े दलों बीजेपी और जदयू के बीच सहमति बन गयी है और मंगलवार को नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. एक सादे समारोह में महामहिम राज्यपाल मंत्रिमंडल के नव निर्वाचित सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगें.नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कल11:30 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल.राजेंद्र मंडपम में होगा शपथ ग्रहण समारोह.

विदित है कि 16 नवम्बर 2020 को बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राजभवन में आयोजित हुआ. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उन्‍होंने लगातार चौथी बार राज्‍य के सीएम पद की शपथ ली है. राज्‍यपाल फागु चौहान ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावा बीजेपी कोटे से दो उप मुख्‍यमंत्री (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) ने भी शपथ ली.जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है.बाद में बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेते ही विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री डॉ मेवालाल चौधरी का इस्तीफा ले लिया गया है. मेवालाल पर प्रोफेसर की नियुक्ति के मामले में घोटाले का आरोप है. राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दल लगातार उन पर हमले कर रहे थे.संभावित मंत्री की सूची में शामिल शाहनवाज विधान परिषद के लिए नामांकन किया.


बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है.भाजपा की ओर से सैयद शाहनवाज हुसैन और वीआईपी के मुकेश सहनी द्वारा आज नामांकन पत्र भरा गया. पटना आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया गया. एनडीए उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.नामांकन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान कर दिया कि बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा.


वहीं नामांकन के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे बड़े भाई की भूमिका में रहे हैं. हम बिहार के हैं, हमारा बिहार से जुड़ाव न कम हुआ है न होगा.हम बाहर कब गए थे जो वापस हुए हैं.नीतीश कैबिनेट में शामिल होने के सवाल पर कहा कि हम सब लोग नीतीश जी के साथ मिलकर के ही तो काम कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व ने हमें सुशील मोदी के इस्तीफे से खाली हुई सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है. वहीं मुकेश सहनी ने शॉट टर्म वाली सीट मिलने पर कहा कि कोई नाराजगी नहीं है.वहीं,नीतीश कुमार ने दोनों उम्मीदवारों को बधाई दी है.शाहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर कहा कि यह तो आगे की बात है.बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि सब आप लोग जान ही रहे हैं.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आयुक्त कार्यलाय पहुंचे और शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी,पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बीजेपी-जेडीयू के कई नेता नामांकन कार्यक्रम में मौजूद रहे. हालांकि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मौजूद नहीं होंगे.नामांकन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर खुद उन्होंने ही जानकारी दी है और इसके पीछे की वजह भी बता दिया है.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :