बिहार में तेज हो गई मंत्री बनने की कवायद

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

बिहार में तेज हो गई मंत्री बनने की कवायद

आलोक कुमार

पटना.बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होना है. एक एमएलसी  मंत्री बनने के लिए नेता प्रतिपक्ष का सहारा ले  रहा है.हरेक दिन नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साध रहे हैं.इस पर पारूल कहते हैं कि खबर में अगर आना है तो तेजस्वी का नाम तो लेना ही होगा.

नीतीश कुमार सरकार में मंत्री रह चुके हैं जदयू नेता  नीरज कुमार.अभी बिहार विधान पार्षद हैं.नीरज कुमार की जीत के बाद उनके कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर फैल गयी थी.अब मंत्री का ताज पहनना चाहते हैं.मंत्रिमंडल विस्तार में पुन:शामिल होने को लेकर बेताब हैं.चर्चा में रहने के लिए नीरज कुमार ट्वीटर मैन बन गये हैं.इस बार ट्वीट किये कि 4 दिन नहीं अब 19 फरवरी से 24 मार्च तक का सत्र होगा.  

@yadavtejashwi तैयार रखिएगा आदतन तख्ती  सत्र की गरिमा खातिर कुछ पढ़ लीजिएगा.समझ में न आए तो बेऊर और तिहाड़ से पूछ लीजिएगा.इस पर प्रवीण सार्थक ने कहा कि यानी 4 दिन ही सत्र चलने वाला था @yadavtejashwi के इस बात पर तो आप मुहर लगा ही दिए.पवन कुमार ने कहा कि क्यों नही बेउर में आपके अब्बा जो कैद है? 

इस पर एके त्रिपाठी ने कहा कि यह आदमी कितना घटिया है कितनी घटिया इसकी सोच और भाषा है .कभी भी मर्यादित भाषा इसके मुह से नही निकलती है.भगवान इसका भला करें.वहीं कुमार ने कहा कि अनुकंपा वाले थके हुए नीतीश जी को कह दीजिएगा बीपी का दवा लेकर आएंगे सदन में, बेचारा को कभी बीजेपी जलील करती है कभी आरजेडी.अभी कहां, अभी तो बीजेपी और रुलाएगी इसको. 


खैर, बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही होने वाला है.फिलवक्त यहां पर मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं. बीजेपी के 7,जदयू के 5,1हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से और 1 विकासशील इंसान पार्टी मंत्री हैं.मुख्यमंत्री  अपने मंत्रिमंडल का विस्तार 1 से 2 दिनों में करने वाले हैं. विधानसभा में कुल सदस्यों के 15 फीसदी सदस्य मंत्री बने सकते हैं. बिहार में कुल 243 विधानसभा सदस्य हैं, जिसके आधार पर 36 मंत्री बने सकते हैं. नीतीश की पिछली सरकार में कुल 31 मंत्री थे, जिनमें मुख्यमंत्री को मिलाकर जेडीयू कोटे से 17 मंत्री थे जबकि बीजेपी कोटे से 13 मंत्री बने थे. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच मंत्री पद बंटवारे को लेकर मामला सुलझ चुका है. बिहार सरकार के कुल 44 विभाग हैं. 


वर्तमान में बिहार सरकार में नीतीश कुमार को लेकर 14 मंत्री हैं जिसमें से 7 बीजेपी से हैं, 5 जनता दल यूनाइटेड से, 1 हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से और 1 विकासशील इंसान पार्टी से. खाली मंत्री पद की संख्या बिहार सरकार में इस वक्त 22 है. नीतीश कुमार की लगातार यह मांग रही थी कि खाली मंत्री पद का बंटवारा 50:50 के फार्मूले पर हो और ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार बीजेपी पर दबाव बनाने में सफल रहे हैं.


सूत्रों से जानकारी के मुताबिक खाली पड़े मंत्री पद का बंटवारा बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच 50:50 के फार्मूले पर हो गया है. माना जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार जब होगा तो उसमें 11 मंत्री बीजेपी कोटे से होंगे और बाकी 11 जनता दल यूनाइटेड कोटे से. 


अगर इसी आधार पर बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के बीच मंत्री पद का बंटवारा होता है तो बिहार सरकार में बीजेपी कोटे से कुल 18 मंत्री, जनता दल यूनाइटेड कोटे से 16 मंत्री, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से एक और विकासशील इंसान पार्टी से एक मंत्री होगा. 

पटना लोकसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी विधानसभा सीट दीघा है. फिलहाल दीघा विधानसभा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया हैं.गौरतलब है कि 2008 के परिसीमन के बाद दीघा विधानसभा क्षेत्र के तौर पर सामने आया. अब तक यहां पर दो ही बार चुनाव हुए हैं. पहली बार जदयू ने यहां पर बाजी मारी तो दूसरी बार मतदाताओं ने बीजेपी का पाला चुना था.लगातार दो बार से दीघा विधानसभा के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं विधायक डॉ. संजीव चौरसिया.इस बार मंत्री बनना तय हैं.


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :