भाजपा ने झूठ की राजनीति से सत्ता हासिल की-अखिलेश

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भाजपा ने झूठ की राजनीति से सत्ता हासिल की-अखिलेश

लखनऊ . समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज  कहा है कि भाजपा ने झूठ और नफरत की राजनीति करके सत्ता हासिल की है. अमेरिका के नागरिकों ने राष्ट्रपति चुनाव में झूठ तथा नफरत की राजनीति को नकारा है. भारत में भी इसी तरह राजनीति को नकारे जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा रंग बदलने वाली भाजपा से देश के किसान और नौजवान समेत सभी दुःखी है.

     श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में यह राज्य अपराध, भ्रष्टाचार, साम्प्रदायिकता, बेरोजगारी, खराब शिक्षा, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के मामले में शीर्ष पर पहुंच गया है. खुद सरकारी आंकड़े बताते है कि नाबालिग बच्चियों से बलात्कार, हत्या और फर्जी एनकाउण्टर में यूपी सबसे आगे निकल गया है. भाजपा के इशारे पर प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं. विकास का विनाश करने में भी भाजपा नम्बर एक पर पहुंच गई है. किसानों के फसल की लूट हो रही है पर भाजपा को कोई चिंता नहीं है.

 अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को अधिकारी जो बता देते है उसे ही वे सत्य मान लेते हैं. उनका यह कथन सही नहीं है कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में चीनी मिले बेची गईं, जबकि सच्चाई यह है कि उस अवधि में यूपी में एक भी चीनी मिल नहीं बेची गई. कई बंद चीनी मिलों को भी चलाया गया था. प्रदेश में भाजपा राज में गन्ना किसानों को बकाया भुगतान तक नहीं मिल पाया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानून पर फिलहाल सरकार पीछे हटी है पर वह किसानों को धोखा देना है. नए कृषि कानूनों से खेती को कारपोरेट जगत के हाथों गिरवी रखने की साजिश है. केन्द्र सरकार को चाहिए कि वह किसान विरोधी तीनों, बिल वापस ले और किसानों की सभी मांगे मान ले. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने लाकडाउन में मजदूरों को भी सड़क पर छोड़ दिया था. कई लोगों की घर पहुंचने से पहले मौत हो गई. समाजवादी पार्टी ने मृतक आश्रितों को एक-एक लाख रूपए की मदद की.

     श्री यादव ने कहा कि भाजपा ने समाज को धर्म-जाति का ज़हर एक रणनीति के तहत बांटा है. हमे आगे आनेवाली चुनौती का सामना करना है. भाजपा राज में सबसे ज्यादा झूठे मुकदमें समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगे हैं. कोविडकाल में सरकार हर स्तर पर नाकाम रही है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेंट समिट में 5 लाख करोड़ रूपये के एमओयू किए गए, डिफेंस एक्सपो भी हुआ पर हासिल क्या हुआ कौन सा नया उद्योग लगा है? किसको रोजगार मिला? इसका जवाब भाजपा सरकार क्यों नहीं देती?

     श्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में विकास ठप्प है. अजीब बात है कि मुख्यमंत्री जी अपने उद्घाटन का भी उद्घाटन करने लगे है. समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की शुरूआत की थी भाजपा उसे अभी तक पूरा नहीं कर पाई है जबकि समाजवादी सरकार में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तय समय से पहले बना और उस पर सुखोई-मिराज वायुयान भी उतरे. आज आनलाइन पढ़ाई में समाजवादी पार्टी की सरकार में बांटे लैपटाप ही काम आ रहे हैं. उन्होंने कहा हमें संकल्प लेना है कि विभाजनकारी ताकते फिर कामयाब न हो और सन्2022 में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जायेंगे.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :