भगवती जागरण समारोहों के सुपरस्टार थे नरेंद्र चंचल

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

भगवती जागरण समारोहों के सुपरस्टार थे नरेंद्र चंचल

नरेंद्र चंचल को आशा और अवतार फिल्म में वैष्णो देवी के लिए गाए भक्ति गीतों,  जगरातों और माता की भेंटों ने समूचे उत्तर भारत में भगवती जागरण समारोहों का सुपरस्टार बना दिया था . लेकिन उस लोकप्रियता से भी पहले अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी की फिल्म बेनाम के लिए गाया उनका गाना "मैं बेनाम हो गया" उनकी बुलंद आवाज़ , खुले गले और ऊंचे सुर की अमिट छाप छोड़ चुका था. बेनाम फिल्म तो नहीं चली लेकिन वो गाना ऐसा हिट हुआ कि आज भी संगीत प्रतियोगताओं में युवा प्रतियोगी सुरों पर अपनी महारत साबित करने के लिए उसे गाते हैं. बॉबी फिल्म में राजकपूर ने उनसे शानदार गाना 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो' गवाया तो मनोज कुमार ने रोटी, कपड़ा और मकान में महंगाई पर गाने में उनकी आवाज़ का बेहतरीन इस्तेमाल किया. नरेंद्र चंचल भगवती जागरण की गायकी के ज़रिये लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे थे‌ . उनका दिखाया  रास्ता पकड़ कर सोनू निगम से लेकर नेहा कक्कड़ तक फिल्मी गायकी में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.  चंचल अपनी शैली के महारथी थे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भजन सम्राट नरेन्द्र चंचल के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के लिए प्रार्थना की है.

    भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (80वर्ष) पिछले लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले तीन दिनों से उनका इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा था। आज 22 जनवरी 2021 को दोपहर करीब 12.15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्होंने कई प्रसिद्ध भजनों के साथ हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :