लालू यादव की तबीयत अब स्थिर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

लालू यादव की तबीयत अब स्थिर

आलोक कुमार 

पटना.राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक लालू प्रसाद यादव हैं.उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इस समय लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.उनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी.रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं जहां लालू यादव की तबीयत स्थिर है और परिवार के सदस्य रांची पहुंच गए हैं.

झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता  ने जानकारी दी है कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है और उनके फेंफड़ों में दिक्कत महसूस की जा रही है.जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है.

रिम्स निदेशक ने कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के लंग्स में इन्फेक्शन है, हालांकि अभी वह ठीक हैं और चल व बात भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव को निमोनिया की दवाई दी गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस की जांच के लिए उनका एंटीजन टेस्ट किया गया था, जो नेगेटिव आया है. 

लालू प्रसाद यादव के गिरते स्वास्थ्य को लेकर उनका पूरा परिवार चिंतित है. हालांकि, लालू प्रसाद यादव के फेफड़े में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद रिम्स के हेल्थ मैप डाइग्नोसिस सेंटर में उनका RTCT जांच कराया गया था और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके समर्थकों में थोड़ी खुशी हुई थी.

उन्होंने कहा कि वे पहले से ही 15 बीमारियों से जूझ रहे हैं. रिम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, तनाव, थैलीसीमिया, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, कमजोर इम्युनिटी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR 2014 (दिल से सम्बंधित ) जैसी समस्याओं से ग्रसित हैं.


विरोधियों द्वारा तंज कसा जाता था कि वास्तव लालू यादव बीमार हैं? गौरतलब है कि लालू यादव पिछले एक साल से रिम्स निदेशक के बंगले में रहे थे.वह वहां रहकर अपना इलाज करा रहे थे. वह रिम्स में बहुत लंबे समय से अपना इलाज करा रहे हैं.लालू यादव ने पर कई बार सवाल भी खड़े किए गए है कि उनकी तबीयत सच में खराब हुई है या नहीं.लालू यादव की फिलहाल तबीयत को लेकर डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की है.उनका कहना है कि उनका इलाज कोविड की जांच सामने आने के बाद ही किया जा सकता है.

सीबीआई की अदालत ने चारा घोटले के मामले में लालू यादव को जेल में बंद किया हुआ है.  लालू काफी लंबे समय से झारखण्ड की जेल में बंद है और स्वास्थ्य खराब होने के बाद रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं.


लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व सीएम सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi), छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) समेत कई परिजन और समर्थक पटना से रांची पहुंच गए हैं. बेटी मीसा भारती के बाद अब पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव दोनों लालू यादव से मिलने चार्टर प्लेन से रांची गये.



बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव दिसंबर में रांची स्थित रिम्स के प्राइवेट वार्ड में भर्ती अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. चुनाव के बाद तेजस्वी ने पहली बार अपने पिता से मुलाकात की.


बता दें कि पिछले शनिवार का लालू की छोटी बेटी चंदा उनसे मुलाक़ात करने गई थीं. पिता की हालत देखकर वह फूट-फूटकर रोई थीं. बेटी को रोता देखकर लालू भी भावुक हो गए थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी लालू के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में सजायफ्ता हैं और 23 दिसंबर 2017 को जेल भेजा गया था. लालू का सजा काटते हुए तीन साल पूरे हो गए हैं, लेकिन पिछले ढाई साल से वह बीमारी के कारण रांची रिम्स में भर्ती हैं और इलाज करा रहे हैं.झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में सबसे ज्यादा दिनों तक इलाज कराने वाले मरीजों में से .। वे यहां ढाई साल से भर्ती हैं.रिम्स आने से पहले वे एम्स में भर्ती थे.29 अगस्त 2018 को लालू को रिम्स की कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया था. कार्डियोलॉजी विभाग में कुत्तों की आवाज से परेशान होने के बाद 5 सितंबर को उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया था.5 अगस्त 2020 को राजद सुप्रीमो को कोविड संक्रमण के डर से रिम्स के केली बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था.हालांकि, यहां से उन्हें पिछले साल 26 नवंबर को पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया. जेल अधीक्षक ने यह कार्रवाई झारखंड हाईकोर्ट में लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले की थी.

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :