टिहरी का वह नया डाक बंगला

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

टिहरी का वह नया डाक बंगला

अंबरीश कुमार 

सेना के एक विभाग डीआरडीओ के न्योते पर मै हर्षिल पहुंचा था . उत्तर काशी से करीब अस्सी किलोमीटर दूर हर्षिल पहुंचने में काफी समय लग गया क्योकि बीच बीच में सड़क पर बर्फ थी और फिसलन से बचने के लिए बहुत धीमी रफ़्तार से चलना पड़ रहा था . इससे पहले ऋषिकेश से जो टैक्सी लेने आई थी वह मारुती वैन थी और ड्राइवर उसे ट्रक की तरह चला रहा था . कई बार मना किया फिर भी नहीं माना . पहला पड़ाव नई टिहरी के शिखर पर बने टीएचडीसी के गेस्ट हाउस में था .जब पहली बार इसके सबसे ऊपर के कमरे में रुका तो बताया गया यह कमरा बहुत दिन बाद ठीक किया गया है .

इसमें ठहरने वाले पहले अतिथि प्रधानमंत्री चंद्रशेखर थे उसके बाद हम लोग आए हैं .यह बहुत ऊंचाई पर है और यहाँ से हिमालय की बड़ी श्रृंखला दिखती है बशर्ते आसमान साफ़ हो. ठंड काफी थी इसलिए बाहर के बगीचे से भीतर आकर आग के सामने बैठ गए और फिर वहां के स्टाफ से बात जो शुरू हुई तो काफी देर तक चली . इस बीच खाना लग चुका था और खाने के बाद कड़ाके की ठंड में बाहर निकले तो बरसात ने रास्ता रोक लिया. चीड और देवदार के दरखत से घिरे बरामदे में लगी कुर्सी पर बैठ शहर की रौशनी देखने लगे जो धुंध में अपनी चमक खोती जा रही थी . पर ज्यादा देर बैठने की स्थिति नहीं थी क्योकि ठंड से कांपने लगे थे .

वापस लौटे और फिर थकावट के चलते ऊपर के एक सूट में सोने चले गए . सुबह उठे तो धूप की कुछ किरणे एक कोने से कमरे में आ रही थी तो सामने जाकर मोटा पर्दा हटाया तो सामने हिमालय की चमकती और बर्फ से ढकी चोटिया थी . अद्भुत नजारा था . ढंग से देखने के लिए नीचे लान में आ गए और चाय भी वहीँ देने को कह दिया . फिर सामने के हिमालय को भरपूर देखा और देर तक . बगीचे में धूप में बैठे थे पर हवा की ठंड भीतर तक समां जा रही थी .जारी फोटो साभार 


  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :