चौड़ी सड़क के बाद क्या ट्रेन की जरुरत है पहाड़ को

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

चौड़ी सड़क के बाद क्या ट्रेन की जरुरत है पहाड़ को

विद्या भूषण रावत  
दिसंबर में रुद्रप्रयाग, ऊखीमठ, अगटस्टीमुनि की यात्रा के दौरान और देवप्रयाग, ऋषिकेश मार्ग से लौट आए, दृश्य कम से कम कहने में दर्दनाक था. पहाड़ों को ग्रिल और ड्रिल किया जा रहा था. यह तबाही थी. हर कोई सुरक्षित सड़क चाहता है लेकिन हमें क्षेत्र के पर्यावरण मुद्दों का भी सम्मान करना होगा. हर 5-10 किलोमीटर पर हमने गंगा में बक को डंप करते देखा. इतने नासमझ विकास को कोई औचित्य नहीं देगा. सड़कें चौड़ी हो रही थी तो ट्रेन प्रोजेक्ट की क्या जरूरत थी? 

रुद्र प्रयाग से अगत्स्यमुनि-ऊखीमठ तक जो मूल रूप से मंदाकिनी नदी की घाटी है, यह पूर्णतया आपदा थी. खूबसूरत नदी की हत्या हो रही थी. मुझे याद है इस नासमझ और असंवेदनशील विकास के खिलाफ लड़ने वालों में से कई को खलनायक बनाया गया था. 2013 आपदा के बावजूद कोई सबक नहीं सीखा गया क्योंकि होटल और रेस्तरां, राफ्टिंग आदि की मशरूमिंग बढ़ी जबकि सबसे बड़ा खतरा कई बांधों से आया था. 

रेनी गांव से क्या संदेश है. यह एक ऐतिहासिक गांव है जहां गौरा देवी ने चिपको आंदोलन की स्थापना की थी. उन्होंने 1974 में क्षुद्र ठेकेदारों के हाथों में जाने से यहां जंगल को बचाने के लिए लड़ाई लड़ी. गौरा देवी 1991 में अलग-थलग महिला के रूप में मर गई लेकिन लोगों को अब पता चल रहा है कि वह कितनी सच्ची थी. 2019 में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट के खिलाफ रेनी के ग्रामीणों ने याचिका दायर की लेकिन उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दी. कितनी बेरहमी से इन बिजली परियोजनाओं के बारे में रिपोर्ट आ रही है, ठेकेदार पहाड़ ड्रिल कर नदी को मार रहे हैं. 

ऋषिकेश से देव प्रयाग का उच्च मार्ग देखा तो गहरा दुख हुआ. गंगा यहाँ के विभिन्न स्थानों पर आश्चर्यजनक लग रही है. घुमाव आपको कहीं नहीं मिलेंगे लेकिन जब आप पहाड़ों को मारते हैं और सुंदर नदी में गंदगी को डुबोते हैं, तो आप केवल पहाड़ों या नदी को नहीं बल्कि एक पूरी सभ्यता को नष्ट कर रहे हैं. मैं यकीन से कहता हूँ, कि इन खूबसूरत नदी पहाड़ों के बिना उत्तराखंड का मतलब कुछ भी नहीं है. इन पहाड़ों ने हमें मोहित किया और पहाड़ी कहलाने पर गर्व महसूस किया. 

मुझे नहीं लगता कि हमारे शासक कभी सबक सीखेंगे क्योंकि नदी, पहाड़, देवता और देवी, सब कुछ पैसे की मशीन बन गया है. मैंने कई बार कहा है कि ये खूबसूरत नदियां जिन इलाकों में बहती हैं, वहां कितना आकर्षक है. वे युवा, हर्षित और ऊर्जावान दिखते हैं. हम अपने मुनाफे के लिए उन्हें क्यों मार रहे हैं? सरकार को इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का समय आ गया है. उत्तराखंड के पहाड़ों और नदियों की रक्षा करें क्योंकि वे हमारी सबसे बड़ी पहचान और संपत्ति हैं. वे हमारी सभ्यता हैं. 'विकास' के नाम पर नासमझ 'निर्माण' बंद करो. मुझे यकीन है, लोगों को एहसास होगा कि वे 'इसके' बिना बेहतर हैं. 

हम राज्य सरकार की प्रभावी कार्रवाई और आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा किए गए बचाव ऑपरेशन के दौर में हैं. वे हमारी प्रशंसा के हकदार हैं लेकिन सत्ताधारियों के लिए, मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया दिल्ली या देहरादून से एक 'विकासवादी' मॉड्यूल न लगाएं. इसे तुरंत बंद करो और उत्तराखंड को विकास के नाम पर इस कच्चे और अश्लील हमले से बचाओ.


 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :