अफसरशाही पर नकेल कसने पर जोर

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

अफसरशाही पर नकेल कसने पर जोर

आलोक कुमार 

पटना. जब नवनियुक्त खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम को थक हार कर कार्यालय के चतुर्थ वर्ग के चपरासी सतीश यादव से फूलों का गुलदस्ता स्वीकार कर अपनी और उसकी प्रतिष्‍ठा बढ़ाई.इस तरह मंत्री जी ने अपना पदभार ग्रहण किया.  
मालूम हो कि मंगलवार को मंगलमय माहौल में 17 मंत्रियों ने बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय से शपथ ली थी.इसमें जनक राम भी हैं. जो पूर्व सांसद हैं.इस समय किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नवनियुक्त मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण किये.नवनियुक्त मंत्री जनक राम को खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी मिली.इसके बाद मंत्री जी ने विभाग को खबर भिजिवां दिये कि बुधवार को विभाग में जाकर पदभार ग्रहण करेंगे. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त मंत्री जनक राम मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आहुत  मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक में शपथ लेने के बाद  शामिल हुए थे.कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री जी अपने विभाग के दफ्तर चले गए. वहां विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर मौजूद थीं और नए मंत्री का स्वागत किया था. 

बुधवार को दलबल के साथ नवनियुक्त खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम अपने विभाग में गए.वहां मंत्री जी की आगवानी करने विभाग के बड़े अधिकारी नदारद थे.इस तरह से उनके द्वारा रवैया अपने से मंत्री जी दुर्व्‍यवहार समझकर नाराज हो गए.इस मसले पर मंत्री जनक राम ने कहा, “10 मिनट तक इंतजार करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि प्रशासन पूरी तरीके से हावी है और इस nexus को तोड़ने से पहले मैं अपना स्वागत अपने विभाग के एक चपरासी से करवाना चाहता हूं जो मेरा भाई है.”अंत में कार्यालय के चतुर्थ वर्ग के चपरासी को कॉल किये. चपरासी का नाम है सतीश यादव.उनके हाथों से फूलों का गुलदस्ता स्वीकार कर अपनी और उसकी प्रतिष्‍ठा बढ़ाई.इस तरह मंत्री जी ने अपना पदभार ग्रहण किया.  


बताते चले कि जब मंत्री जी अपने विभाग में निर्धारित समय पर पदभार ग्रहण करने पहुंचे, तो आला अधिकारी उनका स्वागत करने मौके पर मौजूद नहीं थे.उन्‍होंने विभाग के प्रधान सचिव से लेकर दूसरे अधिकारियों की प्रतीक्षा की.इस संदर्भ में बताया गया कि जब मंत्री जी पहुंचे तो विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर अपने केबिन में थी, लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग कर रही थी. इसलिए वो मंत्री जनक राम के स्वागत में नहीं पहुंची थीं. 

पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री जनक राम ने कहा कि वे इस अफसरशाही को खत्म करके रहेंगे.आज की घटना की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे. साथ ही महकमे में वर्षो से कायम माफ़ियागिरी को भी जड़ से ख़त्म करेंगे.इसके लिए खुद छापेमारी भी करेंगे.इधर मंत्रीजी से सम्मान पाकर खान एवं भूतत्व विभाग का चपरासी सतीश यादव बेहद खुश है.उसका कहना है कि आजतक किसी मंत्री ने मुझे ऐसा सम्मान नहीं दिया. 

प्रधान सचिव हरजोत कौर का गैरमौजूदगी से जनक राम की नाराजगी यहीं पर कम नहीं हुई. मंत्री जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रधान सचिव हरजोत कौर ने जो हरकत की है इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. 

मंत्री जनक राम गोपालगंज से सांसद रह चुके हैं. बसपा से भाजपा में शामिल हुए और 2014 का लोकसभा चुनाव रिकॉर्ड मतों से जीता था. वाणिज्य पर बनी संसद की स्थायी समिति के सदस्य थे.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सलाहकार समिति के सदस्य रह चुके हैं.भाजपा में दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं और पार्टी के स्टार प्रचारक भी रहे हैं. 
 

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :