ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी यानी मधुबाला

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी यानी मधुबाला

राजेंद्र कोठारी  
भारत की वीनस, ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी, और सौंदर्य साम्राज्ञी के नाम से विख्यात अभिनेत्री मधुबाला उर्फ़ मुमताज़ बेग़म ज़हां देहलवी हिंदी सिनेमा की वह पहली अभिनेत्री थी जो अपने जीवन-काल में ही मिथक बनी. सिनेमा के परदे पर इस कदर स्वप्निल सौन्दर्य, ऐसी दिलफ़रेब अदाएं, इतनी उन्मुक्त हंसी और वैसी रहस्यमयी मुस्कान हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने उनके पहले नहीं देखी थी. उनके बाद भी शायद नहीं देख पाए. फिल्म चाहे जैसी भी हो, परदे पर उनकी उपस्थिति का जादू ऐसा था कि उनकी औसत दरजे की फिल्म भी तिलिस्म की तरह दर्शकों को सिनेमा हाल तक खींच ले आती थी. आभामंडल ऐसा कि उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर और स्टूडियो के बाहर लोगों की अनियंत्रित भीड़ उमड़ आती थी. जिन सड़कों से वे गुजरती थीं, उनपर ट्राफिक जाम हो जाया करता था. उनके बाद हिंदी सिनेमा के दर्शकों में किसी अभिनेत्री का वैसा क्रेज फिर कभी देखने को नहीं मिला. फिल्मों के समीक्षक मधुबाला के अभिनय काल को हिंदी सिनेमा का स्वर्ण युग मानते हैं. उनकी मौत के पांच दशक बाद भी उनका जादू बरकरार है. 
14 फ़रवरी, 1933 को दिल्ली में एक पश्तून मुस्लिम परिवार मे जन्मी मधुबाला अपने माता-पिता की ग्यारह संतानों में पांचवीं सन्तान थी. पिता अयातुल्लाह खां आजीविका की तलाश में जब मुंबई आ बसे तो मुमताज़ का बालीवुड में प्रवेश संभव हुआ. बाल कलाकार के रूप में बेबी मुमताज़ के नाम से उनकी पहली फिल्म 1942 की 'बसन्त' थी. बाल अभिनेत्री के रूप में भी उनके सहज अभिनय से प्रभावित होकर उस दौर की शीर्षस्थ अभिनेत्री और फिल्मकार,देविका रानी ने उन्हें अभिनय की बारीकियां सिखाई और उन्हें मधुबाला नाम दिया. नायिका के रूप में पहली भूमिका निभाने का अवसर उन्हें 1947 में निर्माता-निर्देशक केदार शर्मा ने अपनी फ़िल्म 'नील कमल’ में दिया. इस फिल्म में राज कपूर उनके नायक थे. संयोग से यह राज कपूर की भी पहली फिल्म थी. इस फ़िल्म की सफलता के बाद उन्हे लोगों ने 'सौंदर्य साम्राज्ञी' और 'वीनस ऑफ़ इंडिया' का खिताब दिया. दो साल बाद बाम्बे टॉकीज़ की बहुचर्चित फिल्म 'महल' ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचाया जिसमें उनके नायक अशोक कुमार थे. उसके बाद जो हुआ, वह इतिहास है. 'महल' की ऐतिहासिक सफलता के बाद उस दौर के सभी स्थापित पुरूष कलाकारों - अशोक कुमार, दिलीप कुमार, देवानन्द, भारत भूषण, किशोर कुमार में उनके साथ काम करने की जैसे होड़ लग गई. दो दशक के फिल्मी सफर में मधुबाला की कुछ चर्चित फिल्में थीं - नील कमल, पारस, शराबी, हाफ टिकट, झुमरू, बरसात की रात, इन्सान जाग उठा, मुग़ल-ए-आज़म, कल हमारा है, हाबड़ा ब्रिज, चलती का नाम गाडी, फागुन, गेटवे ऑफ़ इंडिया, यहूदी की लड़की, राज हठ, शीरी फरहाद, मिस्टर एंड मिसेज 55, अमर, संगदिल, महल, दुलारी और ज्वाला. के आसिफ़ की फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' उनके अभिनय का उत्कर्ष था जिसमें उन्होंने सलीम की प्रेमिका अनारकली की भूमिका बेहद शालीनता और संवेदनशीलता से निभाई थी. 
मधुबाला के कैरियर में जिस एक बात से पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले अनभिज्ञ थे, वह थी उनकी घातक और जानलेवा बीमारी. बचपन से ही उनके दिल में छेद था जिसकी पीड़ा उम्र के साथ बढ़ती चली गई. उस वक्त इस बीमारी का कोई इलाज नहीं था. अपनी कमाऊ बेटी के जीवन का यह रहस्य उनके पिता ने फिल्म उद्योग से छुपाकर रखा. 'मुग़ल-ए-आज़म' के सेट पर जब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो गिनती के लोगों पर यह रहस्य खुला कि उन्हें दिल की कोई बीमारी है. इस जानलेवा बीमारी और उसकी असह्य पीड़ा के बावजूद बरसों तक उन्हें सिनेमा की अति व्यस्त रूटीन से फुरसत नहीं मिली. एक वाक्य में समेटा जाय तो उनकी पूरी सिनेमाई जिंदगी हंसने की नाकाम कोशिश करती हुई एक उदास कविता की तरह थी. मधुबाला को याद करते हुए उनकी बहन मधुर भूषण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मधुबाला का दिल इतना कच्चा था कि बात-बात पर भर आता था. जब वे रोती थीं तो उनके आंसू थमने का नाम नहीं लेते थे. जब वे हंसती थीं तो हालात ऐसे हो जाते थे कि उनके ठहाके न रुक पाने की वजह से शूटिंग तक कैंसल करनी पड़ जाती थी. मधुबाला के जीवन में यह अथाह दर्द और उनमें व्यक्तित्व में यह दोहरापन उनकी लाईलाज बीमारी के अलावा उनकी तीन-तीन असफल प्रेम कहानियों से आया था. 
मधुबाला का जन्म प्रेम का उत्सव माने जाने वाले वैलेंटाइन डे को हुआ था, लेकिन एक अदद सच्चे प्यार के लिए वे तमाम उम्र तरसती रहीं. उन्हें प्यार मिला तो सही, लेकिन आधा-अधूरा जिनके टूटने का दर्द उन्हें जीवन भर महसूस करना था. मधुबाला का पहला प्यार थे उस दौर के एक्शन फिल्मों के अभिनेता प्रेमनाथ. दुर्भाग्य से यह रिश्ता एक साल से भी कम चल सका था. उनकी प्रेम कहानी के बीच मजहब का फासला था जो किसी तरह पाटा नहीं जा सका. मधुबाला मुस्लिम पठान थीं जिनसे शादी के लिए उनके पिता ने प्रेमनाथ के आगे इस्लाम कबूल करने की शर्त रखी. प्रेमनाथ ने धर्म परिवर्तन से इनकार कर दिया. मधुबाला ने भी इस मुद्दे पर झुकना कबूल नहीं किया. नतीज़तन यह रिश्ता असमय ही टूट गया. 
प्रेमनाथ के बाद मधुबाला की जिन्दगी में आए ट्रेजेडी किंग कहे जाने वाले उस दौर के महानायक दिलीप कुमार. इस प्रेमकहानी की शुरुआत 1957 में फिल्म ‘तराना’ से हुई जिसके सेट पर दिलीप कुमार और मधुबाला पहली नजर में ही एक दूसरे को दिल दे बैठे. इस मोहब्बत का इजहार मधुबाला ने खुद किया था. उन्होंने गुलाब के फूल के साथ एक चिट्ठी दिलीप कुमार को भेजी जिसमें लिखा था - 'अगर आप मुझसे मोहब्बत करते हैं तो गुलाब का यह फूल कबूल करें.' दिलीप कुमार ने मुस्कुराते हुए फूल कबूल कर लिया था. उसके बाद दोनों मोहब्बत में इस कदर डूबे कि दोनों को एक दूसरे को देखे बिना पल भर भी चैन नहीं था. मधुबाला जहां भी शूटिंग करतीं, दिलीप कुमार उस सेट पर पहुंच जाते. उनका यह जज़्बाती रिश्ता सालों तक चला. इस रिश्ते में धर्म का कोई बंधन नहीं था, इसलिए लोग यह मानकर चल रहे थे कि दोनों किसी भी समय विवाह के रिश्ते में बंध जा सकते हैं. उनकी इस बहुचर्चित प्रेम कहानी में खलनायक एक बार फिर मधुबाला के पिता अताउल्लाह खां ही बने. अताउल्लाह फिल्मों की शूटिंग के दौरान साए की तरह मधुबाला के साथ सेट पर मौजूद रहते थे. नजर उनकी बेहद कड़ी थी. दिलीप कुमार और मधुबाला की नजदीकियों को भांपने के बाद सेट पर उनकी टोका-टोकी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई. दोनों के बीच रोमांटिक दृश्यों की शूटिंग के दौरान वे निर्देशकों के काम में भी दखलंदाज़ी करने लगे. फिल्मों में अताउल्लाह के अनावश्यक हस्तक्षेप से फिल्मों के निर्देशक ही नहीं, खुद दिलीप कुमार भी अक्सर खींझ जाया करते थे. तंग आकर दिलीप कुमार ने मधुबाला के सामने शादी का प्रस्ताव तो रखा, लेकिन उसकी शर्त यह थी कि शादी के बाद वे अपने पिता से रिश्ते तोड़ लेगी. मधुबाला के लिए यह शर्त मानना आसान नहीं था. इसके बाद उन दोनों के बीच आए दिन झगड़े होने लगे. इस गहरे, खूबसूरत रिश्ते के टूटने का निर्णायक कारण बना निर्देशक बी.आर चोपड़ा की फिल्म 'नया दौर'. चोपड़ा इस फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग मुंबई के बाहर करना चाहते थे, लेकिन अताउल्लाह अपनी बेटी को दिलीप कुमार के साथ किसी कीमत पर बाहर भेजने को तैयार नहीं हुए. अताउल्लाह और बी.आर.चोपड़ा के बीच के इस टकराव में दिलीप कुमार ने.चोपड़ा का पक्ष लिया. मामला अदालत तक पहुंच गया. दो पठानों के अहम की इस लड़ाई में अंततः मधुबाला और दिलीप कुमार की मोहब्बत बलि चढ़ गई. 
गायक अभिनेता किशोर कुमार मधुबाला के जीवन में तीसरे मर्द थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. 'चलती का नाम गाडी' के दौरान उसके एक गीत 'एक लड़की भींगी भागी सी' की शूटिंग के समय मधुबाला के दिल में उनके लिए जगह बनी. किशोर तलाकशुदा थे और मधुबाला दिलीप कुमार से अलगाव के बाद टूटी हुई. तमाम उदासियों के बीच भी मधुबाला को हंसना पसंद था और किशोर थे हंसाने के फन में माहिर. अताउल्लाह खां की शर्त के मुताबिक़ किशोर कुमार ने अपने परिवार की इच्छा के विपरीत धर्म परिवर्तन कर मधुबाला से शादी कर ली. मधुबाला के कुछ करीबी लोगों का मानना था कि इस शादी के पीछे मधुबाला की किशोर कुमार के लिए मुहब्बत कम, दिलीप कुमार को चिढ़ाने की नीयत ज्यादा थी. मधुबाला की असाध्य बीमारी का पता किशोर कुमार को शादी के पहले ही चल गया था. शादी के तुरंत बाद वे मधुबाला को लेकर लंदन चले गए. लंदन में डॉक्टरों ने बताया कि उनके दिल में छेद है जिसका इलाज संभव नहीं. यह भी कि उनकी जिन्दगी के ज्यादा से ज्यादा दो साल और शेष हैं. इस रहस्योद्घाटन के बाद मधुबाला ने बिस्तर पकड़ ली. अपनी पेशेगत व्यस्तता की वजह से किशोर कुमार मधुबाला का बहुत दिनों तक ख्याल नहीं रख सके और उन्हें उनके मायके पहुंचा दिया. हांलाकि किशोर दा ने पत्नी की मौत तक उनकी दवाओं का खर्च उठाया और कभी-कभार उनसे मिलने भी चले जाया करते थे, लेकिन मधुबाला के आखिरी दिनों की जानलेवा तन्हाइयों का इलाज़ उनके पास भी नहीं था. जिन्दगी के आखिरी कुछ साल मधुबाला ने बिस्तर पर ही बिताए. 23 फ़रवरी,1969 को बीमारी की हालत में ही उनका निधन हो गया. उनकी मृत्यु के दो साल बाद उनकी आखिरी फफिल्म 'जलवा' प्रदर्शित हुई थी. 
अपने बेपनाह सौंदर्य, ग्लैमर, शोहरत और तीन-तीन प्रेम-संबंधों के बावजूद बेहद तनहा और उदास मधुबाला का व्यक्तित्व उस एक रहस्यमय परछाई की तरह था जो वक़्त की खिड़की पर कुछ उदास धब्बे छोड़ हमारे बीच से असमय ही अनुपस्थित हो गया. प्रेम की शाश्वत प्यास की प्रतीक एक ऐसा रहस्यमय व्यक्तित्व जिसकी उन्मुक्त हंसी भी मिथक बनी और उस हंसी के पीछे छुपी उनकी बेपनाह उदासी भी. उनके जाने के पांच दशकों बाद भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर उनका जादुई असर क़ायम है. हिंदी सिनेमा पर उनका प्रभाव इतना गहरा रहा है कि उनकी चर्चा के बगैर हिंदी सिनेमा का इतिहास लिखा ही नहीं जा सकेगा. मधुबाला की याद आती है तो उनकी एक शुरूआती फिल्म ‘शीरी फरहाद’ का यह गीत भी याद आता है जिसे जीवन के अंतिम दिनों में वे अक्सर गुनगुनाया करती थीं : 
खुशियां थीं चार पल की 
आंसू हैं उम्र भर के 
तन्हाईयों में अक्सर 
रोते हैं याद करके 
वो वक़्त जो कि हमने एक साथ है गुज़ारा 
हाफ़िज़ खुदा तुम्हारा !

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :