कमरतोड़ साबित हो रहा है जीडीपी

गोवा की आजादी में लोहिया का योगदान पत्रकारों पर हमले के खिलाफ पटना में नागरिक प्रतिवाद सीएम के पीछे सीबीआई ठाकुर का कुआं'पर बवाल रूकने का नाम नहीं ले रहा भाजपा ने बिधूड़ी का कद और बढ़ाया आखिर मोदी है, तो मुमकिन है बिधूड़ी की सदस्य्ता रद्द करने की मांग रमेश बिधूडी तो मोहरा है आरएसएस ने महिला आरक्षण विधेयक का दबाव डाला और रविशंकर , हर्षवर्धन हंस रहे थे संजय गांधी अस्पताल के चार सौ कर्मचारी बेरोजगार महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने से कौन रोक रहा है? स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी आमने-सामने देवभूमि में समाजवादी शंखनाद भाजपाई तो उत्पात की तैयारी में हैं . दीपंकर भट्टाचार्य घोषी का उद्घोष , न रहे कोई मदहोश! भाजपा हटाओ-देश बचाओ अभियान की गई समीक्षा आचार्य विनोबा भावे को याद किया स्कीम वर्करों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न क्या सोच रहे हैं मोदी ?

कमरतोड़ साबित हो रहा है जीडीपी

आलोक कुमार  

पटना.बिहार प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि आजकल कमरतोड़ साबित हो रहा है जीडीपी (गैस,डीजल, पेट्रोल).इसकी (पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस) कीमतों में अप्रत्याशित ढंग से वृद्धि होने पर कांग्रेस ने गहरी चिन्ता व्यक्त की है.  आज कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 63.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है और दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 89 रुपए प्रति लीटर है. जबकि यूपीए के दूसरे कार्यकाल में 2009 से लेकर मई 2014 तक क्रूड की कीमत 70 से लेकर 110 डॉलर प्रति बैरल तक थी. लेकिन तब भी पेट्रोल की कीमत 55 से 80 रुपए के बीच ही रही, क्योंकि उस वक्त टैक्स का बोझ कम था. 
 
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष एच0के0 वर्मा ने कहा कि अप्रैल 2014 में यू0पी0ए0. सरकार के दौरान वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय क्रूड तेल की कीमत 106.95 डालर प्रति बैरल थी, उस समय देश में पेट्रोल प्रति लीटर 73 रूपये थी और डीजल 56.7 रूपये थी और 14.2 के0जी0 रसोई गैस की कीमत करीब 400 रूपये थी.वर्तमान समय में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये के लगभग हो गयी है तथा 14.2 के0जी0 वाले रसोई गैस की कीमत 870 रूपये के करीब हो गयी है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के प्रवक्ता एच के वर्मा ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वायदा किया था.आगे उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की मूल्यवृद्धि 2021 में 22 बार बढ़ोत्तरी हुई है तथा आज पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क एवं राज्य का बैट 150 प्रतिशत एवं डीजल पर 120 प्रतिशत हो गया है. 

श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री का बयान कि पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की मूल्यवृद्धि  अन्तर्राष्ट्रीय क्रूड की बढ़ी कीमतों के कारण है, भ्रामक एवं तथ्य से परे है.वास्तव में केन्द्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों के उत्पाद शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर मध्य वर्ग को मँहगाई का तोहफा दिया है. 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश की जनता को अच्छे दिन लाने का वायदा भूलकर बड़े पूंजीपतियों एवं कारपोरेट घरानों को लाभ पहुँचाने का काम कर रही है. एलपीजी सब्सिडी पर जारी बहस के बीच एक बार फिर कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत बढ़ा दी है. दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं.घरेलू रसोई गैस की नई कीमत रविवार रात 12 बजे से लागू हो चुकी है. 
एलपीजी के भाव में इजाफा होने के बाद अब दिल्‍ली के लोगों को 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के लिए 769 रुपये चुकाने होंगे. गाजियाबाद में 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब 767 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले दिल्ली में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के भाव को 694 रुपये से बढ़ाकर 719 रुपये किया गया था. इसके अलावा दिसंबर 2020 में भी दिल्‍ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. 

जनवरी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी. फरवरी की शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में वृद्धि नहीं की गई थी और यह अपनी पुरानी कीमत 694 रुपये में ही उपलब्ध थी. इसके बाद 4 फरवरी को एक बार फिर गैस सिलेंडर के रेट 20-25 रुपये बढ़ा दिए गए और दिल्ली में इसकी कीमत 719 रुपये हो गयी. अब एक बार फिर तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. 14 फरवरी रात 12 बजे के बाद से रसोई गैस बढ़ी हुई कीमत यानी 769 रुपये में उपलब्‍ध होगी. 

हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के भाव में बदलाव होते हैं. इस बार एक फरवरी को सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 190 रुपये की वृद्धि हुई थी. इस कटौती के बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए थे. इस वक्त घरेलू रसोई गैस के भाव में बदलाव नहीं किया गया था. इसके बाद दिल्‍ली में रविवार को गैस सिलेंडर के भाव 50 रुपये बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है. 
इसके बाद कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर के भाव 745.50 रुपये से बढ़कर 795.50 रुपये हो गए हैं. इसी तरह चेन्नई में अब रसोई गैस सिलेंडर 735.00 रुपये की जगह 785.00 रुपये में मिलेगा. 
                         

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :